google का मालिक कौन

Google किसने बनाया, मालिक कौन? | Who invented google in hindi

पोस्ट को share करें-

Google ये नाम आज हर उस इंसान के ज़ुबान पे होगा जिसने कभी ना कभी internet का उपयोग किया हो। कई लोगो के लिए internet का मतलब सिर्फ और सिर्फ गूगल ही है। अगर आज हमें कुछ भी इंटरनेट पे ढूंढना हो तो हम सबसे पहले गूगल पर ही जाते है। लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि इस कंपनी की सुरुवात किसने की और आज ये इस मुकाम तक कैसे पहुँचा? तो आइए जानते इस organization के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको मालूम हो।

Google क्या है? (What is Google in hindi)

गूगल  की सुरुवात साल 1996 एक रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी। इसे Stanford यूनिवर्सिटी, California के दो PhD के छात्र “Larry Page” और “Sergey Brin” द्वारा शुरु किया गया था।

इस प्रोजेक्ट में एक तीसरा सक्श  “Scott Hassan” भी शामिल था और ये इस प्रोजेक्ट का लीड programmer था जिसने की सुरूवाती गूगल सर्च इंजन का ज्यादा तर code लिखा था। लेकिन इन्होंने गूगल के एक कंपनी के रूप में स्थापित होने से पहले ही इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें robotics छेत्र में अपना कैरियर बनाना था। इसके बाद उन्होंने साल 2006 में अपनी एक Willow Garage नामक कंपनी खोली।

google 76517 1280

सुरुवात में इसका नाम “BackRub” रखा गया क्योंकि ये search इंजन webpages के backlinks के अनुसार एक वेब पेज कितनी महत्वपूर्ण है उसका पता लगाती थी। बाद में इसका नाम Google रखा गया जो कि एक spelling की ग़लती के कारण Googol के जगह बन गई।

touch screen 1023965 1920

15 सितंबर, 1997 में उनकी वेबसाइट “www. google.com” के नाम से registered हुई। और साल 1998, सितंबर में ये एक स्थायी कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित हुई। सुरूवाती दिनों में ये कंपनी Page और Brin की एक दोस्त “Susan Wojcicki” के garage में चलती थी जो कि Menlo Park, California में थी।

धीरे-धीरे इस कंपनी को काफी funding भी मिलने लगी और ये खुद को और बड़ा बनाने की ओर आगे बढ़ने लगे। साल 1998 में google ने अपने ऑफ़िस को Palo Alto, California में शिफ्ट कर लिया।

 गूगल ने फिर अपनी विज्ञापन की सुविधा शुरु की जो कि webpages पे विज्ञापन दिखाती थी। साल 2003 में दो-तीन जगहों के बदलने के बाद गूगल ने अपना ऑफ़िस Mountain View, California में शिफ्ट किया जहां की वो आज भी स्थित है।

धीरे- धीरे गूगल ने अपनी काफी सारी services शुरु की और वो आम लोगो के रोज-मर्रा के कामों में शामिल हो गयी। गूगल के कुछ और बढ़े services है-

  • Google cloud services
  • Google AdSense
  • Google Analytics
  • Google Alerts
  • Google Classroom
  • Google Translate

आज यह कंपनी दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गयी है। गूगल की काफी सारी सहायक companies भी है जिनमे से कुछ है –

  • Youtube
  • Fitbit
  • DeepMind
  • Youtube TV
  • Waymo

 इनके अलावा भी गूगल की आज काफी सारी और सहायक companies है जो कि पूरे मार्केट में बड़े पैमाने में अपने कामों को अंजाम दे रही है। आज इस कंपनी ने अपनी इतनी पहुँच बनाई है कि इंटरनेट का उपयोग बिना गूगल के कल्पना करना भी असंभव सा लगता हैं।

google search result page

Larry Page कौन है? (Who is Larry Page in hindi)

इनका पूरा नाम “Lawrence Edward Page” है। इनका जन्म 26 मार्च, साल 1973 में अमेरिका के Michigan स्टेट के Lansing नामक जगह में हुआ था।

अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका दाख़िला यूनिवर्सिटी ऑफ Michigan में हुआ जहाँ उन्होंने Computer इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मास्टर की डिग्री Computer Science में Stanford University से पूरी की।

मास्टर डिग्री पूरा करने के बाद उन्होंने Computer Science PhD प्रोग्राम में अपना नामांकन करवाया। यहाँ पे उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स पे काम करना शुरु किया और जैसा कि हम जानते है इसके बाद उन्होंने Sergey Brin के साथ मिलकर google की सुरुवात की। उन्हें गूगल के Co-founder के रूप में ज्यादा जाना जाता है।

Larry Page कितना कमाते है? (Larry Page net worth)

गूगल की कामयाबी के साथ Larry को भी बेसुमार कामयाबी मिली और उनकी कमाई भी बढती गई। Forbes मैगज़ीन ने साल 2019 में Larry को अपने Billionaires की लिस्ट में दसवाँ स्थान दिया। अगर आज हम उनकी कमाई का आकलन करें तो आज उनकी कमाई लगभग 70 billion डॉलर है।

Sergey Brin कौन है? (Who is Sergey Brin in hindi)

इनका पूरा नाम “Sergey Mikhaylovich Brin” है। उनका जन्म 21 अगस्त, 1973 में mocow,रूस में हुआ था। उनके पिता का नाम “Mikhail Brin” और माँ का नाम “Eugenia Brin” है। उनके जन्म के कुछ साल बाद उनके परिवार ने  रूस छोड़ दिया। Brin का परिवार इसके बाद Vienna और Paris में भी रहा मगर उनके पिता को अमेरिका के मेरीलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में एक प्रोफेसर की नौकरी मिल गयी।

Brin ने अपनी स्कूली पढ़ाई Montessori स्कूल से की जो कि मेरीलैंड में स्थित था। इसके बाद उनका admission यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में हुआ जहाँ से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन Computer Science और Mathematics में पूरा किया। उसके बाद उन्होंने Stanford University में दाख़िला लिया और आगे अपनी रिसर्च की तैयारी शुरु की।

यहाँ उन्होने Larry Page के साथ मिलकर अपने रिसर्च प्रोजेक्ट्स की सुरुवात की और उसमें आगे बढ़ते गए। कुछ समय के बाद इन दोनो ने मिल के अपने नए search engine प्रोजेक्ट Google की सुरुवात की। Sergey Brin गूगल के अलावा PageRank और Alphabet Inc जैसी Companies के भी Co-founder है।

Sergey Brin कितना कमाते है? (Sergey Brin net worth)

Brin ने अपनी रिसर्च में काफी मेहनत की और फल स्वरूप आज उनको बेसुमार कामयाबी मिली। जैसे-जैसे उनकी सर्च इंजन Google ने कामयाबी का सफर तय किया वैसे Brin ने  भी अपने जीवन मे कामयाबी के एक-एक मुकाम हासिल किए।

आज Sergey Brin का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगो मे लिया जाता है और अगर हम उनकी कमाई का आकलन करें तो उनकी कुल कमाई लगभग 75 billion डॉलर से भी ज्यादा है।

Google का CEO कौन है ?(Who is the CEO of google in hindi)

आज गूगल के CEO “Sundar Pichai” है और इन्होंने ये पद 2 अक्टूबर साल 2015 से संभाला हुआ है।

Google का मुख्य headquarter कहाँ स्थित है?(Where is the main headquarter of google in hindi)

Google का मुख्य headquarter अमेरिका के California राज्य के Mountain View नामक जगह में स्थित है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल एक अमेरिकी कंपनी है |

गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते है?

हम आज गूगल में अपना ब्लॉग या कोई आर्टिकल डालकर, या अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है |

क्या गूगल में हर एक चीज़ का जवाब मिल सकता है?

हां, आज हम ऐसा बिलकुल कह सकते है की, गूगल में हमे किसी भी तरह की सार्वजनिक जानकारी मिल सकती है |

क्या गूगल free है?

जी हा, बिलकुल, हम free में गूगल का इस्तेमाल कर सकते है |

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस article को अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

Google से जुड़े 30 रोचक तथ्य

Passport से जुडी 20 रोचक तथ्य


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

9 Comments

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी हमे काफी अच्छी लगी हमे उम्मीद है की आप ऐसी ही जानकारी आगे भी देते रहेंगे। हमने भी लोगो की मदद करने के लिए एक वैबसाइट बनाई है जिसमे हमने अभी ये पोस्ट लिखा है।

  2. After looking into a number of the blog posts on your blog, I truly like your technique of blogging. I book marked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Take a look at my website too and tell me what you think.

  3. Wow, fantastic weblog format! How lengthy have you ever been blogging for?
    you make blogging look easy. The whole look of your
    web site is fantastic, let alone the content! You can see similar here
    najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *