adsense-tricks-in-hindi

2024 में तुरंत, जल्दी Adsense पाने के 20 तरीके | 20 google adsense approval trick 2024 in hindi

पोस्ट को share करें-

adsense approval tips, adsense कैसे पाए, [google adsense approval trick], how to get adsense approval, blog पर ads कैसे लगाए, how to get adsense approval fast, adsense लगाने के तरीके.

क्या आप भी interested हैं गूगल adsense के लिए apply करने को ताकि आप भी अपने blog से अच्छे पैसे कमा सके? अगर हा, तो ऐसा सोचने वाले आप अकेले नही है, बल्कि यह सपना हर एक प्रकार के blogger का होता है कि उन्हें adsense का approval मिल जाए और उनकी blog से अच्छी कमाई शुरू हो जाए।

लेकिन आज आपको यह बात जानने की जरूरत है कि यह process बिल्कुल भी आसान नहीं है। गूगल adsense के rules काफी ज्यादा strict है, और किसी नए site को जल्दी इसका approval भी नही मिलता। आज काफी लोगों ऐसे भी है जो adsense को trick करने की कोशिश करते हैं, ताकि उनके site को जल्दी इसका approval मिल जाए, लेकिन ऐसा करने पर उनकी मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

मगर आप घबराए नहीं। अगर आपका भी एक blog है, जिसमे आप गूगल ऐडसेंस का approval पाना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम इस article में उन चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें सभी का गूगल adsense के लिए apply करने से पहले जानना काफी जरूरी है। ताकि इसके लिए apply करने पर हमें आसानी से इसका approval मिल सके।

आज गूगल adsense को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं जैसे कि –

  • हम adsense के लिए कैसे अप्लाई करें?
  • क्या हमारा blog adsense के लिए सही है?
  • गूगल adsense की requirements क्या-क्या होती है?
  • गूगल adsense ने मेरा application क्यों reject किया?
  • Adsense द्वारा reject होने के बाद हम क्या करे?  इत्यादि।

तो आपको आज इस article उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे जो आम तौर पे ऐडसेंस को लेकर हम सब के मन मे होते है।

Table of Contents

क्यों गूगल adsense है इतना लोकप्रिय? (Why adsense is popular?)

Developer गूगल 
प्रारंभिक रिलीज़18 जून, 2003
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Cross-platform (वेब-आधारित एप्लिकेशन)
प्रकार ऑनलाइन विज्ञापन
वेबसाइटwww.google.com/adsense

इसके इतना ज्यादा लोकप्रिय होने के कई कारण है, जिनमे से कुछ है –

  • गूगल adsense सबसे पुरानी advertisement नेटवर्क में से एक है जो pay per click system से काम करता है। 
  • अगर बात करें सही तरीके से काम करने की तो आज गूगल ऐडसेंस के पास हज़ारों-लाखों customers और publishers से जो इससे काफी ज्यादा खुश है।
  • और ऐसा इस लिए क्योंकि इसका billing system काफी ज्यादा अच्छा है, और यह हमेशा वक्त पर सभी को पैसे देता है।
  • गूगल ऐडसेंस को चुनने की एक और खास वजह यह है कि अगर हम इसमें सही तरीके से काम करें, तो हम इससे काफी अच्छी-खासी रकम भी कमा सकते हैं।
  • यही कारण है कि आज गूगल ऐडसेंस को customers और publishers दोनों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
  • इस नेटवर्क का paying rate सबसे ज्यादा है, यही कारण है कि सारे bloggers इसी के approval के पीछे पड़े हुए रहते है।
  • इसकी कारण ऐडसेंस के नियम काफी ज्यादा strict है, ताकि किसी भी गलत website को इसका approval ना मिल सके और कोई भी गलत लोग इससे पैसे ना कमा सके।

Adsense द्वारा reject किए जाने के कुछ आम कारण (Common adsense rejection reasons)

आइए अब हम जानते है कि, वो क्या कारण होते है जिनकी वजह से आम-तौर पे किसी वेबसाइट को adsense द्वारा reject किया जाता है –

आपके page का प्रकार या design

किसी भी user को आकर्षित करने के लिए आपके पेज का डिजाइन काफी ज्यादा महत्व रखता है। अगर आपका वेबसाइट ऐसा है जिसमें पिले background के साथ सफेद अक्षरों में लिखा हुआ है, तो यह बहुत ही खराब माना जाता है। साथ ही ऐसा पेज design होने पर कोई भी visitor दोबारा आपके पेज पर जाना पसंद नहीं करेंगे। 

ऐसे अजीब design के पेज को आमतौर पर गूगल adsense द्वारा सीधा reject कर दिया जाता है, क्योंकि इन designs को खुद यूजर द्वारा भी पसंद नहीं किया जाता। इसलिए अगर आपको भी गूगल adsense का approval पाना है, तो यह काफी जरूरी है कि आपके पेज का डिजाइन भी काफी ज्यादा neat एंड clean ताकि वह देखने में अच्छा और आकर्षित लगे।

कम या गलत content

अगर आपकी वेबसाइट में content की कमी है, तो यह गूगल adsense द्वारा approve नहीं किया जाएगा। गूगल अपने users को काफी ज्यादा values देना चाहता है, इसलिए वह ऐसे वेबसाइट को ज्यादा prefer करते हैं जिनमें अच्छी मात्रा में content हो। साथी ही आप के content को grammatically सही होना चाहिए और आपके द्वारा लिखे facts भी गलत नही होने चाहिए। किसी भी तरह के गलत content को गूगल ऐडसेंस सीधा reject कर देता है, और ऐसी website होने पर आपको भी adsense की approval मिलने में काफी ज्यादा मुश्किल आ सकती है।

About us, Privacy policy और Contact us पेज का ना होना

ऐसे कुछ pages होते हैं जिन्हें आपको अपनी वेबसाइट पर लगाने की जरूरत है ताकि आपको भी adsense से approval मिल सके।इन pages में “प्Privacy policy”, “About us” और “Contact us” जैसे pages शामिल है, जिनका आपकी website पर होना आवश्यक है। इन pages के ना होने पर ऐडसेंस द्वारा websites को सीधे रिजेक्ट कर दिया जाएगा, और उन्हें कभी भी approval नही मिल सकेगा।

तो अगर आपको भी अपनी वेबसाइट पर adsense का approval चाहिए, तो आप भी इन pages को अपनी site पर जरूर रखे, नही तो आपको भी approval मिलने में काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी।

वेबसाइट्स जो follow नही करे adsense की policies

Adsense की approval पाने के लिए यह काफी जरूरी है कि आपकी वेबसाइट adsense की सारी policies को follow करें। अगर आपकी वेबसाइट किसी illegal source से traffic लाती है, तो आपकी साइट को कभी भी approval नहीं मिलेगा। साथ ही आपके वेबसाइट पर meaningful और unique content का होना काफी ज्यादा जरूरी है। 

उसके साथ ही website पर एक अच्छा navigation का होना भी जरूरी है, ताकि users को आप की वेबसाइट पर कोई भी दिक्कत ना आ सके। इसके साथ ही traffic के लिए हद से ज्यादा keywords का इस्तेमाल भी approval में मुश्किल ला सकता है, और आपकी वेबसाइट को reject करवा सकता है। तो आपको भी adsense द्वारा बनाये गए इन्ही सब policies का ध्यान रखना है, तकि आपकी वेबसाइट को भी बिना किसी परेशानी के इसका approval मिल सके।

adsense-tips-in-hindi

Adsense apply करने से पहले करे यह जरूरी काम

तो आइए अब हम जानते हैं कि adsense apply करने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारी वेबसाइट को adsense की approval मिलने में ज्यादा दिक्कत ना आए –

लिखे high quality content 

Adsense apply करने से पहले यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि हमारे वेबसाइट पर high quality content मौजूद हो, और इस चीज को हम किसी भी तरीके से ignore नहीं कर सकते। क्योंकि ऐसा करने पर यह हमारे वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है। गूगल को हमेशा high quality content सबसे ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि यह उसने visitors भी काफी ज्यादा enjoy करते हैं।

तो हमें हमेशा अपने दिमाग में यह बात रखनी चाहिए कि किसी भी इंसान को अपने website के प्रति impress करने के लिए हमारे website पर हाई quality content का होना काफी ज्यादा जरूरी है, जो की गूगल के नजरिए से भी एक काफी अच्छी चीज मानी जाती है और यह हमारी website को काफी जल्दी adsense की approval भी दिला सकती है।

High quality content वो होती है, जो –

  • होती है original और unique
  • होती है काफी बड़ी
  • जो आए काफी लोगों के काम
  • जिसमे ना हो grammar की गलतियां
  • साथ ही जो हो proper headings और bullet lists के साथ। इत्यादि।

बनाये अपने ब्लॉग के लिए privacy policy पेज

नए bloggers द्वारा एक काफी बड़ी गलती की जाती है जो कि होती है अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर privacy policy पेज को ना लगाना। अक्सर वह लोग सोचते हैं कि एक ब्लॉक में privacy policy पेज लगाने का क्या फायदा, लेकिन यह सबसे बड़ी गलत धारणा है। सीधी बात यह है कि अगर आप के वेबसाइट या ब्लॉग पर प्privacy policy पेज नहीं है तो आपको गूगल adsense का approval कभी भी नहीं मिलेगा।

क्यों है privacy policy पेज इतनी जरूरी?

Privacy policy पेज गूगल adsense की एक requirement है। इससे गूगल को यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉक कोई scam नहीं है और यह लोगों को एक valuable कंटेंट provide करवाएगी। तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्राइवेसी पॉलिसी पेज का होना एक additional चीज है जो कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग को एक boost देगी और गूगल के नजरिये में आपकी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग करवाएगी। 

बनाए About us पेज

ठीक privacy policy की तरह यह भी काफी ज्यादा जरूरी होता है कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग में about us का पेज शामिल हो। ऐसा करने पर गूगल को यह पता चलता है कि आप एक real person है और आप अपनी पूरी identity लोगों के सामने रखने में सक्षम है। ऐसा ना करने पर गूगल के नजरिए में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग scam की नजर से देखी जाती है जिसे adsense की approval कभी भी नहीं मिल पाती। 

साथ ही साथ about us पेज लगाने से आपके visitor को भी आपके बारे में जानने का मौका मिल सकता है जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर engagement काफी ज्यादा बढ़ सकती है, और आगे चलकर आप इसकी मदद से काफी ज्यादा income भी generate कर सकतें है।

बनाये contact us पेज

यह काफी ज्यादा जरूरी होता है कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर contact us का पेज शामिल हो। यह पेज होने पर आपके visitors direct आपसे contact करने में सक्षम हो सकते हैं, जिससे उनकी कोई भी query को आप आसानी से solve सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि अगर आपके visitors को आपके ब्लॉक से related कोई भी confusion है तो उन्हें आपसे contact करने का मौका ही ना मिल सके।

तो आप एक ऐसा ब्लॉग बनाए जिसमें एक contact us का पेज शामिल हो जिससे आपके visitors किसी भी तरह की दिक्कत या confusion में आपकी मदद ले सके और आपसे direct बात कर सके। ऐसा करने पर गूगल adsense की टीम को भी आपके blog पर काफी ज्यादा विश्वास हो जाता है और यह आपके वेबसाइट या ब्लॉग पेज को काफी जल्दी approval दिलाने में काफी ज्यादा मदद कर सकती है।

रखे एक साफ navigation menu 

हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर एक साफ navigation menu का होना काफी ज्यादा जरूरी है जो कि हमारे visitors को हमारी वेबसाइट पर एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहायता कर सके। ऐसा बिल्कुल भी नही होना चाहिए की किसी भी visitor को हमारी वेबसाइट पर किसी भी एक पोस्ट से किसी दूसरी पोस्ट पर जाने में तकलीफ या किसी तरह की confusion हो।

तो यह काफी जरूरी है कि हमारी वेबसाइट की navigation menu काफी साफ-सुतरी हो जिससे किसी भी visitor को वेबसाइट पे आने के बाद किसी भी तरह की confusion ना हो सके। जितना आप अपने visitors के लिए care करोगे, उतनी ही ज्यादा google आपके लिए care करेगा जो कि आपकी वेबसाइट को boost दिलाने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है।

रखे अच्छी मात्रा में posts/articles

गूगल ऐडसेंस के लिए कितनी मात्रा में पोस्ट का होना जरूरी है इसका कोई भी संभावित उत्तर नहीं है लेकिन यह काफी जरूरी है कि आप की वेबसाइट पर अच्छी खासी पोस्ट मौजूद हो जिससे आपकी वेबसाइट को approval मिलने में मदद मिल सके। कई समय 300 से ज्यादा पोस्ट वाले वेबसाइट्स को भी adsense द्वारा reject कर दिया जाता है, और कई समय तो सिर्फ 10 पोस्ट वाले वेबसाइट को भी इसकी approval मिल जाती है।

तो यह काफी जरूरी है कि हम अपने दिमाग में एक नंबर सोच कर चले और adsense के लिए apply करने से पहले अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कम से कम 20 अच्छी पोस्ट रखे जो कि कम से कम 600+ words की हो। ऐसा करने पर हमारी वेबसाइट थोड़ी stable रहेगी और इसे adsense की approval की संभावना भी बढ़ जाएगी।

बताए अपनी सही उम्र

नए bloggers आजकल ऐसी गलती अक्सर कर देते है, जिसमे वो adsense के लिए apply करते वक़्त अपनी गलत उम्र दाल देते है। और इसका अहसास उन्हें कई बार reject होने के बाद होता है। यह याद रखना काफी ज्यादा जरूरी है कि adsense 18+ से कम उम्र के लोगो के लिए नही है। तो आगे से ये जरूर याद रखे कि google adsence के लिए apply करते वक़्त हमेशा अपनी सही उम्र बताए।

रखे एक अच्छा design

हमारी ब्लॉग या वेबसाइट का डिजाइन भी काफी ज्यादा matter करता है। यह काफी ज्यादा जरूरी है कि हम अपने ब्लॉक के लिए एक साफ डिजाइन चुने जिससे वो दिखने में भी अच्छी लगे और साथ ही उसकी speed भी काफी अच्छी रहे। ऐसा करने पर हमारे visitors को भी किसी भी तरह की तकलीफ नही होगी और गूगल के नज़र में भी हमारी वेबसाइट की value काफी बढ़ जाएगी। जो की हमें adsense की approval दिलाने में भी काफी ज्यादा मददगार साबित होगी।

रखे अपने content का ध्यान

Adsense का approval पाने के लिए यह काफी ज्यादा जरूरी है कि हम अपने content का अच्छे से ध्यान रखें। हमें कभी भी अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह की illegal कंटेंट का इस्तेमाल नहीं करना। ऐसा करने पर हमारी वेबसाइट को कभी भी adsense का approval नहीं मिलेगा और साथ ही साथ ऐसा करने पर हमारी वेबसाइट को गूगल द्वारा ban भी किया जा सकता है।

यह कुछ ऐसे types है जिसे adsense द्वारा कभी भी accept नही किया जाता-

  • Pornography या अश्लील सामग्री
  • Piracy वाले content
  • Hacking या cracking tutorials
  • Illegal drugs से जुड़ी चीज़े
  • और किसी भी तरह की अन्य illegal सामग्री

इस्तेमाल करे high level domain

अगर हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए high quality domain का इस्तेमाल करते है और हमारी वेबसाइट को adsense की approval भो काफी जल्दी मिल सकती है। तो हमे हमेशा यह याद रखना चहिए की हमे हमारे ब्लॉग को किसी भी free domain में नही रखना, ऐसा करने पर गूगल की नजरों में हमारा वेबसाइट अच्छा रैंकिंग नही करेगा और उसे कभी भी adsense का approval नही मिलेगा। तो हमेशा हाई लेवल domain जैसे कि .com, .net का इस्तेमाल करे जिससे आपकी वेबसाइट को भी approval मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

अपनी website से हटा ले दूसरे add networks 

अगर आप भी google adsense के लिए apply कर रहो हो, तो आपको यह जानना बेहद जरुरी है की google को किसी भी और तरह के advertisement network से सक्त नफरत है । और साथ ही अगर आपके website पर पहले से ही कोई दूसरी तरह की ads चल रही है, तो आपको adsense की approval भी नही मिल पाएगी, और आपके application को सीधे ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

हालाँकि google अपने add program के साथ दूसरे add नेटवर्क्स को चलाने की इजाजत देता है, मगर ऐसा आप तभी करे जब आपको adsense की approval मिल चुकी हो । तो यहां यह ध्यान में रखना जरुरी है की, adsense के लिए apply करने से पहले हम यह सुनिश्चित कर ले की हमारा website पूरी तरह से add free हो, जिससे हमे इसकी approval मिलने में आसानी हो सके।

करे अपने ट्रैफ़िक स्रोतों की जाँच 

Google उन websites से नफरत करता है जो paid traffic का इस्तेमाल करते है । फलस्वरूप इन sites के applicationsको सीधे ही reject कर दिया जाता है । आप search engine या किसी अन्य तरीके से traffic ला सकते हैं, लेकिन अगर आप Google AdSense के जरिए सही तरीके से कमाई करना चाहते हैं, तो paid traffic आपके लिए कोई सही समाधान नहीं है ।

साथ ही, हमे यह ध्यान में रखना चाहिए, कि Google ऐसी sites को स्वीकार नहीं करता है जो अवैध स्रोतों से ट्रैफ़िक प्राप्त करती है। इसलिए हमे सोशल मीडिया, सर्च इंजन और संबंधित ब्लॉग जैसे कानूनी स्रोतों से ट्रैफ़िक प्राप्त करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

क्या करे अगर हमारी application हो जाए reject?

अगर हर कोशिस करने के बाद भी आपकी website को AdSense द्वारा approval नही मिल पा रही,तो बिलकुल भी घबराए या निराश ना हो, और ध्यान में रखे की यह दुनिया का अंत नहीं है । आज हमारे पास कई तरह के add networks है, जो google का एक अच्छा alternative बन सकते है । साथ ही इन  add networks के rules google जितने सक्त नही होते, और और एक अच्छी website होने पर हमे इनकी approval आसानी से मिल सकती है । तो आइए जानते है, ऐसे ही कुछ add networks के बारे में, जिनसे हो सकती है हमारी अच्छी कमाई –

Bidvertiser

BidVertiser, Google AdSense का एक बहतरीन विकल्प है, जो आपको आपकी वेबसाइट पर रखे गए विज्ञापनों पर valid clicks के लिए भुगतान करती है। अगर आपको Adsense का approval नहीं मिला या उसके द्वारा बैन कर दिया गया है, तो यह add network आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। BidVertiser बैनर विज्ञापन, text विज्ञापन, मोबाइल विज्ञापन, slider विज्ञापन आदि प्रदान करता है। और इसमें आप अपने अनुकूलित toolbar को बढ़ावा देकर भी पैसा कमा सकते हैं।

  • न्यूनतम भुगतान: केवल $10
  • भुगतान विधि: PayPal, checks 

Media.net

Media.net शायद AdSense का सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह Yahoo Bing नेटवर्क द्वारा संचालित है। साथ ही इसका औसत CPM किसी भी अन्य AdSense विकल्पों की तुलना में बहुत बहतर है । Media.net विज्ञापन काफी हद तक Google AdSense से मिलता-जुलता हैं और यदि आपके पास एक quality ब्लॉग है तो आपको आसानी से इसका approval मिल सकता है ।

  • न्यूनतम भुगतान: $100
  • भुगतान का तरीका: PayPal, बैंक, Payoneer

Infolinks

Infolinks in-text विज्ञापन में अव्वल है, जो 70% तक का revenue share प्रदान करता है, भले ही आप एक नए ब्लॉगर क्यों ना हों। यह अन्य विज्ञापन नेटवर्क से अलग है। इसमें कम जगह लगती है क्योंकि यह text विज्ञापनों या pop-up विज्ञापनों में दिखाई देता है। साथ ही आप इसे Adsense के साथ भी सुरक्षित रूप से उपयोग कर सकते हैं। और यह प्रति click के हिसाब से भुगतान करती है। 

  • न्यूनतम भुगतान: $50
  • भुगतान विधि: PayPal, bank transfer, e-Check, Western Union, Payoneer

निष्कर्ष (Conclusion)

संक्षेप में, adsense का approval पाना वास्तव में कठिन नहीं है, यदि आपके पास एक गुणवत्ता वाली वेबसाइट है, जो उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री पर अधिक केंद्रित है । साथ ही जो search engine के लिए अनुकूलित है और एक अच्छी डिजाइन का उपयोग करती है । आप भी Google AdSense के लिए आवेदन करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। 

और अगर Google AdSense आपके ब्लॉग को approve नहीं करता है, तो दुखी बिलकुल भी ना हों। और यह जरुर याद रखे की आज के समय बिना AdSense के भी ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीके मौजूद हैं। और हमेशा अच्छे के लिए आशा करे।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. गूगल adsense क्या है?

A. Adsense गूगल के द्वारा चलाया जाने वाला एक advertisement program जिसकी मदद से आप अपने website या ब्लॉग पर ads दिखाकर इससे पैसे कमा सकते है।

Q. गूगल adsense इतना लोकप्रिय क्यों है?

A. गूगल adsense इतना ज्यादा लोकप्रिय इसलिए है, क्युकी यह किसी भी और अन्य ads program की तुलना में creaters को ज्यादा पैसे देता है।

Q. गूगल adsense पाने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए?

A. Adsense program का approval पाने के लिए हमारे पास खुद का एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए।

Q. क्या गूगल adsense free है?

A. हां, बिलकुल हम बिनाकिसी फीस के adsense program के लिए अप्लाई कर सकते है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

7 Comments

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।

    Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।

    आपका धन्यवाद…

  2. kya aap mere job posting website ki review karege aur kya mujhe aap batayege ki ab aapko website google absence ke liye ready hai… Check Please – defencejobs.in

  3. Wow your article is very nice and your Google Adsense Approve Kaise Kare information is very helpful i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *