microsoft का मालिक कौन है

Microsoft का मालिक कौन? | BILL GATES BIOGRAPHY IN HINDI

पोस्ट को share करें-

बिल गेट्स की जीवनी, निबंध, , बिल गेट्स का जीवन परिचय, bill gates कौन है, microsoft कंपनी किसने बनाई, microsoft कब बनी, microsoft क्या बनती है.

Microsoft के मालिक के बारे मे जानने से पहले आइए जानने है इस company के बारे मे कुछ ऐसी बाते जो शायद ही आपको मालूम हो। ऐसी काफ़ी सारी बाते होती है जो ये बड़ी कम्पनियाँ पर्दे के पीछे से करती रहती है पर आम लोगो को इनके बारे मे बहुत कम ही पता चल पाता है, तो आइए जानते है ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें।

Microsoft क्या है? (What is Microsoft in hindi)

Microsoft दुनिया की सबसे बड़ी और जानी मानी कंपनियों में से एक है। Microsoft computing के छेत्र मैं बहुत जाना माना नाम है। ये दुनिया की सबसे बड़ी software companies मैं से एक है। Microsoft company का सबसे बड़ा product या software एक operating system है जिसका नाम “Windows operating system” है, जो कि आज दुनिया भर में इस्तेमाल होता है। Microsoft के operating system ने personal computer के दुनिया मे क्रांति ला दी।

कंपनी का headquarter अमेरिका के  रेडमंड, वॉशिंगटन मे स्थित है। आज Microsoft कंपनी मैं काफी संख्या मैं लोग कम करते है, और इस company ने computing की दुनिया मे काफी बड़ा नाम बना लिया है।

microsoft tablet

Operating system के अलावा ये कंपनी काफी भिन्न तरह के services  प्रदान करती है और products बनाती है। Microsoft के कुछ ऐसे अन्य famous products या services है –

  • Office 365
  • Sql servers
  • Visual studio
  • Xbox games
  • Skype
  • Azure cloud platform
  • Mobile phones

Microsoft company की स्थापना 4 अप्रैल 1975 में की गई थी। इस कंपनी को “बिल गेट्स” (Bill Gates) ने “पॉल एलेन” (Paul Alen) के साथ मिलके स्थापित किया था। ये एक सार्वजनिक प्रकार की company है।

microsoft apps

Microsoft का CEO कौन है? (Who is the CEO of Microsoft in hindi)

अभी Microsoft के CEO “Satya Narayana Nadella” है, जो कि एक american-indian business executive है। इन्होंने 2014 से यह पद संभाला हुआ है।

Microsoft का मुख्य Headquarter कहा स्थित है? (Where is the headquarter of Microsoft in hindi)

Microsoft का मुख्य Headquarter अमेरिका के Washington राज्य के Redmond  नामक जगह में स्थित है|

Paul Allen कौन है? (Who is paul Allen in hindi)

Paul Allen का जन्म 21 january, 1953 में  america के seattle में हुआ था। वह एक American busines magnet और इन्वेस्टर थे। अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद उनका Washington state university में admission हुआ, लेकिन उनका graduation पूरा ना हो पाया और वो वहाँ से droupout हो गए। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त Bill Gates के साथ मिल कर 1975 में Microsoft Company की नीव रखी थी।

 वह company के co-founder थे। पर कुछ समय बाद वो साल 1983 में company के active operations से अलग हो गए और अपनी बहन “Jody Allen” के साथ मिलकर अपने कई बाकी के सामाजिक कार्यो में ज्यादा ध्यान देने लगे। आखिरकार साल 2000 मैं उन्होंने Microsoft company के board के अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

वो काफी ज्यादा सामाजिक कार्यो में लगे रहने वाले इंसान थे। कुछ सालों बाद उन्हें कैंसर हो गया, और फ़िर समय-समय पे उनका इलाज चलता रहा। आखिरकार साल 2018 में उनका निधन 65 साल के उम्र में america के seattle में हो गया।

उन्हें ज्यादा तर Microsoft के co-founder के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी वो कई सारे institutions और foundations के founder रह चुके हैं।

Bill Gates कौन है? (Who is Bill Gates in hindi)

Bill gates का पूरा नाम ” विलियम्स हेनरी गेट्स” है। उनका जन्म 28 october, 1955 में  america के वाशिंगटन state के seattle नामक जगह में हुआ था। उनके पिता का नाम “Bill Gates Sr.” और माता का नाम “Mary Maxwell Gates” है। अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका admission Harvard university मैं हुआ, लेकिन उनका मन कॉलेज मैं काम और computers की ओर ज्यादा होता था और वो उस समय से ही computers और उसकी coding में अपना पूरा समय देने लगे। इस कारण ही उनको college से dropout होता पड़ा और उनका graduation पूरा ना हो पाया।

Bill Gates ने कभी मेहनत करना नही छोड़ा और अपने इन्ही प्रयासों के बाद उन्होंने 1975 मैं अपनी company Microsoft का प्रारंभ किया और उसके बाद धीरे-धीरे अपनी कंपनी को सफलता की बुलंदियों तक लेकर गए।

कंपनी में Bill gates को एक strict boss या आक्रमक स्वभाव के लिए भी जाना जाता था खासकर board की मीटिंग के दौरान जब उन्हें लगता था कि कंपनी के किसी decision ने microsoft के future को खतरे में दाल दिया है।

साल 2000 में Bill Gates ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर “Bill and Melinda Gates foundation” की स्थापना की। इसका headquater America के Washington state के seattle नामक जगह में है। इस foundation का नाम पहले “William H. Gates Foundation” था।

इस foundation का मक़सद दुनिया मे अच्छी healthcare उपलब्ध कराना, खास कर उन जगहों मैं जहा लोग गरीबी के कारण अपना अच्छा इलाज़ नही करवा पाते है। साथ ही साथ गरीब  बच्चों में education को बढ़ावा देना और गरीबी से लड़ना है ताकि दुनिया से गरीबी(Poverty) को खत्म किया जा सके।

साल 2000 तक Bill Gates ने Microsoft company के CEO पद का भार संभाला। उन्होंने पद छोड़ने का कारण अपने सामाजिक कार्यो को बताया, ताकि वह अपना ज्यादा तर समय अपने foundation को दे सके औऱ समाज के लिए कुछ कर सके।

Bill gates का परिवार? (Family of Bill Gates in hindi)

Bill Gates की पत्नी का नाम “Melinda Gates” है, और उनकी शादी साल 1994 मैं हुई थी। उनके तीन बच्चे है, बेटे का नाम “Rory John Gates” और दो बेटियों का नाम “Phoebe Adele Gates” औऱ “Jennifer Katharine Gates” है।

bill gates

Bill gates कितना कमाते है? (Bill Gates net worth in hindi)

 Bill Gates का नाम दुनिया के जाने माने अमीर लोगो मे माना जाता है। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगो मे से एक है। अपने college के दिनों से ही उन्होंने सही बिज़नेस strategy से पैसा कमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही computer pragramming से अच्छे पैसे कमाने शुरु कर दिया था औऱ वह लगातार अपनी skills और computer programming में और बेहतर मुकाम हासिल करते गए। उनकी इन सब strategy और अपने मेहनत के बल पे वह सिर्फ़ 31 साल की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र वाले billionaire बन गए।

आज Bill Gates की net worth लगभग 130 billion डॉलर है। Bill Gates ने अपने पैसे काफी सारी आलीशान चीज़ों में भी खर्च की है, जिनमे से एक Medina, washington में बना उनका बँगला जो कि 63 million डॉलर की लागत से 7 साल में बनके तैयार हुआ। साथ ही साथ private plane और कई तरह की advance technlogy के ऊपर भी पैसा काफी खर्च किया गया है।

लेकिन अब Bill Gates का ज्यादा तर पैसा Charity के लिए जाता है, जो कि “Bill and melinda gates foundation” के रूप से जाता है, ताकि दुनिया के कई गरीब हिस्सों में सुविधाएँ सुनिश्चित रूप से पहुँचाई जा सके और गरीब बच्चों के education और दुनिया भर में अच्छी healthcare facility के लिए भी charity की जाती है। ये हर काम उनके foundation द्वारा दुनिया को एक बेहतरीन जगह बनाने के उद्देश्य से किया जाता है।

Bill Gates के social मीडिया accounts (Bill Gates social media accounts)

Bill Gates का twitter एकाउंट – Bill Gates(@BillGates)

Bill Gates का instagram एकाउंट – Bill Gates(@thisisbillgates)

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. माइक्रोसॉफ्ट कहाँ की कंपनी है?

A. माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की कंपनी है |

Q. माइक्रोसॉफ्ट क्या काम करता है?

A. यह कंपनी softwares से लेकर, games, operating systems, इत्यादि के निर्माण कार्य करती है |

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

Amazon का मालिक कौन है?


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

2 Comments

  1. I am really impressed with your writing skills as well as with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s rare to see a great blog like this one today..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *