facebook किसने बनाया

Facebook किसने बनाया? | Who create facebook in hindi

पोस्ट को share करें-

mark zuckerberg biography in hindi, mark zuckerberg का जीवन परिचय, mark zuckerberg की जीवनी, निबंध, Facebook creator, फेसबुक का मालिक कौन है, facebook inventer, फेसबुक किसकी कंपनी है.

आज internet पे अपने पुराने दोस्तों को खोजना हो या फिर नए दोस्त बनाने हो हर कोई इसके लिए social media वेबसाइट इस्तेमाल करते है। और social media का नाम आते ही हमारे दिमाग मे पहला नाम Facebook का ही आता है। आज इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा हो जिसने कभी Facebook इस्तेमाल ना किया हो। लेकिन क्या आपको मालूम है इससे किसने और कब बनाया? तो आइए जानते है Facebook के बारे में कुछ ऐसी बाते जो शायद ही आपको मालूम हो।

Facebook क्या है? (What is Facebook in hindi)

Facebook एक social media औऱ social networking सर्विस कंपनी है जो कि अमेरिका के california में स्थित है। इसे “Mark Zuckerberg” ने Harvard College के छात्रों और अपने  roommates “Eduardo Saverin”, “Andrew McCollum”, “Dustin Moskovitz” औऱ “Chris Hughes” के साथ मिलकर 2004 में शुरु किया था।

mobile phone 1917737 1920

सुरूवाती दिनों में इसे सिर्फ Harvard College के छात्रों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया था। बाद में धीरे-धीरे इसे दूसरे कॉलेज के छात्रों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाने लगा। साल 2006 के दिनों में जो यूज़र 13 साल या उससे ज्यादा उम्र का होता सिर्फ उसे ही Facebook में एकाउंट बनाने और इस्तेमाल करने की सुइकृति मिलती।

आज Facebook सौ से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। ये लगभग दुनिया के सारे देशों में उपलब्ध है और आज दुनिया के करोड़ों लोग इसे इस्तेमाल करते है।

Facebook को किसी भी तरह की device जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, या टेबलेट मे इंटरनेट की सहायता से इस्तेमाल किया जा सकता है। और एक यूज़र अपना एकाउंट बनने के बाद बाकी लोग जो फेसबुक इस्तेमाल कर रहे है उनसे दोस्ती कर सकता है और किसी से चैटिंग कर सकता है और तो और अपनी तस्वीरों औऱ अन्य पोस्ट्स को शेयर भी कर सकता है। इन्ही सब सुविधाओं के कारण आज Facebook को इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और ये क़ामयाबी की इस बुलंदी तक पहुँच चुका है।

facebook app front page

Facebook का इतिहास? (History of Facebook in hindi)

फेसबुक की सुरुवात करने से पहले Mark ने “Facemash” नाम की एक वेबसाइट साल 2003 में बनाई थी जब वो Harvard University में एक छात्र थे। ये website लोगों की तस्वीरों को रेटिंग देने के लिए बनाई गई थी और इसमें यूज़र एक दूसरे की तस्वीरों को रेटिंग देते थे कि कौन सी तस्वीर सबसे आकर्षक और अच्छी है।

इस website के शुरु होते ही ये काफी ज्यादा इस्तेमाल होने लगी और काफी लोग इसे इस्तेमाल करने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद इसे security और privacy के कारण Harvard University के अधिकारियों द्वारा बंद करवा दिया गया।

इसके बाद Mark ने अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए एक website बनाई जहाँ उन्होंने Art history की काफी तस्वीरे अप-लोड की और उन सब मे कमेंट करने की सुविधा भी रखी। और इस साइट को अपने classmates के साथ शेयर किया। ये वेबसाइट  धीरे-धीरे harvard के सभी छात्रों के बीच लोकप्रिय हो गया और इसके बाद मार्क ने सोचा कि इसे और बढ़े स्तर पर बनाना चाहिए।

साल 2004 में Mark ने एक नई website को तैयार किया और उसका नाम “Facebook” रखा। ये website नई थी और इसे बड़ा बनाने के लिए investment की जरूरत थी। तभी Mark की मुलाकात “Eduardo Saverin” से हुई जो कि Harvard University के ही छात्र थे। इन दोनों ने मिलकर इस वेबसाइट पे $1000 डॉलर खर्च करने का निर्णय लिया। इसके बाद  Mark ने 4 february, 2004 में “Facebook.com” की सुरवात की।

Screenshot 2021 02 07 Mark Zuckerberg on Facebooks privacy scandal I started this place I run it Im responsible

Facebook का CEO कौन है? (Who is the CEO of Facebook in hindi)

Facebook के CEO खुद “Mark Zuckerberg” ही है और इन्होंने ये पद साल 2004 से संभाला हुआ है।

Facebook का मुख्य Headquarter कहाँ स्थित है? (Where is the main headquarter of Facebook in hindi)

Facebook का मुख्य headquarter अमेरिका के California के Menlo Park नामक जगह में स्थित है।

Facebook कहाँ का है? (Facebook is from where in hindi)

क्योंकि फेसबुक को बनाने वाले “Mark Zuckerberg” एक अमेरिकी है और उन्होंने ये कंपनी वही शुरू की अर्थात Facebook एक अमेरिकी कंपनी है।

Facebook कब शुरु हुआ था? (When was Facebook started in hindi)

Facebook की सुरुवात 4 february साल 2004 में अमेरिका में हुई थी।

Mark Zuckerberg कौन है? (Who is Mark Zuckerberg in hindi)

इनका पूरा नाम “Mark Elliot Zuckerberg” है | इनका जन्म 14 मई साल 1984 में अमेरिका के New York राज्य में White Plains नामक जगह में हुआ | इनकी माँ का नाम “Karen” और पिता का नाम “Edward Zuckerberg” है | इनकी माँ एक साइकेट्रिस्ट और पिता डेन्टिस्ट थे | Mark की तीन बहने है जिनका नाम “Donna”, “Randi”, और “Arielle” है और ये चारों एक साथ New York के Dobbs Ferry नामक जगह में पले-बढे |

Mark ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई Ardsley High School में की जो की New York राज्य  के Ardsley में था | Mark वहां अपनी पढ़ाई में काफी अच्छे थे | इसके दो साल बाद उनका तबादला Phillips Exeter Academy नामक एक प्राइवेट स्कूल में हुआ और वहां Mark ने गणित और फिजिक्स में काफी सारे अवार्ड्स भी जीते |

अपने मिडिल स्कूल के दिनों से ही Mark ने computer का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया था और उसमे प्रोग्रामिंग और कोडिंग भी करने लगे थे | क्युकि Mark के पिता एक dentist थे तो उन्होंने एक सॉफ्टवेयर “ZuckNet” बनाया जिसका काम घर के computer और dentist के ऑफिस के computer के बिच कम्युनिकेशन यानि बातचीत करवाना था|

अपने हाई स्कूल के बाद Mark का दाख़िला Harvard University में हुआ जहाँ उन्होंने 2002 से अपनी पढ़ाई शुरु की | यूनिवर्सिटी में भी Mark अपनी प्रोग्रामिंग और computers में ही खोए रहते थे| अपनी इसी रूचि के कारण समय-समय पे वह कई तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम भी बनाया करते जो की यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच इस्तेमाल किये जाने लगे और काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हुए | इसके बाद मार्क यूनिवर्सिटी से dropout हो गए ताकि वह अपने projects पे ज्यादा ध्यान दे सके और उन्हें पूरा कर सके|

इसी सूची में Facebook का भी नाम जुड़ गया जो की Mark ने साल 2004 में बनाया और देखते ही देखते ये कुछ ही समय में पूरी दुनिया पर छा गया |

Mark Zuckerberg का परिवार? (Family of Mark Zuckerberg in hindi)

जब Mark Harvard यूनिवर्सिटी में थे तब उनकी मुलाकात “Priscilla Chan” से हुई जो की खुद Harvard यूनिवर्सिटी की ही एक छात्र थी | साल 2003 से उन दोनो ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया |

साल 2010 में Mark ने Chan को अपने घर पे रहने के लिए बुलाया | इस समय तक Chan University of California में एक मेडिकल student थी | आख़िरकार साल 2012 में जब Chan ने  मेडिकल स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया तब इन दोनों ने भी शादी कर ली  |

साल 2015 में उन दोनो की एक बेटी हुई जिसका नाम “Maxima Chan Zuckerberg” रखा गया | Maxima का नाम chinese में “Chen Mingyu” रखा गया | इसके बाद इन दोनों की दूसरी बेटी का जन्म साल 2017, अगस्त  में हुआ जिसका नाम “August Chan Zuckerberg” रखा गया |  

Mark Zuckerberg कितना कमाते है? (Mark Zuckerberg net worth in hindi)

Facebook की कामयाबी के साथ ही Mark ने भी अपनी ज़िंदगी मे कई ऊँचे मुकाम हासिल किए। उनकी कंपनी के साथ-साथ उनकी भी कमाई का ग्राफ़ लगातार ऊपर बढ़ता गया और आज उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगो मे लिया जाता है।

अगर हम उनकी कमाई की बात करे तो आज उनकी कुल कमाई 90 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

Mark Zuckerberg के social मीडिया accounts – (Mark Zuckerberg social media accounts)

Mark Zuckerberg का Instagram account – Mark Zuckerberg (@zuck)

Mark Zuckerberg का फेसबुक account – Mark Zuckerberg

Mark Zuckerberg का Twitter account – Mark Zuckerberg (@finkd)

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. फेसबुक कहाँ की कंपनी है?

A. फेसबुक अमेरिका की कंपनी है |

Q. फेसबुक किस काम में आता है?

A. फेसबुक का इस्तेमाल अपने दोस्तों को अपने से जोड़ने और उनके साथ अपनी activities को शेयर करने के लिए किया जाता है |

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, हो। धन्यवाद।


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

5 Comments

  1. Share Market में निवेश करना कोई छोटी बात नहीं है, जिसमें investors को उच्च लाभ और अधिकतम risk का सामना करना पड़ता है। इसलिए, Share Market में सही समय का चयन करना विशेष महत्वपूर्ण है। investors को बाजार के विभिन्न पहलुओं को समझने की आवश्यकता है। विभिन्न शेयर बाजारों का अध्ययन करके और आर्थिक समीक्षा करके वे समझ सकते हैं कि Market में कौन-कौन से क्षेत्र मजबूत हैं और कौन से कमजोर हैं। और Market की स्थिति का निरीक्षण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। Market के पुराने रिकॉर्ड, स्थिति, और अन्य विशेषज्ञों के अनुसार आगामी कुछ महीनों में कैसा हो सकता है, यह समझना जरूरी है।Share kharidane ka sahi samay? || शेयर खरीदने का सही समय?
    WordPress Hosting से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे?
    WordPress Themes के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे?
    Share Market Chart kaise samjhe? शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे?
    Use of Tradingview Hindi? || ट्रेडिंग व्यू का उपयोग || महत्व || योगदान || रणनीति
    Mobile se Paise Kaise Kamaye? मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

  2. Your Content about Virtual Reality is good. I read the full content and I am also working on content creation similar to the subject you can check out at: blog House

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *