Koo app क्या है, और इसे कैसे install और इस्तेमाल करे?
Koo application use in india, koo से पैसे कैसे कमाए, how koo app works, koo app के इस्तेमाल, koo app का मालिक.
Koo, आज ये नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। मगर क्या आपको मालूम है कि यह क्या है, और किस काम आता है? अगर नही तो आइए जानते है इस application के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो शायद ही आपको मालूम हो।
Table of Contents
Koo app क्या है? (What is Koo app in hindi)
Koo एक ऐसी application है जिसका इस्तेमाल आप ठीक उसी तरह कर सकते है, जैसे की Twitter का करते है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, ये App आपको वे सब करने की सहूलियत प्रदान करता है जो की एक user आज Twitter पे किया करते है। आज के समय में इस Koo application को भारत में Twitter के alternative के रूप में देखा जा रहा है, और तो और दिन प्रति दिन इसकी लोकप्रियता भी लोगों के बिच बढती जा रही है।
Twitter की ही तरह Koo भी एक Microblogging प्लेटफॉर्म है, जहां आप अलग-अलग मुद्दों पर अपने Views और opinion दुसरो के साथ share कर सकते है। इस Koo App ने अगस्त 2020 में भारत सरकार द्वारा आयोजित AatmaNirbhar भारत App इनोवेशन challange भी जीता था। इस App की एक और खास बात ये है, की इसको हम कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है। इस App में कई भारतीय भाषाओं का option भी उपलब्ध है, जैसे की- तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, ओड़िया और आसामी। इनके अलावा भी कई और options पे कभी इसका काम जारी है, और आने वाले समय में हमें इसमें और ज्यादा features देखने को मिल सकते है।
Koo app पे हम क्या-क्या कर सकते है?
इस application का इस्तेमाल करके एक यूजर –
- अपने posts, या photos, या videos दुसरो के साथ share कर सकता है।
- जिस तरह Twitter पे किए किसी पोस्ट को tweet कहा जाता है, ठीक उसी तरह Koo पर किए किसी post को koo कहा जाता है।
- साथ ही साथ यूजर एक दूसरे को मेसेज करके chat भी कर सकते है, ठीक उसी तरह जैसे Twitter पे किया जाता है।
- यहाँ यूजर एक दुसरे को follow कर सकते है, और एक दूसरे के पोस्ट पे like, मेसेज, share कर सकते है।
- जिस तरह Twitter पर किसी पोस्ट को Retweet करने की सुविधा होती है, ठीक उसी तरह आप Koo पे किसी post को Re-koo कर सकते हो। इत्यादि।
Twitter के होते Koo app की जरुरत क्यों पड़ी?
जैसा की हमने पढ़ा की Koo App को AatmaNirbhar भारत के अंतर्गत बनाया गया, और इसे भारत में Twitter के एक विकल्प के रूप में पेश किया गया। हमारे देश में भी इसे काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली और इसके इस्तेमाल को भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिला।
इस application का इस्तेमाल करके देश के लोग धीरे-धीरे AatmaNirbhar भारत का सपना और Digital India का प्रण पूरा करने में मदद कर रहे है, और अब ये बात हमारे देश के लोगों के मन में भी आने लगी है की, हमे अब अपनी इस्तेमाल की चीज़े खुद विकसित करनी चाहिए और बाहरी सुविधाओ पर ज्यादा निर्भर नही रहना चाहिए।
Koo App किसने बनाया? (Who invent Koo app in hindi)
Koo को Bombinate Technologies Private Limited नामक एक कंपनी द्वारा बनाया गया,जिसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। ये कंपनी कई और तरह के कामों से भी जुड़ी हुई है, जैसे की दूसरी firms की website को maintain करना, अथवा दूसरी firms के लिए multimedia presentations बनाना, इत्यादि।
Koo app के co-founder और CEO “Aprameya Radhakrishna” है। इन्होने National Institute of Technology, Karnataka से अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की, और इसके बाद Ahmedabad के Indian Institute of Management से अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की।
Koo app को कैसे download और install करे? (How to download and install Koo app in hindi)
Koo app गूगल प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यानी users इसे iPhone और android phone दोनों में ही डाउनलोड कर सकते हैं, और इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। तो आइए जानते है इसे google play store से download और install कैसे करे।
STEP 1 – पहले अपने android phone या टैब पर google play स्टोर खोले, और फिर सर्च बॉक्स में जाकर Koo टाइप करे। इसके बाद आपको सबसे पहला नाम Koo app का ही मिलेगा। फिर Koo app के side में दिए गए install बटन पर click करे।
STEP 2 – installation पूरा हो जाने पर install बटन के जगह पे open बटन आ जाएगा। फिर उस पर click करके आगे जाए।
STEP 3 – अन्दर जाने पर आपको सबसे पहले भाषा select करने का option मिलेगा। यहाँ आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी भाषा चुने फिर आगे बढ़े।
STEP 4 – इसके बाद आपको अपना mobile नंबर select करना पड़ेगा, जिससे आपका ये account बनकर तैयार होगा।
STEP 5 – Mobile नंबर देने के बाद ये आपके उस नंबर पे एक OTP भेजेगा। OTP verify होने के बाद आप आगे बढ़ेंगे।
STEP 6 – इसके बाद ये app आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने का option देगी, जिसे आप तब लगा सकते है या फिर बाद के लिए भी skip कर सकते है।
STEP 7 – इतना सब होने के बाद आपके सामने आपका होम पेज खुलेगा, यहां आप feed और people section में जाकर दूसरे users को देख और follow कर सकते हो।
STEP 8 – ऊपर बाएं ओर दिए हुए प्रोफाइल icon पर click करके आप अपने profile को edit कर सकते है और create koo पर click करके अपने posts share कर सकते है।
कुछ इसी तरह आप भी Koo app को इस्तेमाल करना शुरु कर सकते है, और AatmaNirbhar भारत की ओर अपना एक और कदम बढ़ा सकते है।
FAQ (FREQUENTLY ASKED QUESTIONS)
Q. क्या Koo एक chinese App है?
A. नही, Koo एक chinese App नही है |
Q. Koo app किस काम आता है?
A. Koo एक microblogging app है, जहाँ हम अपने विचार लोगो के साथ share कर सकते है |
Q. क्या Koo एक भारतीय App है?
A. हां, बिलकुल, Koo एक भारतीय App है |
Q. क्या Koo को free में इस्तेमाल किया जा सकता है?
A. हां, Koo एक free app है, और इसे कोई भी free में इस्तेमाल कर सकता है |
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Keep up the wonderful work, I read few content on this web site and I think that your site is rattling interesting and holds circles of good information.
Metal reclaiming Yard Ferrous material personal protective equipment Scrap iron reclaiming
Ferrous material inventory, Iron scrap assessment, Metal scrap reclamation solutions
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Scrap metal procurement Ferrous material redeployment Iron recycling and reclaiming center
Ferrous metal processing plant, Iron scrap reclamation center, Metal scraps reprocessing
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.