what is vpn in hindi

VPN क्या होता है? | What is VPN in hindi?

पोस्ट को share करें-

VPN क्या करता है, what vpn do, vpn free, virtual private network का इस्तेमाल कैसे करे, virtual private network के फायदे और नुकसान, importance of vpn, best vpn in 2022.

आज के समय यह काफी ज्यादा जरुरी हो गया है की, हम internet पर अपनी safety और privacy के बारे में सोचे। Internet पर safety और privacy ही आज के समय की सबसे बड़ी पूंजी है। हमे यहाँ अपनी privacy और जरुरी data का पूरा ध्यान रखना पड़ता है| और इसके लिए आज के समय में एक technology का इस्तेमाल होता है, जिसे VPN कहां जाता है।

मगर क्या आपको मालूम है, की यह तकनीक क्या है और कैसे काम करती है? अगर नही तो आइए आज हम इस तकनीक के बारे में कुछ ऐसी बाते जानने वाले है, जिसके बारे में शायद ही आपको मालूम हो।

VPN और इसका इस्तेमाल?(VPN uses in hindi)

VPN का मतलब होता “Virtual private network” है। यह आपको online privacy प्रदान करता है। यह हमारे लिए public internet में private network बनाकर देता है। यह हमारी internet IP address को mask कर देता है तािक हमारी internet activity को कोई टैक न कर पाए।

IP address एक virtual address होता है जो कि हर internet उपयोग करने वाले को एक अलग पहचान देता है, और इसके उपयोग से किसी को भी आसानी से track अथात खोजा जा सकता है कि वो कौन है और कहा से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। अगर हम virtual private network का इस्तेमाल करके कसी website को खोलते है तो उस समय हमारे internet provider को ये पाता नही चलता कि हम कहा से उस website को खोल रहे है।

उदाहरण के लिए अगर हमारे देश मे किसी website को band करके रखा गया है, तो हम उस website को virtual private network की मदद से खोल अर्थात Access कर सकते है, क्योंकि उस वक़्त हमारे internet provider को ये पता नही चल पाएगा कि हम उसे कहा से खोलने की कोशिश कर रहे है।

उस वक़्त virtual private network हमारी original IP address को mask अर्थात ढक देगा और फिर हमारे internet provider को कोई दूसरी IP address show करेगा जो कि किसी और देश की होगी,फलस्वरूप आप उस website को आसानी से acces कर पाएंगे। इसकी मदद से हम internet मे किसी भी website को access अर्थात खोल सकते है, और उस वक़्त VPN की मदद से हमारी privacy पूरी तरह बरकरार रहेगी।

VPN क्या क्या छिपाता है? (What a VPN hides in hindi)

Virtual private network हमारी इन सारी महत्वपूर्ण चीज़ों को छुपाने मैं मदद करता है जो कि है –

●     हमारी इंटरनेट Browsing history

अर्थात internet पे हम जो भी सर्च करेंगे वो कही पे रिकॉर्ड नही होगी। VPN का उपयोग करने पे हमारे internet provider तक हमारा browsing history को record नही कर पाते है।

●     हमारी location

अर्थात हम कहा से internet का इस्तेमाल कर रहे है वो हमारे internet provider को नही मालूम चलेगा, और हमे track करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

●     हमारी Devices

अर्थात हम किस तरह की device जैसे कि किस तरह का mobile, किस तरह का computer या laptop का इस्तेमाल कर रहे है, इन चीज़ों को छुपाने मैं मदद करता है ताकि कोई hacker हमारी इन जानकारियों को चुरा के हमारे system को hack ना कर सके।

●     हमारी Internet activities

जैसा कि हम जानते है कि virtual private network की सहायता से हमारी internet provider कम्पनी हमारी इंटरनेट उपयोग की जानकरी को track नही कर पाता , तो मान लीजिए अगर किसी देश की सरकार किसी व्यक्ति की जानकरी उसके internet provider से मांगता है ताकि उसे ट्रैक किया जा सके, लेकिन अगर वो व्यक्ति VPN का इस्तेमाल कर रहा हो, तो ऐसा हो सकता है कि उसकी internet provider कंपनी के पास ख़ुद उस व्यक्ति का कोई record ना हो औऱ वह उस वक़्त सरकार को कोई जानकारी दे ही न पाए।

VPN लेते समय हमें कोन सी चीज़ों का घ्यान रखना चाहिए?

जब हम virtual private network लेने का सोचते है उस वक़्त हमे market मैं कई सारे अलग-अलग VPN मिलते है। जरूरी ये है कि हम ये देख कर VPN का चुनाव करे जो हमारे लिए जरूरी है ताकि हमे उससे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।आइए देखते ये कुछ ऐसे सवाल जो कि हमे एक virtual private network लेने से पहले ज़रूर पूछने चाहिए –

●     क्या ये VPN हमारे privacy को महत्वपूर्ण समझता है या नही ?

किसी virtual private network को लेने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या वह virtual private network हमारे privacy को अच्छे से hide करता है की नही। ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि हमारी online activity कभी ट्रैक न हो पाए।

●     क्या ये VPN latest प्रोटोकॉल का उपयोग कर रहा है या नहीं ?

जो virtual private network आप लेने का सोच रहे हो वह VPN क्या latest protocol अर्थात latest नियमों का पालन करता है या नही ताकि आप सारे latest features और latest security बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सके।

●     क्या ये VPN multiple devices पे इस्तेमाल कर सकते है या नहीं ?

ये जानना बहुत जरूरी है कि जो virtual private network आप ले रहे हो वह multiple devices अर्थात एक से ज्यादा devices मैं एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो या नही। एक average user एक time पे दो या तीन devices का इस्तेमाल करता है, तो ये देखना जरूरी है कि आप इन devices पे VPN का इस्तेमाल एक ही साथ एक ही समय पर कर सकते है या नही।

●     ये VPN कितना cost efficient hai ?

आज Market में कई सारे free VPN भी उपलब्ध है और साथ ही साथ कई ऐसे भी है जो कि पैसा लेते है। एक यूज़र  के तौर पे शायद आपको लगें की free virtual private network लेना ही अच्छा विकल्प होगा, लेकिन ये जानना बहुत जरूरी है की जो चीज़ हमे मुफ्त मैं मिलती है वो हमसे कुछ ना कुछ फायदा ज़रूर लेते है।

जैसे की आपको काफी advertisement अर्थात विज्ञापन VPN के इस्तेमाल के वक़्त देखने को मिल सकते है। मुफ्त VPN मैं ज्यादा security नही होती paid VPN के मुकाबले, तथा customer support की सुविधाएँ भी नही मिलती। तो एक आम यूज़र के तौर पे ये जानना बहुत जरूरी है कि हमारी ज़रूरतों क्या है और उसके मुताबिक हम कौन सा virtual private network ले।

2022 के कुछ सबसे अच्छे virtual private network services

चलिए जानते है 2021 के कुछ सबसे अच्छे virtual private network services के बारे मे –

●      ExpressVPN

ये editors द्वारा चुना गया सबसे अच्छा virtual private network सर्विस है, जो कि हमे काफी सुविधाएँ प्रदान करता हैं।

●      ProtonVPN

ये हमे अच्छी speed और अच्छी security प्रदान करता है।

●      NordVPN

NordVPN भी एक काफी इस्तेमाल होने वाली virtual private network सर्विस है जो कि अच्छी security प्रदान करता हैं।

●      SurfShark

ये सर्विस हमे काफी अच्छे features और security प्रदान करता हैं।

तो हमने अबतक जाना (Summary)

  • Virtual private network क्या होता है और ये कैसे हमे इंटरनेट में privacy कैसे प्रदान करता है।
  • साथ ही हम ने ये जाना कि virtual private network हमे कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है।
  • हम लोगों ने  ये जाना कि VPN लेने से पहले हमलोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • साथ ही साथ हम ने ये भी जाना कि हमे किस प्रकार का virtual private network लेना चाहिए।
  • साथ ही  कुछ अच्छे virtual private network सर्विस प्रोवाइडर्स के बारे मे जाना।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. VPN का आविष्कार किसने किया?

A. VPN ko 1996 मैं Microsoft Company मैं काम करने वाले एक employee “Gurdeep Singh”  द्वारा बनाया गया था।

Q. क्या VPN का इस्तेमाल करना क़ानूनी है?

  • A. हा, virtual private network का इस्तेमाल करना पूरी तरह से क़ानूनी है। हालाँकि इसकी मदद से की गयी किसी भी तरह की अवैध गतिविधि आपको जेल भी भेज सकती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से कानून के नियमों का उल्लंघन आपको दंड का पात्र भी बना सकती है।
  • Q. क्या VPN का इस्तेमाल करना free है?

    A. आज कई ऐसी कंपनिया है, जो थोरे समय के लिए आपको अपना virtual private network product मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए देती है। हालाँकि किसी भी virtual private network product के अधिक से अधिक featutes का उपयोग करने के लिए आपको उनके premium plans को खरीदने की आवश्यकता पड़ती है। और इनका इस्तेमाल करने से इन्टरनेट पे आपनी सुरक्षा और गोपनीयता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

    आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

    Also read –

    जाने क्या होती है digital currency, और क्या है इसका इस्तेमाल


    पोस्ट को share करें-

    Similar Posts

    2 Comments

    1. Buy from websites with vpn for cheapest price, 🚀 The maximum speed of line bandwidth is 20000Mbps.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *