cricket amazing facts in hindi

Cricket के 15 रोचक, अनसुने तथ्य। 15 cool facts about cricket in hindi

पोस्ट को share करें-

Cricket एक ऐसा खेल है, जो हम सब को काफी ज्यादा पसंद है। एक क्रिकेट मैच का रोमांच कुछ अलग ही होता है। और यह सिर्फ वह अच्छी तरह समझ सकता है, जो इस खेल का असली फेन हो। मगर क्या आपको मालूम है क्रिकेट की इस दुनिया में कई अजीबो-गरीब रिकार्ड्स भी बने है, और कई ऐसी सारी घटनाएं भी हुई है, जिन्हें सुनने पर आश्चर्य महसूस होता है। तो आइए आज हम ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में जानते है।

पहली बार खेला गया16वीं शताब्दीदक्षिणपूर्व इंग्लैंड
टीम मेम्बरहर टीम में 11 खिलाड़ी
प्रकारटीम का खेलबैटएंडबॉल
ओलंपिक1900 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक

Table of Contents

01-05 : Interesting facts about cricket in hindi

1 : Sir Jack Hobbs ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए 199 शतक

इंग्लैंड के मसहुर क्रिकेटर Sir Jack Hobbs ने अपने first क्लास करियर में कुल 199 शतक बनाए, इससे यह अंदाज़ा हो जाता है की वह किस दर्जे के खिलाड़ी थे। इनका जन्म इंग्लैंड के cambridge में हुआ था। यह एक दांए हाथ के बल्लेबाज़ थे, इसके अलावा यह दांए हाथ से मध्यम गति की गेंदबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि16 December, 1882
जन्म स्थानकैम्ब्रिजयूनाइटेड किंगडम
पत्नी का नामएडा एलेन गेट्स
करियरफर्स्ट क्लास (834 मैच), टेस्ट (61 मैच)
मृत्यु 21 December, 1963

इसके अलावा भी Sir Jack Hobbs ने टेस्ट मैचों में 15 सतक बनाए और उन्होंने टेस्ट मैच और फर्स्ट क्लास मैच मिलाकर 109 विकेट भी झटके, जिसमे 108 विकेट सिर्फ फर्स्ट क्लास करियर के थे। साथ ही  टेस्ट और फर्स्ट क्लास करियर मिलाकर उन्होंने 66 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाए।

2 : Wilfred Rhodes ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झटके 4,204 विकेट

इंग्लैंड के क्रिकेटर Wilfred Rhodes ने अपने पूरे फर्स्ट क्लास करियर में 4,204 विकेट झटके। इनका जन्म इंग्लैंड के Kirkheaton नामक जगह में हुआ था। यह एक बहतरीन आल राउंडर थे। बाएं हाथ से गेंदबाज़ी के साथ-साथ यह दांए हाथ से बल्लेबाज़ी भी किया करते थे। अपने फर्स्ट क्लास करियर में काफी अच्छा करने के बाद, इन्होने अपना पहला टेस्ट मैच 1 जून, 1899 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। 

जन्म तिथि29 october, 1877
जन्म स्थानकिरखेतोनहडर्सफ़ील्ड,यूनाइटेड किंगडम
पत्नी का नामसारा एलिजाबेथ स्टैंक्लिफ
करियरफर्स्ट क्लास (1110 मैच), टेस्ट (58 मैच)
मृत्यु 8 July, 1973

इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट मैच करियर में कुल 127 विकेट झटके। और टेस्ट और फर्स्ट क्लास cricket करियर मिलाकर 42 हज़ार से भी ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 3 अप्रैल, 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

3 : भारतीय स्पिनर Bapu Nadkarni ने फेके लगातार 21 मेडेन ओवर


इंग्लैंड के क्रिकेटर Wilfred Rhodes ने अपने पूरे फर्स्ट क्लास cricket करियर में 4,204 विकेट झटके। इनका जन्म इंग्लैंड के Kirkheaton नामक जगह में हुआ था। यह एक बहतरीन आल राउंडर थे। बाएं हाथ से गेंदबाज़ी के साथ-साथ यह दांए हाथ से बल्लेबाज़ी भी किया करते थे। अपने फर्स्ट क्लास करियर में काफी अच्छा करने के बाद, इन्होने अपना पहला Cricket टेस्ट मैच 1 जून, 1899 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। 

जन्म तिथि29 october, 1877
जन्म स्थानकिरखेतोनहडर्सफ़ील्ड,यूनाइटेड किंगडम
पत्नी का नामसारा एलिजाबेथ स्टैंक्लिफ
करियरफर्स्ट क्लास (1110 मैच), टेस्ट (58 मैच)
मृत्यु 8 July, 1973

इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट मैच करियर में कुल 127 विकेट झटके। और टेस्ट और फर्स्ट क्लास करियर मिलाकर 42 हज़ार से भी ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 3 अप्रैल, 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

3 : भारतीय स्पिनर Bapu Nadkarni ने फेके लगातार 21 मेडेन ओवर


12 जनवरी साल 1964 में भारतीय फिरकी गेंदबाज़ Bapu Nadkarni ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में लगातार 21 मेडेन ओवर फेके थे। उस मैच में उन्होंने 32 ओवर फेके जिसमे 27 ओवर मेडेन थे, और सिर्फ 5 रन दिए। इनका जन्म मुंबई के नाशिक में हुआ था। यह एक धीमे बाएं हाथ के गेंदबाज थे, साथ ही बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि4 April, 1933
जन्म स्थाननासिकबॉम्बे प्रेसीडेंसीब्रिटिश भारत
पत्नी का नामपुष्पा नाडकर्णी
करियरफर्स्ट क्लास (191 मैच), टेस्ट (41 मैच)
मृत्यु 17 January, 2020

इसके अलावा बापू ने अपने Cricket फर्स्ट क्लास करियर में 500 विकेट और टेस्ट मैच करियर में कुल 88 विकेट झटके। और टेस्ट और फर्स्ट क्लास करियर मिलाकर 10 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाए। उनकी मृत्यु साल 2020 में महाराष्ट्र के पुणे में हुई।

4 : Jayasuriya ने ODIs में लिए Shane Warne से ज्यादा विकेट

श्रीलंका के दिग्गज और आक्रामक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न की तुलना में एकदिवसीय cricket मैचों में ज्यादा विकेट झटके है। इनका पूरा नाम “Sanath Teran Jayasuriya” है। इनका जन्म 30 जून, 1969 में श्रीलंका के Matara नामक जगह में हुआ था। इन्हें ज्यादा तर इनके आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता था। तो यह सुनना काफी आश्चर्यजनक है की इन्होने एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने दिग्गज गेंदवाज “Shane Warne” से ज्यादा विकेट झटके है।    

Sanath JayasuriyaShane Warne
ODIs मैच –  445ODIs मैच –  194
ODIs विकेट – 323ODIs विकेट – 293

इसके अलावा भी जयसुरिया ने टेस्ट मैचों में कुल 98 विकेट झटके है। और इन्होने टेस्ट और एकदिवसीय करियर मिलाकर 20 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाए है।

5 : Chris Martin और B.S Chandrasekhar ने अपने बनाए रनों से ज्यादा विकेट लिए है


न्यूज़ीलैण्ड के क्रिकेटर Chris Martin और भारत के क्रिकेटर  B.S Chandrasekhar ने अपने टेस्ट और एकदिवसीय cricket करियर में अपने रनों से ज्यादा विकेट झटके है। यह दोनों ही काफी अच्छे गेंदबाज रह चुके है, जो की इनके रिकार्ड्स में साफ़ देखा जा सकता है।

Chris MartinB.S Chandrasekhar
टेस्ट – (71मैच), (233 विकेट), (123 रन)टेस्ट – (58मैच), (242 विकेट), (167रन)  
ODIs – (20मैच), (18 विकेट), (8रन)  ODIs – (1मैच), (3 विकेट), (11 रन)  

इसके अलावा भी Chris Martin ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 599 विकेट झटके, जबकि B.S Chandrasekhar ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1,063 विकेट झटके।

06-10 : Interesting information about cricket in hindi

6 : Gayle ने मारा टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ऐसे पहले खिलाड़ी है, जिन्होंने किसी cricket टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का मारा हो। इससे पहले टेस्ट मैच के पूरे इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। इन्होने यह कीर्तिमान साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया, जब उन्होंने स्पिनर सोहाग गाजी की पहली ही गेंद पर छक्का मारा। इनका पूरा नाम “क्रिस्टोफर हेनरी गेल” है, और इनका जन्म जमैका में हुआ था। यह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है, और साथ ही साथ दाहिना हाथ से ऑफ ब्रेक स्पिन भी किया करते है।

जन्म तिथि21 September, 1979
जन्म स्थानकिंग्स्टनजमैका
भूमिकाAll-rounder
टेस्ट डेब्यू16 March, 2000

च्रिस गेल को उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और लंबे-लंबे छक्कों के लिए ज्यादा जाना जाता है। उन्होंने सारे अंतरराष्ट्रीय खेलों में 500 से भी ज्यादा छक्के मारे है। और आईपीएल में उन्होंने 350 से भी ज्यादा छक्के लगाए है।

7 : Jim Laker ने लिए एक टेस्ट में 19 विकेट

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जिम लेकर ने एक cricket टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए। यह रिकॉर्ड उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में हासिल किया। जिम ने इस cricket टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में 10 विकेट झटके, और बना दिया एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका। इनका जन्म इंग्लैंड के शिप्ले नामक जगह में हुआ था।  यह एक दांए हाथ के बल्लेबाज़ थे, इसके अलावा यह दांए हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि9 February, 1922
जन्म स्थानशिप्लीयॉर्कशायरइंग्लैंड
करियरफर्स्ट क्लास (450  मैच), टेस्ट (46 मैच)
मृत्यु 23 April, 1986

इन् सबके अलावा जिम ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1,944 विकेट और टेस्ट मैच करियर में 193 विकेट अपने नाम किए। और दोनों फॉर्मेट मिलाकर लगभग 8 हज़ार रन भी बनाए।

8 : क्रिकेटर को हुई फांसी 

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर “Leslie Hylton” एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है, जिन्हें मर्डर के अपराध में फांसी पर चढ़ाया गया था। उन्हें अपनी पत्नी “Lurline Rose” की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में फासी की सजा दी गई थी। लेस्ली का जन्म जमैका में हुआ था। यह एक दांए हाथ के बल्लेबाज़ थे, और साथ में दांए हाथ से तेज गेंदबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि29 March, 1905
जन्म स्थानकिंग्स्टनजमैका की कॉलोनी
पत्नी का नामलुरलाइन रोज
करियरफर्स्ट क्लास (40 मैच), टेस्ट (6 मैच)
मृत्यु17 May, 1955

उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास cricket करियर में 843 जबकि टेस्ट में 70 रन बनाए थे। साथ ही दोनों श्रेणी मिलाकर 136 विकेट भी अपने नाम किए थे। उन्होंने अपना आखरी टेस्ट साल 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

9 : Brian Lara ने बनाए एक पारी में सबसे ज्यादा रन

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने किसी cricket टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इन्होने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में नाबाद 400 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया। इनका जन्म सांता क्रूज़ नामक जगह में हुआ था। यह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, और साथ में दाहिना हाथ से लेग ब्रेक बोलिंग भी किया करते थे।

जन्म तिथि2 May, 1969
जन्म स्थानसांता क्रूज़त्रिनिदाद और टोबैगो
पत्नी का नामलीसेल रोवेदास 
करियरODIs (299 मैच), टेस्ट (131 मैच)

ब्रायन लारा ने अपने पूरे cricket टेस्ट करियर में 11,953 रन बनाए है, जबकि एकदिवसीय खेलों में कुल 10,405 रन बनाए। इसके अलावा इन्होने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 12,156 रन बनाए और 4 विकेट भी झटके।

10 : पहला टेस्ट खेला गया ऑस्ट्रेलिया में

क्रिकेट के इतिहास में पहला टेस्ट मैच 15 मार्च, 1877 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न नामक जगह में खेला गया था। यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हराकर, सबसे पहला टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

11-15 : Cricket crazy facts in hindi

cricket unknown facts in hindi

11 : Mahela Jayawardene ने लगाए वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल और फाइनल दोनों में शतक 

श्रीलंका के महेला जयवार्देने एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने किसी cricket वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में शतक बनाए है। इनका जन्म कोलोंबो में हुआ था। यह एक दांए हाथ के बल्लेबाज थे, और साथ में दांए हाथ से मध्यम गति की गेंदबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि27 May, 1977
जन्म स्थानकोलम्बोश्रीलंका
पत्नी का नामक्रिस्टीना मल्लिका सिरिसेना
करियरODIs (448 मैच), टेस्ट (149 मैच)

जयवार्देने ने अपने एकदिवसीय करियर में 19 जबकि टेस्ट करियर में 34 शतक बनाए है, साथ ही इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर 24 हज़ार से ज्यादा रन भी बनाए है। 

12 : गावस्कर टेस्ट मैच करियर में पहली बॉल पर हुए तीन बार आउट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने cricket टेस्ट मैच करियर में पहली ही गेंद पर तीन बार आउट हो चुके है, और यह रिकॉर्ड आज तक कायम है। इनका जन्म बॉम्बे में हुआ था। यह एक दांए हाथ के बल्लेबाज थे, और साथ में दांए हाथ से मध्यम गति की गेंदबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि10 July, 1949
जन्म स्थानबंबईमहाराष्ट्रभारत
पत्नी का नाममार्शनील गावस्कर
करियरODIs (108 मैच), टेस्ट (125 मैच)

गावस्कर ने अपने एकदिवसीय cricket करियर में 3,092 रन बनाए, जबकि टेस्ट करियर में 10,122 रन बनाए है। साथ ही साथ प्रथम श्रेणी में इन्होने 25 हज़ार से जयादा रन बनाए है।

13 : सौरव गांगुली को मिले लगातार चार मैन ऑफ द मैच अवार्ड

सौरव गांगुली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिनको लगातार चार एकदिवसीय cricket मैचों में चार Man of the match अवार्ड मिले है। यह भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाडी रह चुके है, साथ ही भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके है। इनका जन्म कोलकाता में हुआ था। यह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, साथ ही दांए हाथ से मध्यम गति की गेंदबाज़ी भी किया करते थे।

जन्म तिथि8 July, 1972
जन्म स्थानबेहालाकलकत्तापश्चिम बंगालभारत
पत्नी का नामडोना गांगुली
करियरODIs (311 मैच), टेस्ट (113 मैच)

गांगुली ने अपने एकदिवसीय cricket करियर में 22 जबकि टेस्ट करियर में 16 शतक बनाए है, साथ ही इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर 18 हज़ार से ज्यादा रन भी बनाए है।

14 : एक ओवर में बने सबसे ज्यादा 77 रन

यह वाकया साल 1990 में न्यूज़ीलैण्ड के एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान का है। जब “Bert Vance” नामक गेंदबाज़ को Shell Trophy के फाइनल दिन एक ओवर में 77 रन परे, और यह रिकॉर्ड आज तक कायम है।

15 : Gilchrist ने खेले डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर Adam Gilchrist ने अपने cricket टेस्ट मैच डेब्यू के बाद लगातार साल 1999 और 2000 के बीच 96 टेस्ट मैच खेले। यह अनोखा रिकॉर्ड आज भीं उनके नाम कायम है। इनका जन्म बेलिंगन नामक जगह में हुआ था। यह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, साथ में विकेट कीपिंग भी करते थे।

जन्म तिथि14 November, 1971
जन्म स्थानबेलिंगनन्यू साउथ वेल्सऑस्ट्रेलिया
पत्नी का नाममेलिंडा गिलक्रिस्ट
करियरODIs (287 मैच), टेस्ट (96 मैच)

गिलक्रिस्ट ने अपने एकदिवसीय cricket करियर में 9,619 रन बनाए, जबकि टेस्ट करियर में 5,570 रन बनाए है। साथ ही साथ प्रथम श्रेणी में इन्होने 10 हज़ार से भी ज्यादा रन बनाए है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

North korea से जुड़े 25 रोचक तथ्य

भारतीय रेलवे से जुड़े 25 रोचक तथ्य


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *