Micromax In Note 2 smart phone hindi

नया Micromax In Note 2 स्मार्टफ़ोन | Micromax new In Note 2 smartphone details in hindi

पोस्ट को share करें-

Micromax In Note 2 features, price, In Note 2 की कीमत, In Note 2 का विवरण, कैसा है Micromax का In Note 2 smartphone, Micromax In series new smartphone.

Micromax ने अपने In Note Series का नया फ़ोन In Note 2 लांच कर दिया है। और यह स्फ़ोमार्नट एक lower mid range फ़ोन है। तो आइये अब हम जानते है, इस फ़ोन की कुछ खूबियों के बारे में, जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम हो –

Micromax In Note 2 का Design

Micromax ने इस बार एक काफी अच्छा स्मार्ट फ़ोन लांच किया है। इसकी design की बात करे तो इसमें glass back cover है, जो की इसे एक प्रीमियम लुक देता है। साथ ही इस फ़ोन का design कुछ-कुछ Samsung Galaxy S21 से मिलता-जुलता है। इसके सामने एक punch-hole display दिया गया है,और इसके लॉक बटन पर आपको fingerprint sensor भी देखने को मिलेगा। 

Micromax In Note 2 का Display

इसमें 6.43 इंच का 1080 x 2400 pixels का 20:9 aspect ratio वाला amoled display लगा हुआ है, जिसका refresh rate 60Hz है। और जिससे इस फ़ोन के Display में एक स्मूथ फील मिलती है। इसके Screen की brightness 550 nits है, जिससे ज्यादा रोशनी वाले जगह में भी इस स्मार्ट फ़ोन को अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके स्क्रीन protection की बात करे तो, इसमें आपको Corning Gorilla Glass की protection मिल जाती है। साथ ही इसकी Screen to Body ratio लगभग 84% है, तो इसमें आपको काफी पतली बजैलस मिलेंगी। 

Micromax In Note 2 का Camera

कैमरा में देखे तो, इसमें आपको पीछे 48 megapixel का quad camera मिलेगा, जिसमे 48 megapixels का main sensor, 5 megapixel का सेकेंडरी लेंस और 2-2 megapixel का camera शामिल है। साथ ही इसके आगे की तरफ आपको एक 16 megapixels का selfie camera देखने को मिलेगा।

Micromax In Note 2 के Other Specifications

इस स्मार्ट फ़ोन में MediaTek का Helio G95 processor है, जो कि 4GB ram और 64GB rom के साथ आता है। साथ ही इसमें 2 sim के साथ एक dedicated sd card slot भी मिल जाता है। 

इसमें आपको 5000 mah की बैटरी मिलेगी, जोकि 30W फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से मात्र 30 minutes में 50% बैटरी चार्ज कर देगी। 

इसके Software में देखे तो, इसमें Stock Andriod 11 मिलती है, और इसमें कोई भी bloatware नहीं मिलेगी, जिससे यह फ़ोन चलने में काफी smooth होगी।

Micromax In Note 2 की कीमत? (Micromax In Note 2 price)

अभी यह फ़ोन 12,500 के अंदर मिल रहा है, जो की अभी के मार्केट में इस रेंज में मिलने वाला एक बहतरीन स्मार्ट फ़ोन है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Micromax का ये In Note 2 स्मार्ट फ़ोन इस बजट में आने वाला एक काफी अच्छा फ़ोन है। जिस कारण यह बड़े-बड़े brands जैसे की samsung, apple, oppo, vivo, आदि जैसी कंपनियों को अच्छी टक्कर दे सकता है। साथ ही इसमें आपको एक अच्छा screen, बड़ी battery, fast charging, और काफी अच्छा कैमरा भी मिल रहा है।   

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।  

Also read –

भारत का सबसे लम्बा मार्ग Delhi-Mumbai एक्सप्रेसवे

विडियो बनाते वक़्त Youtuber की गोली मारकर हत्या


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

One Comment

  1. Wow, incredible weblog format! How lengthy have you been blogging for?
    you made running a blog glance easy. The entire look of your web site is magnificent, as smartly as the
    content material! You can see similar here sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *