socratic-app-kya-hai

Socratic App क्या है? | Socratic App कैसे इस्तेमाल करे?

पोस्ट को share करें-

Socratic app एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो की students के इस्तेमाल के लिए मोबाइल applications बनाती है। यह app artificial intelligence (A.I) का इस्तेमाल करके students के homework में काफी मदद करती है। किसी सवाल को इस app पर अपलोड करने पर यह उस सवाल से संबंधित चीज़े जैसे definations, videos और अलग-अलग प्रकार के question & answers student को दिखाती है, जिससे उन्हें अपने homework में help मिले।

इस कंपनी की शुरुआत साल 2013 में अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक web product के तौर पर हुई थी| इसके बाद साल 2016 में इस कंपनी ने अपना यह App launch किया, जो की कंपनी के नाम पर ही रखा गया था| साल 2018 में Socratic को Google द्वारा ख़रीद लिया गया। साथ ही Apple मोबाइल के लिए इस App के iOS version को पूरी तरह से redesign किया गया।

Socratic को किसने बनाया? (Who made Socratic?)

Socratic को साल 2013 में “Chris Pedregal” and “Shreyans Bhansali” द्वारा बनाया गया था।

Socratic App किन-किन subjects में मदद करता है?

यह application कई तरह के subjects में students की मदद कर सकता है। जैसे की – Science, Math, Humanities, Social Science, इत्यादि।

Math(Algebra, Calculus, Geometry, Pre-Algebra, Precalculus, Statistics, Trigonometry)  
Science(Anatomy and Physiology, Astronomy, Astrophysics, Biology, Chemistry, Earth Science, Environmental, Science, Organic Chemistry, Physics)
Social Science(Psychology)
Humanities(English Grammar, U.S. History, World History)

Socratic App कैसे काम करता है? (How socratic works)

Socratic App (A.I.) यानि की artificial intelligence तकनीक का इस्तेमाल करती है। यह तकनीक लाखों students द्वारा पूछे गए सवालों को अच्छे से analyse और classified करती है, ताकि App के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब सही और सटीक तरीके से students को उपलब्ध करवा सके। फिर यह App भविष्य के सवालों पर अनुमान लगाने और विशिष्ट शिक्षा सामग्री प्रदान करने के लिए भी इस data को सुरक्षित रख लेती है।

Socratic App कैसे डाउनलोड करे? (How to download socratic)

इस App को download और install करना काफी आसान है। इसे android play store या apple store दोनों से download किया जा सकता है ,तो आइए देखते है इस App को play store से install और शुरु करने का तरीका।

Step 1 :  सबसे पहले अपने android phone में play store खोले, और “Socratic by Google” search करे। इसके बाद “Install” button पर click करे।

socratic app on google play

Step 2 :  Download पूरा होने के बाद “Open” पर click करे। इसके बाद यह App sign in करने के लिए बोलेगी। तो “Sign in to continue” पर click करे, और अपना कोई भी email id select करके इसमें sign in कर ले।

2

Step 3 : इसके बाद यह App आपके फ़ोन के camera का access मांगेगी, ताकि आपको अपने सवाल अपलोड करने में कोई परेशानी ना हो। “Let’s go” पर click करके आप इसे access दे सकते है। 

3 1

Step 4 : इसके अलावा “Try an example” पर click करके आप इसे इस्तेमाल करने के कुछ examples भी देख सकते है। 

नीचे दिए गए लिंक पर click करके आप socratic app download कर सकते है –

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.socratic

Socratic App कैसे इस्तेमाल करे? (How to use socratic)

आइए देखते है इस App को हम किस तरह इस्तेमाल कर सकते है –

Step 1 : कैमरे की permission देने के बाद इसको किसी भी question के ऊपर ले जाकर, उसकी फोटो लेनी पड़ती है। इसके लिए नीचे दिए गए camera icon पर click करके फोटो ले सकते है।

4 1

Step 2 : फोटो लेने के बाद purple dots को ऊपर-नीचे करके अपने exact question को box में फिट कर ले। उसके बाद “Go” पर click करे।

5

Step 3 : “Go” पर click करने के बाद यह App आपको अपने सवाल से related सारे जवाब आपके सामने रख देगी, ताकि आपको उसे solve करने में मदद मिल सके।

6

Photo के अलावा भी आप voice command की मदद से भी अपने सवालों को आसानी से पूछ सकते है। और इन सब के अलावा भी आप अलग-अलग subjects और उनके topics से related अलग-अलग articles और videos भी बड़ी आसानी से देख सकते है, और अपने study में इनकी help ले सकते है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

4 Comments

  1. Wow, awesome blog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
    you make running a blog look easy. The whole look of your site is fantastic, as neatly as the content material!
    You can see similar here najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *