resume-tips-in-hindi

बायोडाटा लिखने का शानदार तरीका | Best resume hacks in hindi

पोस्ट को share करें-

बायोडाटा लिखने के तरीके, resume writing services, कैसे लिखे बायोडाटा, [resume writing, resume writing tips], resume writing format, resume कैसे बनाये, resume writing skills, resume कैसे लिखे.

आज के इस दौर में शायद ही ऐसा कोई हो जिसे नौकरी की तलाश ना हो । आज हर कोई हर जगह सिर्फ एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है । आज के इस competitive समय यह काफी जरुरी हो गया है की, हम खुद को ज्यादा से ज्यादा निखारे, ताकि हमे भी एक अच्छी नौकरी मिल सके । लेकिन आज सिर्फ खुद में परिवर्तन लाना ही जरूरी नहीं, बल्कि उसे दूसरों के सामने दिखाना भी उतना ही जरूरी है । और इसका एकमात्र तरीका है एक बेहतरीन और मजबूत resume या biodata लिखना, जो दूसरों के सामने काफी कम समय में ही हमारी पूरी personality को दर्शाने में सक्षम हो । 

तो क्या आप भी एक अच्छी job की तलाश में है? और क्या आप भी खुद के लिए एक अच्छा biodata तैयार करना चाहते है? अगर हां, तो आइए आज हम जानते है ऐसे कुछ तरीके, जिन्हें अपनाकर हम अपनी personality को बेहतर कर सकते है साथ ही अपने लिए एक अच्छा resume तैयार कर सकते है ।  

Communication (संचार)

आइए जानते है, की किन बातों में ध्यान में रखने से हम हमारी communication skills को निखार सकते है, और एक मजबूत personality तैयार कर सकते है ।

  • स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से अपनी बातों को लिखें ।
  • अपने विचारों को प्रभावी ढंग से बोलो ।
  • सरल बातचीत से मतभेदों को हल करने की कोशिश करें ।
  • किसी भी group discussion यानी की समूह चर्चा का नेतृत्व करने का प्रयास करे ।
  • खुलकर दूसरों के सामने अपने विचार व्यक्त करें ।
  • दूसरों की बातों में प्रतिक्रिया प्रदान करे ।
  • खुद में दूसरों को राजी करने की कला विकसित करे ।
  • किसी चीज़ में कुछ बोलने से पहले उससे जुडी उचित जानकारी एकत्र करे ।
  • दूसरों को अपने सुविचारित या समाधान प्रदान करे ।
  • साथ ही सार्वजनिक तौर पर दूसरों के सामने आत्मविश्वास से और बिना किसी डर के बोले ।

Interpersonal skills (पारस्परिक कौशल)

आइए अब हम जानते है, की कैसे हम अपने अंदर के interpersonal यानी की पारस्परिक skills को सुधार सकते है, ताकि हम दूसरों के साथ मिलकर अच्छे से काम कर सके ।

  • हमेशा दूसरों के साथ अच्छे ढंग से काम करें ।
  • किसी भी तरह की जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहे ।
  • दूसरों के प्रति संवेदनशील बने ।
  • हमेशा दूसरों के सहायक बने ।
  • हर वक़्त दूसरों को प्रेरित करे ।
  • दूसरों की सलाह ले साथ खुद भी उन्हें अपनी सलाह दे ।
  • सभी का सहयोग करे ।
  • किसी भी काम का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करें ।
  • हमेशा दूसरों के साथ अपनी उपलब्धियों को बाटे ।
  • सभी की भावनाओं को समझे ।
  • साथ ही अपने अंदर हमेशा आत्मविश्वास यानी की Self-confidence रखे ।

Organizational skills (संगठनात्मक कौशल)

आइए अब जानते है, की हम कैसे अपने अंदर के organizational यानी की संगठनात्मक skills को सुधार सकते है, ताकि हम किसी भी बड़ी organization या कंपनी में अच्छे ढंग से काम कर सके ।

  • किसी भी काम का विवरण अच्छे से संभाले ।
  • अपने हर कार्यों को अच्छे और समान रूप से पूरा करें ।
  • प्रभावी ढंग से सभी परियोजनाओं यानी की projects का प्रबंधन करें ।
  • हमेशा समय पर रहे और समयनिष्ठ यानी की punctual बने ।
  • अपने लक्ष्य को निर्धारित करे ।
  • सभी कामों को समय सीमा में पूरा करने की कोशिश करें ।
  • हमेशा अपने बजट पर नियंत्रण रखें ।
  • हर वक़्त अपने गतिविधियों की योजना बनाए और उन्हें अच्छे से व्यवस्थित करे ।
  • साथ ही अपने अंदर multi-tasking यानी की बहु कार्य करने की क्षमता लाए ।

Management skills (प्रबंधन कौशल)

आइए अब जानते है, की हम कैसे अपने अंदर के management  यानी की प्रबंधन skills को सुधार सकते है, ताकि हम किसी भी काम को अच्छे ढंग से पूरा कर सके और दूसरों से भी करवा सके ।

  • अपने कार्य स्थल में समूहों का नेतृत्व करे ।
  • हमेशा प्रभावी निर्णय ले ।
  • सभी को अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करे ।
  • दूसरों के कोच बनने की कोशिश करें ।
  • कार्यस्थल में किसी भी संघर्ष का प्रबंधन करें और उसे समाप्त करने की पूरी कोशिश करें ।
  • अपने ऊपर कामों का प्रभार लें ।
  • दूसरों को जिम्मेदारी सौंपे ।
  • दूसरों को निर्देशित करें ।
  • अपने लिए फैसलों को अच्छे से लागू करे ।
  • साथ ही अपनी नीतियों को भी अच्छे ढंग से लागू करे ।

Research and Planning (अनुसंधान और योजना)

आइए अब जानते है, की हम कैसे अपने कार्यों की research और planning को किस प्रकार अच्छे ढंग से कर सकते है, ताकि हमारे सभी कार्यों को अच्छे ढंग से पूरा किया जा सके ।

  • अपनी योजनाओं का पूर्वानुमान लगाए ।
  • अपने कार्यों के लिए अच्छे विचार सोचे ।
  • अच्छी रणनीति विकसित करे ।
  • कार्यो में आने वाली समस्याओं को पहचाने ।
  • अपने संसाधनों की पहचान करें ।
  • लक्ष्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करें ।
  • कार्य से समन्धित सही जानकारी जुटाए ।
  • अपनी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें ।
  • अपनी जरूरतों पहचाने ।
  • सभी मुद्दों का अच्छे से विश्लेषण करें ।
  • साथ ही अपनी स्थितियों का अच्छे से आकलन करे ।

ऊपर दी गयी सभी बातों का अगर हम अपने biodata में जीकर करेंगे, तो यह हमें एक काफी मजबूत और effective resume प्रदान करेगी, जो हमारी personality को दूसरों के सामने रखने में काफी ज्यादा मदद करेगी । साथ ही ऐसे effective biodata को देखने से किसी भी कंपनी में हमारी काफी अच्छी impression तैयार हो सकती है, जो हमारे लिए एक अच्छी नौकरी हासिल करने में भी काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है । 

किन शब्दों का करें इस्तेमाल? (Useful words for resume)

तो आइए अब हम जानते है कुछ ऐसे शब्द जिन्हें अपने resume में या interview के दौरान इस्तेमाल करने से, हमारी  effectiveness और भी ज्यादा बढ़ सकती है । वह शब्द है –

establishescritiquenegotiates
advicesinfluencesinvents
improvesexaminesmotivates
overseespreparesgenerates
compilescoachesguides
upgradesdesignssupervises
illustratesdirectsrecruits
resolveshypothesizesorders

आइए अब हम जानते है कुछ ऐसे शब्द जिन्हें अपने resume में या interview के दौरान कभी भी इस्तेमाल नही करना चाहिए । इन शब्दों के इस्तेमाल से ना सिर्फ हमारी effectiveness कम होती है, साथ ही इसका गलत प्रभाव interview लेने वालों के मन में भी पड़ सकता है । वह शब्द है –

objectives tries upon request 
responsibility include loves references available 

किस फॉन्ट का करें इस्तेमाल? (Useful fonts for resume)

यह काफी ज्यादा जरुरी होता है की, हमारा resume दिखने में साफ़-सुथरा हो । इसके लिए यह काफी ज्यादा जरुरी हो जाता है की, हम अपने biodata को लिखते वक़्त अच्छे fonts का इस्तेमाल करे । किसी भी resume के fonts को simple और साफ़ दिखना चाहिए । ज्यादा design वाले fonts को चुनने से ना सिर्फ हमारा impression ख़राब हो सकता है, साथ ही यह हमारे selection के percentage को भी काफी जयादा काम कर सकती है । तो आइए हम जानते है कुछ ऐसे fonts के बारे में, जिन्हें इस्तेमाल करने से हमारा biodata काफी अच्छा और effective बन सकता है । वह है –

Arial Calibri Garamond 
Georgia Century-Old Style Times New Roman 

ऊपर दिए गए fonts के इस्तेमाल से एक शानदार, effective और बेहतरीन resume तैयार किया जा सकता है, जो हमें हमारी dream job को हासिल करने में काफी मददगार साबित हो सकती है । 

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. क्यों होता है एक अच्छा resume जरुरी?

A. एक अच्छा resume हमे एक अच्छी नौकरी दिलाने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है।

Q. क्या एक resume बनाने के लिए काफी अच्छी होने चाहिए इंग्लिश?

A. ऐसा कुछ भी नही है, एक अच्छा resume बनाने के लिए अच्छी अंग्रेजी का जानना जरुरी नही होता।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

3 Comments

  1. I do agree with all the ideas you’ve presented in your post. They are really convincing and will certainly work. Still, the posts are too short for novices. Could you please extend them a little from next time? Thanks for the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *