Indian railway से जुड़े 25 रोचक, अनसुने तथ्य | 25 cool facts about Indian railway in hindi
Indian railway, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय रेलवे सेवा है । Indian railway दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है, जो इस देश को एक बहतरीन यातायात नेटवर्क प्रदान करती है।
Indian railway को भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है, क्युकी इसका जाल देश के कोने-कोने तक फैला हुआ है । और इस कारण देश के लोगों को और साथ ही पर्यटकों को कही भी अपनी यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ता।
Indian railway लगभग 175 साल पुरानी सेवा है, जो कि आज भी यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। Indian railway का लोकप्रिय होने के अनेकों कारणों में से एक इसका बाकि के यातायात साधनों से सस्ता होना भी है।
इसमें काफी काम खर्च में लोग काफी ज्यादा दूरी तय कर सकते है । लोगों के यात्रा के साथ रेलवे की सहायता से अपने माल को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचना भी अन्य साधनों के मुकाबले काफी सस्ता है।
प्रकार | सरकारी विभाग |
उद्योग | रेल वाहक |
स्थापना तिथि | 8 मई, 1845 |
मुख्यालय | नई दिल्ली, भारत |
सेवाएं | यात्री रेलवे, माल ढुलाई सेवाओं, पार्सल वाहक, खानपान और पर्यटन सेवाएं, पार्किंग संचालन, अन्य संबंधित सेवाएं |
मालिक | भारत सरकार |
प्रभाग | 18 जोन |
यह सेवा जितनी पुरानी है, लोगों में इसके प्रति विश्वास भी उतना ही ज्यादा मजबूत है। कही यात्रा करनी हो, तो लोगों के मन में पहला विचार रेलवे का ही आता है।
मगर क्या आपको मालूम है, भारतीय रेलवे के बारे में कई ऐसी दिलचस्प बाते है, जिनके बारे में शायद ही ज्यादा लोगों को जानकारी हो। तो आइए आज हम जानते है भारतीय रेलवे के बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें, जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम हो।
Table of Contents
01-05 : Interesting facts about indian railway in hindi
1 : देश की सबसे पहली ट्रेन
भारत में Indian railway की पहली ट्रेन “रेड हिल” रेलवे थी, जो सन 1837 में तमिलनाडु के Red Hills से लेकर Chintadripet पुल तक चलती थी । इस ट्रेन के निर्माण का श्रेय ब्रिटिश इंजिनियर “सर आर्थर कॉटन” को दिया जाता है। इस ट्रेन का उपयोग मुख्य रूप से ग्रेनाइट परिवहन के लिए किया जाता था।
2 : देश का पहला रेलवे स्टेशन
भारत में Indian railway का सबसे पहला रेलवे स्टेशन मुंबई में स्थित बोरीबंदर था । देश की पहली यात्री ट्रेन इसी स्टेशन से पुणे तक चली थी । इसे “Great Indian Peninsular Railway” द्वारा बनाया गया था। इस स्टेशन को साल 1888 में “विक्टोरिया टर्मिनस” के रूप में फिर से बनाया गया, जिसका नाम इंग्लैंड की महारानी “विक्टोरिया” के नाम पर रखा गया था।
3 : सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म
इस देश और साथ ही इस दुनिया का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन में स्थित है, जिसकी लम्बाई 1,366 मीटर है । इससे पहले यह रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म का था, जिसकी लम्बाई 1,072 मीटर थी।
4 : सबसे पहली यात्री ट्रेन
देश की पहली यात्री ट्रेन सेवा 16 अप्रैल, 1853 को शुरु की गयी थी । यह ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच लगभग 33 किलोमीटर की दूरी तय करती थी । इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सफ़र करते थे। साथ ही इस दिन को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया था ।
5 : पहली बिजली से चलने वाली ट्रेन
भारत में सबसे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी, 1925 को मुंबई के विक्टोरिया टर्मिनस से कुर्ला हार्बर के बीच चली थी । बाद में इस इलेक्ट्रिक लाइन को नासिक के इगतपुरी जिले और फिर पुणे तक विस्तारित कर दिया गया था।
06-10 : Interesting information about indian railway in hindi
6 : देश की सबसे तेज़ ट्रेन
मौजूदा समय में देश की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन है “वंदे भारत एक्सप्रेस”। इस ट्रेन का 180 किलोमीटर की रफ़्तार तक परिक्षण किया गया है । इसके अलावा इस ट्रेन को औसतन 160 किलोमीटर की गति पर चलाया जाता है।
7 : सबसे लम्बे रूट वाली ट्रेन
Indian railway में “विवेक एक्सप्रेस” सबसे लम्बे रूट पर चलने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच लगभग 4,286 किलोमीटर का सफ़र तय करती है, जिसे पूरा करने में लगभग 82 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है । यह यात्रा केवल भारत में सबसे लंबी नहीं है, बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में सबसे लम्बी है।
8 : सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन
“मथुरा जंक्शन” भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है । इस स्टेशन से अलग-अलग सात (7) मार्ग बनते हैं। इस स्टेशन में दस प्लेटफार्म है, साथ ही यह जंक्शन भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
9 : देश का सबसे पुराना चालू लोकोमोटिव
प्रसिद्ध “Fairy Queen” दुनिया का सबसे पुराना काम करने वाला लोकोमोटिव है, जो कि अभी भी उपयोग में है। सन 1855 में बने इस लोकोमोटिव को, Guinness Book of Records में नियमित सेवा में दुनिया के सबसे पुराने स्टीम लोकोमोटिव के रूप में सूचीबद्ध किया गया है ।
Fairy Queen को 1972 में दिलचस्प रूप से भारत सरकार द्वारा heritage घोषित किया गया , और इसे एक राष्ट्रीय खजाने का दर्जा दिया गया।
10 : भारत की सबसे धीमी ट्रेन
“Mettupalayam Ooty Nilgiri” पैसेंजर ट्रेन देश की सबसे धीमी ट्रेन है, जो की सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर चलती है । पहाड़ी इलाकों में चलने के कारण इस ट्रेन की रफ़्तार इतनी धीमी है। यह ट्रेन 5 घंटे में सिर्फ 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
11-15 : Indian railway crazy facts in hindi
11 : रिजर्वेशन में कंप्यूटर का इस्तेमाल
साल 1986 में, Indian railway ने नई दिल्ली में पहली बार कंप्यूटर द्वारा reservation करना शुरू किया । कंप्यूटर के इस्तेमाल से पहले, भारतीय रेलवे पारंपरिक मैनुअल रजिस्ट्री प्रविष्टि पद्धति का पालन करता था, जिसके कारण यात्रियों को टिकट लेने के लिए घंटों तक कतारों में खड़ा होना पड़ता था।
12 : सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन
तमिल ताडू और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित “Venkatanarasimharajuvaripeta” स्टेशन देश के सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है, जिसके नाम में कुल 28 अक्षर है। स्थानीय लोग आमतौर पर इसके नाम से पहले उपसर्ग ’श्री’ जोड़ते हैं, जिससे यह और 3 अक्षर लम्बा हो जाता है।
13 : सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन
ओडिशा में स्थित “Ib” स्टेशन देश के सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन है, जिसके नाम में सिर्फ दो अक्षर है। इस लोकप्रिय स्टेशन ने अपना नाम “Ib” नदी से प्राप्त किया है, जो की महानदी की एक सहायक नदी है।
14 : भारत देश की सबसे महंगी ट्रेन
“महाराजा एक्सप्रेस” Indian railway की सबसे महंगी luxury ट्रेन है, और साथ ही यह पूरे एशिया में भी सबसे ज्यादा महंगी है । 8 दिनों के दौरान, महाराजा एक्सप्रेस अपने मेहमानों को भारत के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों में ले जाती है, जिनमें ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी के स्नान घाट शामिल हैं।
इसमें एक deluxe cabin के लिए मूल्य निर्धारण $800 डॉलर से शुरू होता है, जबकि किसी presidential suite का सबसे महंगा टिकट $2,500 डॉलर तक का होता है।
15 : भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
भारत देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित “howrah” जंक्शन है । सबसे बड़ा होने के साथ-साथ यह देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से भी एक है । इस स्टेशन में कुल 23 प्लेटफार्म है । इस स्टेशन से रोजाना लगभग 600 यात्री ट्रेन गुजरती है, और लगभग 10 लाख लोग रोजाना इस जंक्शन का उपयोग करते है।

16-20 : Indian railway important facts in hindi
16 : भारत की सबसे लम्बी ट्रेन
Indian railway द्वारा चलाई गई अब तक की सबसे लम्बी ट्रेन “SheshNaag” है । इस ट्रेन की कुल लम्बाई 2.8 किलोमीटर थी । IRCTC ने इस ट्रेन को चार खाली BOXN रेक को समाहित करके संचालित किया, जिसे चार इलेक्ट्रिक इंजन की मदद से चलाया गया था।
इसे एक experiment के तौर पर चलाया गया था, ताकि आने वाले समय में इसकी मदद से कम समय में ज्यादा से ज्यादा माल को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जा सके।
17 : भारत का सबसे छोटी रेल रूट
केवल तीन बोगियों के साथ और 30 किमी प्रति घंटे की सुस्त गति से 13.68 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली, indian railway में उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड में मौजूद “Konch-Ait shuttle” देश की सबसे छोटी रेल सेवा मार्ग है। इसमें रोजाना 400 से 500 लोग सफ़र करते है, और यह अपनी दूरी सिर्फ 35 मिनट में पूरी कर लेती है।
Konch में रेलवे स्टेशन केवल शटल की वजह से ही मौजूद है, लेकिन यह स्थानीय लोगों का गौरव है, जो इस डर से बिना टिकट यात्रा नहीं करते हैं, कि इसे रोका जा सकता है क्योंकि यह एक नुकसान में चलने वाली सेवा है।
18 : भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का “Ghum” रेलवे स्टेशन भारत में मौजूद indian railway का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन 2,258 मीटर (7,407 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है । दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का निर्माण सन 1879 में शुरू हुआ था, और 4 अप्रैल, 1881 तक रेल ट्रैक Ghum स्टेशन तक पहुंचा।
19 : नहीं होते थे शौचालय
आज के समय में भले ही indian railway के काफी सारे ट्रेनों में हवाई जहाज जैसे शौचालय लगाए जाते है, लेकिन यह सेवा ट्रेनों में काफी समय बाद शुरू की गयी । साल 1909 से पहले ट्रेनों में शौचालय की सुविधा नहीं होती थी।
2 जुलाई सन 1909 को, एक भारतीय रेलवे यात्री, “ओखिल चंद्र सेन”, ने साहिबगंज मंडल कार्यालय पश्चिम बंगाल को एक पत्र लिखा और भारतीय रेलवे में शौचालय स्थापित करने का अनुरोध किया । इसके बाद ही ट्रेनों में शौचालय बनाने का फैसला लिया गया।
20 : भारत का सबसे ऊंचा रेल पुल
“चिनाब पुल” भारतीय रेलवे का एक स्टील और कंक्रीट आर्च ब्रिज है जो भारत के जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में “Bakkal” और “Kauri” के बीच निर्माणाधीन है। पूरा होने पर, यह पुल चिनाब नदी के ऊपर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर बना हुआ होगा, और यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बन जाएगा ।
21-25 : Interesting indian railway facts in hindi
21 : दो राज्यों में बटा हुआ स्टेशन
नवापुर देश का इकलौता ऐसा स्टेशन है, जो दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है । यह महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर बना हुआ है, और दोनों में आधा-आधा बंटा हुआ है । यहां स्टेशन पर एक बेंच ऐसी भी है, जिसका आधा भाग महाराष्ट्र और आधा भाग गुजरात में स्थित है ।
नवापुर रेलवे पुलिस स्टेशन, कैटरिंग, टिकट विंडो, महाराष्ट्र राज्य के “नंदूरबार” जिले के “नवापुर” में आते हैं, और स्टेशन मास्टर, वेटिंग रूम, पानी की टंकी और शौचालय गुजरात राज्य के “तापी” जिले के “उच्छल” में स्थित है ।
22 : बिना रुके सफ़र
Trivandrum-Nizamuddin राजधानी एक्सप्रेस भारत देश में Indian railway की ऐसी इकलौती ट्रेन है, जो बिना रुके लगभग 528 किलोमीटर का सफर तय करती है । यह ट्रेन राजस्थान के कोटा से लेकर गुजरात के वडोदरा तक का सफर बिना रुके पूरा करती है।
23 : सबसे ज्यादा ठहराव
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस देश की सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन है । इस ट्रेन की यात्रा के दौरान कुल 115 स्टॉपेज पड़ते हैं।
24 : भारत में बनी खिलौना ट्रेन
4 जुलाई सन 1881 में पूर्वोत्तर रेलवे में पहली बार आधिकारिक तौर पर “toy train” को चलाया गया । इसे यूनेस्को (UNESCO) से “World Heritage Site” का दर्जा भी प्राप्त है । यह ट्रेन भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन “Ghum” तक जाती है।
25 : भारत की पहली बुलेट ट्रेन
भारत में पहली बुलेट ट्रेन साल 2022 में “नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड” (NHSRCL) द्वारा शुरू की जाएगी । यह ट्रेन मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक चलेगी, और यह गुजरात के विभिन्न शहरों को मुंबई से जोड़ेगी । इस ट्रेन को जापान की मदद से तैयार किया जा रहा है।
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Also read –
North korea से जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य