Axar Patel biography

Axar Patel का जीवन परिचय | Axar Patel biography in hindi

पोस्ट को share करें-

अक्स़र पटेल का जीवन परिचय (जीवनी, परिवार, आयु, रिकॉर्ड, आईपीएल मैच, हाईट, पारी)  [Axar Patel biography in hindi] (Family, IPL match record, Age, Career), अक्स़र पटेल पर निबंध, Axar patel net worth.

आज भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाडी अपना जलवा बिखेर रहे है, जिन्हें कुछ समय पहले तक शायद ही कोई जनता था। आज छोटे-छोटे शहरों से निकले कई खिलाड़ी कामयाबी के ऊँचे मुकाम हासिल कर रहे है। इन खिलाड़ियों का सिर्फ एक सपना होता है, की वे अपने देश के लिए खेले और देश का नाम पूरी दुनिया में ऊँचा करे।

आज हम वैसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले है, जिन्होंने अपने इसी सपने को पूरा किया, और क्रिकेट में अपना काफी नाम बनाया। यह है गुजरात के अक्स़र पटेल, जिन्होंने अपने शानदार खेल से पूरे देश में अपना नाम बनाया। तो आइए आज हम जानते है इनके बारे में कुछ ऐसी बाते, जो शायद ही आपको मालूम हो।      

Axar Patel कौन है? (Who is Axar Patel?)

इनका पूरा नाम “Akshar Rajeshbhai Patel” है। इनका जन्म 23 January साल 1994 में गुजरात राज्य के आनंद नामक जगह में हुआ था। इनकी माँ का नाम “Pritiben Patel” और पिता का नाम “Rajesh Patel” है। बचपन से ही इन्हें पढ़ने-लिखने का काफी शौक था।

वह पहले क्रिकेटर भी नही बनना चाहते थे, इसके जगह उनकी दिलचस्पी machenical engineering के तरफ ज्यादा थी। जब Axar 15 साल के थे, तब उनके एक दोस्त “Dhiren Kansara” ने पहली बार उनके अंदर के प्रतिभा को पहचाना, और उन्हें inter-school tournament खेलने की सलाह दी।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में Axar का शरीर ज्यादा फिट नही था, जिसके कारण उनके पिता को हमेशा चिंता लगी रहती थी की, वह इस तेज़-तरार खेल में खुद को कैसे ढाल पाएंगे,जिसमे एक ताकतवर शरीर का होना काफी जरुरी है। इसी कारण उन्होंने Axar का दाखिला एक gym में भी करवा दिया था। पहले Axar एक बल्लेबाज के तौर पर खेला करते थे, मगर बाद में उन्होंने गेंदबाज़ी करना भी शुरु कर दिया, ताकि उनके भारतीय टीम के लिए खेलने की सम्भावना बढ़ जाए।

जन्म तिथि 23 जनवरी, 1994
जन्म स्थानआनंद, गुजरात, भारत
पूरा नामअक्षर राजेशभाई पटेल
उपनामअक्कू
माता का नामप्रीतिबेन पटेल
पिता का नामराजेश पटेल
लम्बाईफीट में –  6 feet  सेंटीमीटर में –  183 cm मीटर में –  1.83 m
परिवारसंशिप पटेल (बड़े भाई) शिवांगी पटेल (बड़ी बहन)
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
जर्सी का नंबर20 (India) 20 (IPL)

Axar Patel के नाम में कैसे हुई गड़बड़? (Axar patel name problem)

यह गड़बड़ी तब हुई जब उन्होंने अपने स्कूल में school leaving certificate के लिए apply किया था| तब स्कूल के principal ने certificate पर गलती से “Akshar” के जगह “Axar” लिख दिया। और तभी से यह नाम ऐसा ही चलता आ रहा है। 

axar patel bowling

Axar Patel का परिवार (Axar patel family)

Axar patel का अपना एक खुशहाल परिवार है, जिसमे उनके पिता, उनकी माँ, एक भाई और एक बहन शामिल है, जिनकी जानकारी निचे दी गयी है –

अक्स़र  पटेल की माँ प्रीतिबेन पटेल
अक्स़र  पटेल के पिता राजेश पटेल
अक्स़र  पटेल के बड़े भाई संशिप पटेल
अक्स़र  पटेल की बड़ी बहन शिवांगी पटेल

Axar Patel की करियर की शुरुआत? (How axar patel career start)

