elon musk biography in hindi

Elon Musk का जीवन परिचय? | ELON MUSK BIOGRAPHY IN HINDI

पोस्ट को share करें-

एलोन मस्क पर निबंध, elon musk की जीवनी, elon musk salary, [elon musk companies, elon musk house, elon musk cars], एलोन मस्क की कमाई, Elon musk net worth, एलोन मस्क के बच्चे, elon musk tesla.

आज के दौर में हम सभी ने कभी न कभी Elon Musk के नाम को ज़रूर सुना होगा। ये शख्स किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन उनकी कई ऐसी बातें है जो शायद ही आपको मालूम हो। तो आईए जानते है इस शख्स के बारे में कुछ ऐसी बातें जिन वजहों से आज वो पूरी दुनिया मे छाए हुए है।

Elon Musk कौन हैं? (Who is elon musk?)

इनका पूरा नाम “Elon Reeve Musk” हैं। इनका जन्म 28 जून साल 1971 में south africa के pretoria नामक जगह में हुआ। उनकी माता एक canadian और पिता african थे। उनकी माता का नाम “Maye Musk” और पिता का नाम “Errol Musk” है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद University of Pretoria में admission लिया।

लेकिन कुछ समय बाद 17 साल की उम्र में वो canada चले आए और वहाँ Queen’s University में दाख़िला लिया। लेकिन फिर दो साल बाद उनका transfer University of pennsylvania में हो गया और वहाँ आखिरकार उन्होंने Physics aur Economics में अपनी Bachelor’s की degree प्राप्त की। इसके बाद साल 1995 में उन्होंने अपनी PHd की पढ़ाई के लिए California के Stanford University में apply किया लेकिन सिर्फ 2 दिन बाद ही वहाँ से dropout हो गए ताकि वो अपने business कैरियर की सुरुवात कर सके।

माता का नाममाये मस्क
पिता का नामएरोल मस्क
जन्म स्थानप्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
शिक्षा प्रिटोरिया बॉयज़ हाई स्कूल, क्वीन विश्वविद्यालय, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय
नागरिकता दक्षिण अफ्रीका (1971–present)
कनाडा  (1971–present)
संयुक्त राज्य अमेरिका (2002–present)
व्यवसायउद्यमी, औद्योगिक डिजाइनर, इंजीनियर
संबंधीकिम्बल मस्क (भाई)
टोस्का मस्क (बहन)
लिंडन रीव (चचेरा भाई)

Elon Musk कितनी कंपनियों के मालिक है?

Elon Musk ने university से dropout होते ही अपने business कैरियर को बहुत ही ज्यादा महत्व देते हुए उसमे आगे बढ़ने लगे। वह हर पल सिर्फ अपने business को कैसे आगे बढ़ाया जाए और बड़ा बनाया जाए और ज्यादा से ज्यादा उच्च मुकाम हासिल किया जाए सिर्फ उसी के बारे में सोचते रहते थे। तो आइए जानते है उनकी कुछ कंपनियों के बारे में जो उन्होंने start किये या खरीदे –

Zip2

साल 1995 में उन्होंने अपने भाई “Kimbal” और “Gerg kouri” के साथ मिलकर एक web software company की सुरूवात की जिसका नाम Zip2 था। company की सुरूवाती दिनों में musk का कहना था कि उनके पास कोई apartment लेने का भी पैसा नही हैं और उन्हें अपने office के सोफे पर ही सोना पड़ता है। उन दिनों उनकी website पूरे दिन चलती थी और पूरी रात musk उसकी coding करते थे और ये हफ्ते के सातों दिन चलती थी।

कुछ सालों में company ने काफी तरक़्क़ी की और उसे काफी बड़े-बड़े clients भी मिले। साल 1999 में musk की company को Compaq नाम की company ने 307 million डॉलर में ख़रीद लिया और Elon Musk को अपने 7% शेयर के बदले 22 million डॉलर मिले।

X.Com aur PayPal

साल 1995 मार्च में ही Elon Musk ने 10 million डॉलर से X. Com नाम के company की सुरूवात की जो कि एक online financial services और ईमेल payment की कंपनी थी। एक साल बाद इनकी ये company एक और company Confinity के साथ जुड़ कर एक हो गयी जिसकी एक payment सर्विस Paypal पहले से market में मौजूद थी। बाद में इन दोनों कंपनियों का नाम एक कर PayPal ही रख दिया गया। साल 2002 में Paypal को ebay company द्वारा 1.5 billion डॉलर में ख़रीद लिया गया औऱ musk को अपने शेयर के बदले 165 million डॉलर मिले।

SpaceX

SpaceX

साल 2001 में Elon Musk ने एक project का concept बनाया जिसका उद्देश्य था कि मंगल ग्रह पर एक green house को सेट अप किया जाए और वहाँ पेड़ उगाए जाए। उन्होंने कहा कि इस project का motive ये है कि जीवन को उतनी दूर भेजा जाए जहाँ तक वह आजतक नही पहुँचा। उनके इस project का एक उद्देश्य ये भी था कि लोगो मे space exploration के प्रति और जागरूकता बढ़ाई जाए और NASA भी अपने space प्रोग्राम के budget को बढ़ाए ताकि आने वाले सालों में और भी इस तरह के projects हमे देखने को मिले।

इस project को आगे बढ़ाने ने लिए Musk russia भी गए ताकि वो वहाँ से सस्ते rockets ख़रीद सके लेकिन वहाँ से उन्हें खाली हाथ ही आना पड़ा क्योंकि वहां उन्हें सस्ते दामों में rockets मिले ही नही। वापसी के दौरान musk ने सोचा कि उन्हें खुद एक company की सुरुवात करनी चाहिए जो कि सस्ते दामों में rockets निर्माण करे। सारे हिसाब लगाने के बाद उन्होंने देखा कि अगर वो ज्यादा तर घरेलू सामग्री का उपयोग करे और modern engineering का इस्तेमाल करे तो वो काफी कम दामों पर भी rocket sale कर सकते है और फिर भी उन्हें 70% का फायदा होगा।

Musk ने फिर उनकी नई space company के लिए लोगो को खोजना शुरु किया और 2002 में Rocket engineer “Tom Mueller” के साथ मिलकर SpaceX कंपनी की सुरुवात की। इस कंपनी ने धीरे-धीरे काफी मुकाम हासिल किये और आज इस company में हज़ारों लोग कम कर रहे है।

Tesla

Tesla

Tesla motors को जुलाई साल 2003 में “Martin Eberhard” और “Marc Tarpenning” द्वारा शुरु किया गया था। जब साल 2003 में general motors company ने अपनी सारी EV1 इलेक्ट्रिक कारों को कुछ ख़राबी होने के कारण वापस बुलवाया और नष्ट कर दिया तब इन दोनों को लगा कि battery-electric करो के market में बहुत पोटेंशियल है और तब जाकर उन्हें अपनी company खोलने की प्रेणना मिली।

कुछ समय मे इस कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी roadster बनाई। बाद में “Ian Wright” ने tesla company को join किया और वो इसके तीसरे employee बने। इन तीनों ने मिलकर साल 2004 में 7.5 million डॉलर की funding इखट्टा की जिसमे की 6.5 million डॉलर Elon Musk ने दिए थे जिसके बाद Musk tesla company के board of directors के चेयरमैन बन गए और उन्होंने Eberhard को company के CEO के तौर पे नियुक्त किया।

इसके बाद साल 2004 में “J.B.Straubel” ने tesla कंपनी को join किया और आज ये पांच Tesla Company के Co-Founders कहलाते है। आज Tesla ने क़ामयाबी के काफी मुकाम हासिल किए है और आज ये Electric cars की दुनिया मे एक जाना माना नाम बन चुकी है।

Elon Musk का परिवार? (family of elon musk)

Elon Musk की पहली शादी एक canadian ऑथर “Justine Wilson” के साथ साल 2000 में हुई। ये दोनों एक साथ Queen’s University में पढ़ाई किया करते थे। लेकिन साल 2008 में ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इन दोनो की पहली संतान की महज 10 हफ्ते की में मौत हो गयी थी। बाद में इन दोनों को IVF के सहायता से पाँच और संतानें हुई।

Musk की दूसरी शादी साल 2010 में एक इंग्लिश एक्ट्रेस “Talulah Riley” के साथ हुई। लेकिन शादी के सिर्फ दो साल बाद ये दोनों अलग हो गए। लेकिन जुलाई 2013 में इन दोनों ने दोबारा शादी की पर सिर्फ एक साल बाद musk ने फिर से कोर्ट में divorce फ़ाइल कर दिया और आखिरकार साल 2016 में इन दोनों का divorce हो गया।

इसके बाद साल 2020 में musk ने कहा कि वो एक canadian संगीतकार “Grimes” को डेट कर रहे है और मई 2020 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।

Elon Musk कितना कमाते है? (how much money elon musk earns)

आज Elon Musk दुनिया मे revolutionary ideas के बहार लेकर आएं है और लगातार अपने नए business और ideas पे काम किये जा रहे है। South Africa में जन्मे musk 17 की उम्र में canada आए और फिर कुछ सालों बाद अमेरिका में बतौर transfer student अपने कदम रखे। आज musk ने काफी छेत्रों में क्रांति लाई है खासकर ट्रांसपोटेशन के छेत्र में चाहे वह सड़क पे tesla द्वारा शानदार electric गाड़ियों को उतार कर या फ़िर अंतरिक्ष मे अपनी company SpaceX द्वारा rocket भेजकर।

Musk ने हमेशा से ही अपने सारे कामों को पुरी लगन से पूरा किया और साथ ही साथ हर वक़्त बदलती दुनिया को समझते रहे और उसके हिसाब से नए-नए ideas औऱ projects पर काम जारी रखा। उनकी इन्हीं Business strategies के कारण आज उन्होंने सफलता के सारे मुकाम हासिल किए है और आज वो दुनिया के सबसे अमीर लोगो मे से एक है।

आज Elon Musk की कुल कमाई 180 billion डॉलर से भी ज्यादा है। देखा जाए तो ये तो बस सुरूवात है क्योंकि musk यही नही रूक रहे। आज भी उनका लगातार नए-नए ideas पे काम करने के प्रयासों में कोई कमी नही आई है और वो लगातार अपने सारे कामों को आगे बढ़ाते जा रहे है।

Elon Musk के सोशल मीडिया accounts- (Elon Musk social media accounts)

Elon Musk का instagram एकाउंट – Elon Musk(@elonrmuskk)

Elon Musk का twitter एकाउंट – Elon Musk(@elonmusk)

FAQ (Frequently Asked Quesions)

Q. एलोन मस्क का जन्म कहा हुआ था?

A. एलोन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया नामक जगह में हुआ था |

Q. क्या एलोन मस्क एक इंजीनियर है?

A. नही, एलोन मस्क के पास कोई इंजीनियरिंग की डिग्री नही है |

Q. एलोन मस्क को कोडिंग आती है?

A. हां, एलोन मस्क को कोडिंग करनी अच्छे से आती है |

Q. एलोन मस्क की पहली कंपनी कौन सी थी?

A. एलोन मस्क की पहली कंपनी Zip2 थी, जिसे उन्होंने 1995 में शुरु किया था |

Q. एलोन मस्क की कितनी शादियां हुई है?

A. एलोन मस्क की अभी तक तीन शादियां हुई है |

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

गगनयान मिशन की हेड V. R. Lalithambika का जीवन परिचय

पोप फ्रांसिस की जीवनी


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

4 Comments

  1. Oh my goodness! Impressive article dude! Thank you so much, However I am going through difficulties with your RSS.
    I don’t know why I can’t join it. Is there anybody having the same RSS problems?

    Anyone who knows the answer can you kindly
    respond? Thanks!!

    Look at my web page; vpn 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *