Eyes से जुड़े 7 अनोखे तथ्य | 7 amazing facts about eyes in hindi
आंखो से जुड़ी रोचक बाते, Interesting facts about eyes, [cool facts about eyes], आँखों से जुड़े दुर्लब तथ्य, interesting information about eyes.
आँखे, हमारे शरीर में मौजूद सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है । यह वह अंग है, जो हमें इस दुनिया की खूबसूरती से रूबरू कराती है। और इसके बिना हमारा जीवन सिर्फ और सिर्फ एक अन्धकार है। मगर क्या आपको मालूम है, हमारी आंखो से जुड़े कुछ ऐसे अनोखे तथ्य भी है, जिनके बारे में शायद ही आपने अभी तक सुना हो?
और क्या आप भी जानना चाहेंगे हमारी आंखो से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें जिन्हें जानकर शायद आप भी आश्चर्यचकित हो जाए? अगर हां, तो आइए आज हम जानते है आंखो से जुडी कुछ ऐसी ही रोचक बातें जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम हो।
Table of Contents
Eyes interesting facts in hindi
1 : आंखों का रंग (color of eyes)
- क्या आपको मालूम है हमारी आंखों का रंग उनकी Iris में मौजूद एक गहरे भूरे pigment “Melanin” की मात्रा से तह होता है।
- इसी Melanin की अलग-अलग मात्रा अलग-अलग आँखों के रंगों को तैयार करती है।
- नीले आँखों में इस Melanin की मात्रा सबसे कम होती है, जिस कारण “Collagen” नाम का protein ज्यादा दिखाई देता है, जो की नीले रंग का होता है।
- और इसी effect के कारण आँखे नीली दिखाई पड़ती है।
2 : नीली आंखों वाले (blue eyes person)
- अगर आपकी आंखें नीली है, तो यह काफी ज्यादा संभव है की आपके और दुनिया के बाकी नीली आंखों वालों के बीच कोई common पूर्वज रहे हो।
- Records के मुताबिक दुनिया में पहली नीली आँखों वाला व्यक्ति आज से लगभग 6000 से लेकर 10000 साल पहले मौजूद था।
- और इससे पहले सभी की आंखें भूरी यानी की brown हुआ करती थी।
3 : होती है करोड़ो कोशिकाएँ (millions of cells in eyes)
- हमारी आंखो में लगभग 107 million कोशिकाएँ होती है।
- और यह सभी कोशिकाएं light के प्रति काफी ज्यादा sensitive होती है।
- आंखो में मौजूद यह करोड़ो cells हमे हमारे आस-पास मौजूद सभी चीजों को काफी detail में देखने में मदद करती है।
- साथ ही आँखों में मौजूद 100 million cells को “Rods” कहां जाता है, जो की हमे अँधेरे में देखने में काफी मदद करती है।
4 : सामान्य दृष्टि (normal eyes vision)
- क्या आपको मालूम है की आँखों के विज्ञान में 20/20 का मतलब होता है की हमारी आँखे सामान्य है।
- और इसे मापने के लिए आंखों के डॉक्टर यह check करते है की एक व्यक्ति 20 फीट दूरी से chart में लिखे शब्दों को सही ढंग से पढ़ पा रहा है या नही।
5 : उलटी चीज़े
- क्या आपको मालूम है की अगर हम कोई ऐसा चस्मा पहने जो हर एक चीज़ को उल्टा करके दिखाए, तो हमारा दिमाग उस उलटी वस्तु को खुद बा खुद ही सही कर देगा।
- जब हम कुछ दिनी तक किसी चीज़ को उल्टा देखते है, तो हमारा दिमाग खुद को इस परिस्थिति में adopt कर लेता है।
- और हमारा दिमाग हमारी आंखों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करता है की, हम सभी चीजों को सही तरीके से देख सके।
6 : पलके झपकाना (eyes wink)
- सामान्य तौर पर हम एक मिनट में 17 बार, आम-तौर पर किसी दिन 14 घंटे जागने के दौरान 14,280 बार और पूरे साल में लगभग 5.2 million बार अपनी पलकों को झपकाते है।
- साथ ही सबसे ज्यादा हम अपनी पलके तब झपकाते है, जब हम किसी और के साथ बाते कर रहे होते है।
- और हमारी आँखों की पलके तब सबसे कम बार झपकती है, जब हम कुछ पढ़ रहे होते है।
- इसी कारण अक्सर कुछ पढ़ते समय हम काफी जल्दी थक भी जाते है।
7 : पलके झपकाने की रफ़्तार (eyes blinking speed)
- अक्सर आपने सुना होगा की, किसी भी काम को जल्दी करने के उद्देश्य से “in the blink of an eye” शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
- और ऐसा इसलिए कहां जाता है, क्युकी सच में हमारी आँखों की पलके हमारे शरीर में मौजूद सबसे तेज muscles होते है।
- आम तौर पर हमारी पलके सिर्फ 100-150 milliseconds में झपक जाती है, जो की एक असाधारण रफ़्तार है।
- और इसकी रफ़्तार इतनी है की सिर्फ एक सेकंड में हमारी पलके 5 बार तक झपकने में सक्षम है।
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Also read –
जाने ऐसे तीन देश जहाँ कोई भी खरीद सकते है बन्दुक
Scrap metal depots Ferrous scrap recycling education Scrap iron recovery center
Ferrous scrap reclaiming yard, Iron scrap reclaiming operations, Sustainable scrap metal operations
Thanks for sharing the article, and more importantly, your personal experience! Mindfully using our emotions as data about our inner state and knowing when it’s better to de-escalate by taking a time out are great tools. Appreciate you reading and sharing your story, since I can certainly relate and I think others can too.
Free Download Vector Design For International Clients(United States of America)
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.