साल 2010 में उनका चयन गुजरात की under 19 क्रिकेट टीम में हुआ। मगर उनके चयन के बाद, दीपावली की छुट्टी के दौरान उनका एक accident हो गया, जिसमे उनके पैर में काफी चोट आई। इसी कारण उन्हें उस पूरे season से बाहर होना पड़ा। इस दौरान Axar ने क्रिकेट छोड़ने का भी सोच लिया था, मगर उनकी दादी की इच्छा थी की वह उन्हें T.V. पर खेलता हुआ देखे, जिस कारण उन्हें और हिम्मत मिली और उन्होंने खेलना जारी रखा।

इसके बाद उनका साल 2012 के Ranji Trophy season में डेब्यू हुआ, मगर उन्होंने इसमें सिर्फ एक ही मैच खेला। ऐसे ही उनका सफ़र आगे बढ़ता रहा और साल 2013-14 के रणजी ट्राफी season में उन्हें काफी प्रशंसा मिली। Axar ने इस season के सात मैच में कुल 369 रन बनाए थे, और 29 विकेट भी झटके थे। इसके लिए उनको साल 2014 में BCCI द्वारा “Under-19 cricketer of the year” का पुरस्कार दिया गया।

साल 2013 के आईपीएल में भी उन्हें ख़रीदा गया था, मगर उन्हें उस साल एक भी मैच खेलने का मौका नहीं  मिला। मगर उनके साल 2014 के अच्छे रणजी season के बाद वह सबके नजरों में आए। फलस्वरूप उन्हें 2014 के आईपीएल में किंग XI पंजाब टीम में एक स्थाई जगह मिली।

Axar ने उस आईपीएल season में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया, और 6.22 की इकॉनमी रेट से कुल 16 विकेट झटके। उन्हें उस साल आईपीएल में “Emerging player of the tournament” का पुसरकर भी मिला। 

Axar patel को भारतीय टीम में कब मौका मिला? (Axar patel debut)

साल 2014 के अच्छे आईपीएल सीजन के बाद ही उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दौरे में हुआ। उस दौरे में Axar ने अपना पहला ODI मैच खेला, जिसमें उन्होंने 59 रन देकर 1 विकेट झटका। इस दौरे के बाद उनका चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हुआ। यहाँ उन्हें 5 मैचों की सीरीज में चौथे मुकाबले में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपने पूरे 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट झटके। 

इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में खेलने का मौका मिला। इसमें Axar ने पांचो मैच खेले और कुल 11 विकेट झटके, साथ ही 178 की स्ट्राइक रेट से कुल 31 रन बनाये। Axar का चयन 2015 के विश्व कप के लिए चुने गए अंतिम 15 खिलाड़ियों में भी हुआ था। इसी तरह इनका यह सफ़र आगे बढ़ता गया और यह धीरे-धीरे अपना नाम क्रिकेट की दुनिया में आगे बढाते गए।

axar patel with jasprit bumrah

Axar Patel ने पहला टेस्ट मैच कब खेला? (Axar patel test debut)

जनवरी साल 2021 में Axar का चयन इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में हुआ। इस सीरीज में उन्होंने अपना टेस्ट मैच डेब्यू 13 february, 2021 में चेन्नई में किया, और लगभग तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी की। इस सीरीज में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 27 विकेट झटके। Axar ने सिर्फ 4 मैच में 4 “five-wicket haul” अपने नाम किए। उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट जो रूट का था।

 24 फरवरी 2021 को, उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लिए, और किसी day/night टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले स्पिनर बने। साथ ही मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए और अपना पहला 10 विकेट हौल हासिल किया।

Axar Patel की संपत्ति, कमाई? (Axar Patel net worth)

अपने बहतरीन खेल के साथ अक्स़र पटेल ने जीवन में ना सिर्फ काफी सफलताये हासिल की, बल्कि उसके साथ-साथ उनकी कमाई और संपत्ति का ग्राफ भी काफी ऊपर गया है। उनकी net worth की जानकारी निचे दी गयी है –

सैलरी 5 करोड़
नेट वर्थ $5 million
नेट वर्थ (भारतीय रुपए में)लगभग 35 करोड़ 

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. अक्स़र पटेल कैसी बोलिंग करते है?

A. अक्स़र पटेल स्पिन बोलिंग करते है |

Q. क्या अक्स़र पटेल बल्लेबाजी कर सकते है?

A. हां, बिलकुल अक्स़र पटेल अच्छी बल्लेबाजी करते है |

Q. अक्स़र पटेल किस शहर से है?

A. अक्स़र पटेल गुजरात के आनंद नामक जगह से है |

Q. अक्स़र पटेल का उपनाम क्या है?

A. अक्स़र पटेल का उपनाम “बापू ” है, जो उन्हें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था |

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

 V. R. Lalithambika का जीवन परिचय

Syed Abdul Rahim का जीवन परिचय


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *