मोबाइल Signal को सही करने के 10 आसान तरीके | 10 hacks to improve mobile network in hindi
फ़ोन नेटवर्क, [mobile network, mobile tower], फ़ोन टावर, cell tower, improve phone signal, मोबाइल नेटवर्क कैसे सुधारे, mobile signal.
आज के इस आधुनिक दौर में शायद ही ऐसा कोई हो, जिसने कभी cell phones का इस्तेमाल ना किया हो। आज दुनिया के लगभग हर कोने में cell phones का इस्तेमाल किया जाता है। और लोग इसकी मदद से एक दूसरे के साथ जुड़े हुए रहते है। मगर अक्सर इसका इस्तेमाल करने वालों को एक आम शिकायत जरुर होती है, जो की है ख़राब मोबाइल network। और इस कारण काफी लोगों को अक्सर एक-दूसरे के साथ बात-चित करने में भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्या आपने भी कभी इस परेशानी को झेला है? और क्या आप भी इस से बचने के सरल उपायों की तलाश में है? अगर हां, तो आइए आज हम जानते ऐसे ही दस सरल तरीके, जिनकी मदद से हम हमारे cell phones के signal strength को काफी हद तक बढ़ा सकते है।
Table of Contents
1 : जाए खिड़की के पास
आम तौर पर हमारे घरों और बड़ी-बड़ी इमारतो की दीवारे काफी ज्यादा मोटी होती है। इस कारण ज्यादा तर समय यह मोबाइल signals को block कर देती है, जिससे हमारे phones की signal काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में घर में बने किसी खिड़की के पास जाकर खड़े होना एक काफी अच्छा विकल्प है। ऐसे में हमारे cell phones और नजदीकी मोबाइल टावर के बीच एक साफ़ रास्ता बनता है, फलस्वरूप हम बिना किसी दिक्कत के किसी के साथ भी आसानी से बात-चित कर सकते है।
2 : जाए किसी ऊँची जगह पर
हम जितनी कम ऊंचाई वाली जगह पर होंगे, हमारे cell phones में signal की दिक्कत उतनी ही ज्यादा होगी। क्युकी कम ऊंचाई में होने पर हमारे आस-पास ज्यादा चीज़े होती है, जो cell phones signals में ज्यादा बाधा डालती है। ऐसे में किसी ऊँची जगह, जैसे की किसी ऊँची पहाड़ी या किसी building के उपरी मंजिलो पर जाना एक अच्छा विकल्प है। और ऐसा करने पर हमारे मोबाइल की signal strength भी काफी अच्छी हो जाएगी।
3 : बंद करे फालतू अप्प्स
जिन apps का ज्यादा इस्तेमाल नही होता, उन्हें बंद करना भी एक काफी अच्छा विकल्प होता है। ऐसे में हमारे phones के processors का पूरा focus cell फ़ोन के signal strength को बढ़ाने में होता है, ताकि वह नजदीकी cell टावर से आसानी से connect कर सके।
4 : जाए खाली जगह पर
हमारा cell फ़ोन अच्छे signal के लिए अक्सर दूसरे devices के साथ लड़ता रहता है। ऐसे में किसी खली स्थान पर जाना एक अच्छा विकल्प होता है। ऐसा करने पर हमारे मोबाइल phones को signal धुंडने में आसानी होती है, और उससे एक strong network मिलता है।
5 : फ़ोन को करे चार्ज
मोबाइल phones को अक्सर ज्यादा ताकत की जरुरत पड़ती है, ताकि वह नजदीकी cell फ़ोन टावर के साथ अच्छे से connect कर सके। ऐसे में अगर हमारा फ़ोन अच्छे से चार्ज नही होगा, तो उसमे काफी ज्यादा network के issues आ सकते है। इस हालत में हमे अपने फ़ोन को अच्छे से charge रखना चाहिए, ताकि उसके कम से कम network की समस्या आए।
6 : फ़ोन को करे रिबूट
अक्सर cell phone को reboot करने से उसमें signal की problem काफी हद तक सही हो जाती है। ऐसा करने के लिए हमे पहले अपने phone को Airplane mode पर करना है। और इसके लगभग 5 second बाद हमे फ़ोन को switch off कर देना है। ऐसा करके दोबारा फ़ोन को चालू करने पर वह नए signals को खोजता है, जिस कारण फ़ोन में network का problem काफी हद तक सही हो जाता है।
7 : करे इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल
अगर हम हमारे phones में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो, तब internet कालिंग जैसे की “Skype”, “Hangout” जैसे Apps या फिर wifi कालिंग का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प होता है। ऐसे में अच्छे इंटरनेट connection की मदद से हम आसानी से और बिना किसी परेशानी के किसी के साथ भी बात-चीत कर सकते है।
8 : फ़ोन के ऐन्टेना का रखे ध्यान
आजकल ज्यादा तर cell phones अपने antenna को फ़ोन के अंदर ही फिट करती है। ऐसे में हमे कॉल करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की, हम फ़ोन को ऊपर से या side से ज्यादा पकड़कर ना रखे। ऐसा करने पर हमारे फ़ोन में मौजूद antenna ढक जाता है, और इससे हमारे phone की signal strength कम हो जाती है।
9 : सेल टावर
आजकल ऐसे काफी websites और Apps आ गए है, जिनकी मदद से हम अच्छे signals को ढूंढ सकते है। Websites जैसे की “CellarMap”, या Apps जैसे की “OpenSignal” और “Field Test Mode” हमें बेहतर मोबाइल signals ढूंढने में मदद करते है, ताकि हमारे cell phones कि signal strength को बढ़ाया जा सके।
10 : ले नया फ़ोन
अगर ऊपर दिया गया कोई भी तरकीब हमारे फ़ोन के signal को बढ़ाने में मदद नही कर पा रहा है, तब ऐसे में हो सकता है की हमारे फ़ोन का processor ही updated ना हो। ऐसे में एक नया device लेने के बारे में सोचा जा सकता है, जिसमे अच्छा latest processor हो। और जो हमारे network problem को काफी हद तक कम कर सके।
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Also read –
जल्दी Adsense पाने के 20 अद्भुत tips
Biodata /Resume लिखने के शानदार तरीके
Scrap metal tracking systems Ferrous material inventory Iron scrap recycling plant
Ferrous material products, Iron scrap recovery operations, Recycling Sustainability
Metal recycling and reprocessing Ferrous waste reclamation operations Iron resource recovery
Ferrous material recycling energy efficiency, Iron scrap recovery and repurposing, Metal waste smelting