Animation मे career कैसे बनाये? | How to become an animator in hindi
आज के दौर में animation खुद में ही एक बहुत बड़ी industry बन चुकी है | कई सारे लोग आज इस industry में काम करना चाहते है | वैसे तो animation industry में बहुत सारे opportunities होते है, और लोग इसमे बड़ी आसानी से काम कर सकते है | Animation एक प्रकार का art है जो एक animator द्वारा परदे पर दिखाया जाता है | और अगर आप में भी इसके प्रति रूचि है, तो आप भी इस industry में अपने कदम बड़ी आसानी से जमा सकते है | तो आइए जानते है इस industry में जाने के लिए हमे क्या-क्या करने की जरुरत है |
Table of Contents
Animation में career के क्या options है? (What are the career options in animation in hindi)
देखा जाए तो इस industry में काम करने के काफी सारे options आज के समय में मौजूद है | और एक व्यक्ति इन में से किसी में भी जाकर अपने लिए एक अच्छा career बना सकता है | उनमें से कुछ है, जैसे की Game developer, animator, Multimedia developer, Graphic designer, इत्यादि|
इन सब के अलावा भी काफी ऐसे sectors है जिनमे आप काम कर सकते है | उनमें से कुछ है –
- Print media house
- Online media house
- Advertising sector
- Theater
- Film sector
- Gaming sector
- Cartoon production इत्यादि |
इन सब के अलावा भी आप Government sector में भी काम कर सकते है | Government के द्वारा भी कई ऐसी units चलाई जाती है, जिनमे इन सब से जुड़े काम होते है | साथ ही साथ private sector में भी कई सारी बड़ी कंपनी है, जो इस छेत्र में काम करती है, और उनमें भी आपको कई job opportunity मिल सकती है |
Animation में कितने प्रकार के course होते है? (What are the different courses in animation in hindi)
Animation course उन courses को कहा जाता है, जिनमे एक छात्र को animation में इस्तेमाल होने वाली सभी techniques के बारे में पढ़ाया जाता है | साथ ही साथ उनको latest softwares के बारे ने भी सिखाया जाता है, और उनको कैसे इस्तेमाल किया जाए इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है |
इनके अलावा भी छात्रों को latest मार्केट trends के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है, और उन्हें संपूर्ण रूप से आने वाले challenges के लिए तैयार किया जाता है, ताकि अपने course के पुरे होने पे उन्हें आसानी से एक अच्छी job मिल सके | Animation courses के अलग-अलग प्रकार होते है, जो की है –
एनीमेशन में डिग्री (Animation degree course)
ये एक 3 साल का ग्रेजुएशन course होता है, और इसे पूरा करके आप animation में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकते है |
Animation degree course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility for animation degree course in hindi )
- इसमें admission के लिए छात्रों को पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th class पास होना जरूरी है |
- साथ ही 12th में 45% या उससे अधिक marks लाना आवशयक है |
- अलग-अलग colleges में admission की अलग प्रक्रिया होती है | Compitition को ध्यान में रखते हुए, कई colleges में entrance exams भी लिए जाते है |
- उन entrance exams को पास करने पे ही आपकी सीट उस college में पक्की होगी |
- इन courses के अंदर भी कई अलग-अलग विषय होते है, जो एक छात्र अपने interest के अनुसार बाद में चुन सकता है|
एनीमेशन में डिप्लोमा (Animation diploma course)
ये एक साल का diploma course होता है, और इसे पूरा करके आप animation में अपना diploma हासिल कर सकते है |
Animation diploma course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (Eligibility for animation diploma course in hindi)
- इसमें admission के लिए छात्रों का पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th class पास होना जरूरी है |
- साथ ही 10th में 45% या उससे अधिक marks लाना आवशयक है |
- इसमे भी अलग-अलग colleges में admission की अलग प्रक्रिया होती है | Compitition को ध्यान में रखते हुए, कई colleges में entrance exams भी लिए जाते है |
- उन entrance exams को पास करने पे ही आपकी सीट उस college में पक्की होगी |
- इन courses के अंदर भी कई अलग-अलग विषय होते है, जो एक छात्र अपने interest के अनुसार बाद में चुन सकता है|
Animation course सीखने के लिए क्या-क्या skills होनी चाहिए? (Skills needed to enroll in animation courses in hindi)
अगर आपने सच में animation courses सीखने का मन बना लिया है, और आप इसमें आगे बढ़ना चाहते है, और अपने लिए एक successful करियर बनाना चाहते है, तो कुछ ऐसी बाते है जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है | जैसा की हमने ऊपर पढ़ा की आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10th क्लास या 12th क्लास पास करके animation degree या diploma courses में दाख़िला ले सकते है |
मगर इनके अलावा भी कई ऐसी बाते होती है, जिनका आप में होना अति आवश्यक है | इन सब के होने पर ही आप इन courses को अच्छी तरह और पूरे लगन के साथ पूरा कर पाएंगे, नही तो इन courses को करने में आपको कोई मजा नही आएगा और आप इन्हें ठीक से सिख भी नही पाएंगे| तो आइए जानते है उन कुछ चीजों के बारे में, जो की है –
- अगर आप में drawing या sketching की skill है, तो ये आपको इन courses में काफी ज्यादा मदद कर सकती है |
- आपके अंदर creativity होना भी काफी ज्यादा ज़रूरी है, तभी आप अलग-अलग माहौल के अनुसार नए-नए creative ideas सोच पाएंगे |
- अच्छे concentration और patience के साथ अपने बनाए हुए characters पे काम करने का हुनर भी आप में होना अति आवश्यक है |
- अच्छी communication skills का होना भी आज के समय में काफी जरूरी है, ताकि आप बाकी लोगो के साथ अच्छी तरह बात-चित कर सके |
- Computer को अच्छे से समझना और नए-नए softwares को इस्तेमाल करने की रूचि होना भी काफी ज्यादा जरूरी है, क्युकि animation सीखने के दौरान आपको काफी नए-नए softwares को इस्तेमाल करना सीखना पड़ सकता है |
- साथ ही साथ अच्छा team work, यानि आपको अपनी team के बाकी लोगो के साथ अच्छे से काम करना आना चाहिए | इत्यादि |
Animator कितना कमाते है? (How much an animator earns in hindi)
आज animation industry में काफी लोग बतौर एक animator काम कर रहे है, और ये एक बहुत ही अच्छा career option बनता जा रहा है | देखा जाए तो एक animator ही होता है, जो किसी animation character या चरित्र में अपनी मेहनत के बल पे जान फुकता है | आज animation industry काफी बड़ी बनती जा रही है, और जैसे-जैसे animation और कार्टून फ़िल्मे दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही है, industry में अच्छे animators की मांग भी बढती जा रही है |
जब सारी training पूरी करने के बाद एक व्यक्ति बतौर एक जूनियर animator किसी production स्टूडियो को में काम शुरु करता है, तब उसे लगभग महीने के 12000 से 18000 मिलते है | और जैसे-जैसे वे अपने काम में सीनियर होते जाते है, उनकी कमाई भी बढती जाती है | Promotion और अच्छे experience के साथ salary 25000 से लेकर 40000 तक भी पहुँच सकती है |
FAQ (Frequently Asked Questions)
Q. क्या एनिमेशन एक अच्छा करियर है?
A. हां, बिलकुल, एनिमेशन आज एक संतोषजनक और आकर्षक पेशा है, और इसने युवाओं को अपनी ओर काफी आकर्षित भी किया है। इस उद्योग में आने वाले नए पेशेवर को आमतौर पर एनीमेशन स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस में जूनियर एनिमेटरों का काम दिया दिया जाता है, और उनका शुरुआती वेतन पैकेज 10 से 20 हज़ार तक का हो सकता है।
Q. क्या एनिमेशन में नौकरी पाना मुश्किल है?
A. एनीमेशन के छेत्र में, बड़े फिल्म स्टूडियो, गेम कंपनी या विजुअल इफेक्ट स्टूडियो में नौकरी पाना काफी मुश्किल है। हालाँकि, अधिकांश एनीमेशन नौकरियों में काम करने के लिए कॉलेज की डिग्री प्राप्त करने की कोई आवश्यक नहीं होती है, मगर एक अच्छे institute से पढ़े हुए छात्रों का पोर्टफोलियो अच्छा बनता है, जिससे उन्हें अच्छी नौकरी पाने में काफी मदद मिल सकती है।
Q. क्या एनिमेशन सीखना काफी कठिन है?
A. एनिमेशन सीखने में कहीं भी 1 से 3 साल का समय लगता है, हालांकि एक पेशेवर एनिमेटर बनने में 10 साल से भी ऊपर का समय लग सकता है। अगर देखा जाये, एनीमेशन के शिल्प को सीखना मुश्किल है। इसमें आपको ना केवल मनुष्यों और जानवरों जैसे पात्रों को अच्छी तरह से चित्रित करने में महारत हासिल करनी होगी, बल्कि आपको समय के हिसाब से बदलावों को भी अपनाना पड़ेगा।
Q. एनिमेशन इतना महंगा क्यों होता है?
A. एनिमेशन बनाना इतना महंगा इसलिए होता है, क्योंकि इसे बनाने में काफी समय और महनत की आवश्यकता होती है।
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Metal reprocessing solutions Ferrous metal recover Iron scrap buyback
Ferrous scrap treatment, Iron disposal yard, Scrap metal reclamation site
Metal disposal Ferrous material value estimation Iron recovery and recycling
Ferrous material emissions reduction, Iron scrap utilization, Scrap metal processing center
медицинская клиника Медицина купить справку медицинскую с доставкой купить медицинскую справку задним числом в Москве