Multimedia क्या होता है? | What is Multimedia in hindi
Multimedia किसे कहा जाता है, multimedia defination in hindi, मल्टीमीडिया का इस्तेमाल, types of multimedia in hindi, what is multimedia in computer, what is multimedia computer
आज के समय में हमारे चारों तरफ अलग-अलग तरह की कई टेक्नोलॉजी काम कर रही है जिनके बारे में हम आम लोगो को ज्यादा तर जानकारी भी नही होती। इन टेक्नोलॉजी के बारे में हम जितना जानने का प्रयास करेंगे हमे उतनी ही दिलचस्प जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए आज हम इन्ही टेक्नोलॉजी में से एक के बारे में जानते है जिसे Multimedia कहाँ जाता है।
Table of Contents
Multimedia और इसका इस्तेमाल?
यह वह टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम data को text, तस्वीर ,animation, वीडियो, music इत्यादि इन रूपों में स्टोर करके रख सकते है और ये टेक्नोलॉजी हमे इन data को हमारे काम अनुसार जमा करने और बदलने की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
इस तकनीक की मदद से हम कई तरह के data जैसे की text, image, animation, video इत्यादि को एक साथ जोड़ सकते है और उसे अपने काम अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। ये हमे अपने data को लम्बे समय तक जमा रखने की सुविधा भी देती है ताकि हम इससे बाद में भी इस्तेमाल कर सके।
Multimedia टेक्नोलॉजी में CD-ROM को एक सस्ते, टिकाऊ और कही भी ले जाने लायक storage के रूप में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आज हम जो भी फ़िल्मे या कोई video देखते है या अपने computer या मोबाइल पर जो भी गाने सुनते है या कुछ पढ़ते है ये सब Multimedia के ही उद्धरण है।
Multimedia के प्रकार? (Types of multimedia in hindi)
Multimedia के कई सारे अलग-अलग प्रकार होते है जो की है – Text, ऑडियो, Video, तस्वीरे, Illustrations, Animation, संगीत इत्यादि। और हम इन सब को अपने जरुरत के हिसाब से अलग-अलग या फिर एक साथ बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
Multimedia इस्तेमाल करने के फायदे? (Advantages of multimedia in hindi)
- इसे शिक्षकों और छात्रों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि इसकी मदद से छात्रों को पढ़ाने में मदद ली जा सके और उन्हें किसी भी विषय के बारे में काफी सरलता और आसानी से समझाया जा सके।
- इससे दुनिया भर में ज्ञान को फ़ैलाने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि लोग इसकी मदद से शिक्षित हो सके और उन इलाक़ो में भी लोगो को ज्ञान मिले जहाँ इसकी काफी कमी है।
- ये टेक्नोलॉजी इतनी सरल और उपयोगी है की इससे किसी भी छेत्र में किसी भी विषय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Multimedia इस्तेमाल करने के नुकसान? (Disadvantages of multimedia in hindi)
- यह टेक्नोलॉजी काफी महंगी है क्युकि किसी Multimedia system को बनाने में काफी ज्यादा पैसे खर्च होते है। इसी कारण काफी लोग अच्छे multimedia सिस्टम नही बनवा पाते।
- Multimedia सिस्टम के content यानि की उसमे इस्तेमाल होने वाले video, music, animation इत्यादि को सेट करने और जमा करने में भी काफी पैसे खर्च होते है।
- एक Multimedia सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छी ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। इसी कारण वह लोग जो इन सिस्टम को इस्तेमाल करेंगे उन्हें अच्छी तरह ट्रेनिंग देने में भी काफी पैसे खर्च होते है।
Multimedia के components? (Components of multimedia in hindi)
Multimedia में कई तरह के components का इस्तेमाल होता है जो की कभी अलग-अलग तो कभी एक साथ इस्तेमाल होते है। उन्ही में से कुछ है –
Text
यह Multimedia में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले component में से एक है। Text के रूप में ही किसी भी जानकारी को सबसे ज्यादा रखा जाता है। हम किसी text को अलग-अलग प्रकार में रख सकते है।
किसी text में हम भिन्न तरह के fonts और style का इस्तेमाल कर सकते है ताकि उसे और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके।एक text को बड़ी आसानी से अलग-अलग रंग-रूप में ढाला जा सकता है और इसे अपने जरुरत के अनुसार कितनी भी बार बदला जा सकता है।
आज आप जो हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे है वह स्वयं ही text के रूप में आपके सामने प्रस्तुत किया गया है और ये खुद इसका सबसे बढ़िया उद्धरण है।
Graphics
Non-text यानि की वह चीज़ जो text के रूप में नही है जैसे की drawing, तस्वीरे इत्यादि इन्ही के डिजिटल रूप को Graphics कहाँ जाता है। Graphics को कई बार text के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। यही multimedia की एक काफी बड़ी खूबी है की हम कई तरह के components को एक साथ भी बिना किसी तकलीफ़ के इस्तेमाल कर सकते है।
Audio
ये Multimedia में इस्तेमाल होने वाले काफी महत्वपूर्ण components में से एक है। किसी भी तरह की आवाज़ को ऑडियो कहा जाता है। उदाहरण के लिए जो कोई संगीत हम सुनते है या किसी भी तरह की आवाज़ जो की स्पीच के रूप में हमे सुनाई देती है सब ऑडियो की श्रेणी में आती है। Audio को ज्यादा तर Animation के साथ इस्तेमाल किया जाता है।
Video
यह किसी जानकारी को साझा करने के सबसे उपयोगी component में से एक है। यह तकनीक चलती तस्वीरों को दिखाती है। इसमें कई तस्वीरों को एक साथ लगातार एक दूसरे के बाद चलाया जाता है जो की एक दूसरे से थोड़ी-थोड़ी अलग होती है। और एक साथ काफी गति में इसे चलाने पे ऐसा लगता है जैसे की उन तस्वीरों में मौजूद चीज़े चल रही हो।
Animation
ये तकनीक भी काफी हद तक video जैसी ही होती है बस इसमें फर्क इतना होता है की इनमें artwork यानि की हाथ से बनाई हुई तस्वीरों जैसे की कार्टून इत्यादि को लगातार चलाया जाता है। और लगातार गति में चलने पर ऐसा लगता है की वह artwork खुद चल रहे हो।
Multimedia software के प्रकार? (Types of multimedia software in hindi)
Multimedia में कई भिन्न तरह के software का इस्तेमाल होता है। एक यूज़र अपनी जरुरत के हिसाब से इन softwares का इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकता है। उनमें से कुछ प्रकार है –
Media Player
इस तरह के multimedia software का इस्तेमाल करने एक यूज़र अपनी पसंद के गाने सुन सकता है जो की किसी भी रूप में जैसे की सिर्फ आवाज़ यानि की MP3 के रूप में या फिर video के रूप में भी हो सकता है। उदाहरण के लिए – VLC player, MX Player इत्यादि।
Video Editor
इस तरह के software का इस्तेमाल करके कोई यूज़र आसानी से किसी भी video को एडिट कर सकता है और उसमे काफी तरह के बदलाव ला सकता है। उदाहरण के लिए – Apple iMovie, Filmora इत्यादि।
Animation Software
इस तरह के software का इस्तेमाल करके हम किसी भी तरह के Animations बना सकते है जैसे की कार्टून फ़िल्मे बनती है। उदाहरण के लिए – Unity, Cinema 4D इत्यादि। यह कुछ animation बनाने के बेहतरीन multimedia softwares है।
Gaming Software
इस प्रकार के सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके हम आसानी से विभिन्न प्रकार के गेम का निर्माण कर सकते हैं और अपनी रचनात्मकता का उपयोग करके अपने खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा गेमिंग अनुभव बना सकते हैं। उदाहरण के लिए- Unreal Engine, GDevelop, इत्यादि यह कुछ गेम बनाने में उपयोग आने वाले अच्छे softwares में से एक है।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Q. मल्टीमीडिया के उदाहरण क्या हैं?
A. मल्टीमीडिया के कुछ लोकप्रिय उदाहरणों में वीडियो पॉडकास्ट, ऑडियो स्लाइडशो और एनिमेटेड वीडियो, आदि जैसे तकनीके शामिल हैं।
Q. क्या सोशल मीडिया भी एक प्रकार का multimedia है?
A. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खुद एक multimedia नही है, मगर ये आज मल्टीमीडिया से भरा हुआ हैं। और आज सोशल मीडिया में वीडियो, ऑडियो और तस्वीरे पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रमुख भूमिका निभाती हैं। और साथ ही इंटरनेट जो की मुख्य रूप से टेक्स्ट पर आधारित था, अज मल्टीमीडिया के साथ तेजी से भर रहा है।
Q. मल्टीमीडिया में नौकरी कैसे मिल सकती है?
A. इस छेत्र में नौकरी के लिए आमतौर पर स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है, और कंपनिया ऐसे उम्कीमीदवारों तलाश करते हैं, जिनके पास काम का अच्छा पोर्टफोलियो और multimedia के तकनीको में मजबूत तकनीकी कौशल हो।
Q. मल्टीमीडिया में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
A. Multimedia में कई तरह के अच्छे कोर्स होते है, जैसे की –
1. Graphic Design में डिप्लोमा।
2. Computing & Systems Development में डिप्लोमा।
3. Creative Multimedia & Journalism में डिप्लोमा।
4. Product Design & Development में डिप्लोमा।
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Also read –
जाने खरतनाक टेक्नोलॉजी Deep Fake क्या होता है?
जाने Gaganyaan mission के बारे में हिंदी में
Metal scrap reprocessing plant Ferrous material recycling industry analysis Iron salvage depot
Manufacturing ferrous metal recycling, Iron scraps reclamation center, Scrap metal repurposing technologies
Scrap metal reclamation and recovery center Ferrous metal recycling facility Scrap iron reclamation services
Ferrous material logistics and handling, Iron waste recovery, Scrap metal lifecycle management
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?