Jiobook

Jio अब बनाएगी सबसे सस्ता लैपटॉप | Jio new laptop

पोस्ट को share करें-

jio new laptop, जिओ का नया लैपटॉप, [jiobook, laptop, new jio laptop], , जिओ का जिओबूक लैपटॉप.

Mobile telecom कंपनी Jio जो कि अभी तक अपने सस्ते data plans के लिए जानी जाती है, अब अपना हाथ Laptop में आजमाने जा रही है। इस Laptop का नाम “JioBook” बताया जा रहा है। 2016 में लॉन्च होने के बाद जिओ लगातार अलग चीजों को बनाने में लगी हुई है, और अब यह लैपटॉप बना रही है जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

Economic Times पर साल 2018 में Qualcomm Technologies ने अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह Reliance Jio के लिए एक लैपटॉप चिप तैयार कर रही है, जिसमे cellular connectivity होगी।

हालाँकि यह लैपटॉप Windows पर नहीं बल्कि Android पर आधारित OS पर चलेगी जिसका नाम “JioOS” हो सकता है। XDA में किये गए रिव्यु के अनुसार JioBook का प्रोटोटाइप, 2019 में लॉन्च हुए Qualcomm के Snapdragon 665 चिप पर काम कर रहा है। इस 11 nm चिपसेट में 4G LTE मॉडेम है, जिससे Jio अपने लैपटॉप में नेटवर्क connectivity उपलब्ध करवा सकती है।

Jio चीनी manufacturer “Bluebank Communication Technology” के साथ मिलकर इस लैपटॉप को बना रही है। यह कंपनी पहले भी जिओ के लिए JioPhone बना चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार इस लैपटॉप को 2020 में सितम्बर में बनाना चालू कर दिया गया था, जो कि 2021 के मध्य तक चलेगी। जिसके बाद इसे इंजीनियरिंग validation टेस्ट में भेजा जायेगा। अप्रैल के मध्य तक यह प्रोडक्शन validation टेस्ट में भेजा जायेगा, इसलिए हो सकता है इसका फाइनल डिजाईन इसके टेस्ट डिजाईन से मिलता जुलता हो।

Jiobook laptop pic by XDA

JioBook laptop की Specifications?

XDA ने प्रोटोटाइप के रिव्यु में पाया कि JioBook में 720 pixels का display है। यह लैपटॉप Qualcomm के snapdragon 665 चिप पर काम कर रहा है। यह लैपटॉप अलग-अलग प्रकार का होगा, 2GB RAM के साथ 32GB eMMC ROM और 4GB RAM के साथ 64GB eMMC ROM के साथ आयेगा।

कनेक्शन के लिए इस लैपटॉप में एक mini HDMI connector, dual-band WiFi, और bluetooth उपलब्ध रहेगा। इसमें एक थ्री-एक्सिस accelerometer और एक qualcomm का audio चिप भी मौजूद है।

Software की बात करे तो यह लैपटॉप Android based JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम में आ सकता है। इसमें पहले से Jio के प्री-इन्सटाल्ड app जैसे JioStore, JioMags, JioMeet आ सकते है। इसमें Microsoft के प्रोडक्ट्स जैसे Microsoft Teams, Edge और Microsoft Office भी pre-installed आ सकते है।

JioBook की कीमत क्या होगी?

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस लैपटॉप की कीमत क्या होगी। पर यह देखते हुए जिस तरह jio ने अपने फ़ोन की कीमत रखी हुई है, इस लैपटॉप के भी काफी किफायती होने की संभावना है। जिससे इसे काफी ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुचाया जा सके। उम्मीद यही रखनी चाहिए कि सस्ते डेटा की तरह अब देश के लोगों को एक सस्ते लैपटॉप ख़रीदने की भी सुविधा मिले।

आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और आपको इससे कुछ नई जानकारी मिली होगी। अगर हा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ भी जरूर शेयर करे। धन्यवाद।

Also read –

samsung-new-laptop

Samsung ने release किया Galaxy Book Pro


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

2 Comments

  1. Wow, marvelous weblog layout! How lengthy have you been blogging
    for? you made running a blog glance easy. The full glance of your
    web site is great, let alone the content! You
    can see similar here sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *