घर बैठे online learning के 15 बहतरीन वेबसाइट | 15 websites for online learning in hindi
Free में online learning, online learning के लिए websites, free online learning courses, घर बैठे online कैसे सीखे, online से पढाई, internet से पढाई, घर बैठे कुछ नया कैसे सिखने,online learning free certificates.
दुनिया में आज खुद को दूसरों से अच्छा साबित करने की हौर सी चल रही है। आज लोग खुद के कौशल यानी की skills को बेहतर करने की कोशिश में दिन-रात लगे रहते है। आज समय ऐसा आ गया है की, हम लोगों को खुद को हमेशा update रखना पड़ता है, जिसके लिए हर दिन हमे कुछ ना कुछ नया सीखते रहने की जरुरत पड़ती है। आज के समय में जिन लोगों के पास सबसे latest ज्ञान और skills मौजूद होगा, सिर्फ वही कामयाबी की मंजिल तक पहुचने के काबिल होंगे।
अच्छी skills और knowledge ना होने पर आज लोगों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनमे से एक अच्छी नौकरी का ना मिलना भी शामिल है। साथ ही दुनिया के साथ कदम से कदम ना मिलाके चलने पर, हम हमारे बाकी साथियों से दिन-प्रिदीन पिछड़ते जाते है।
मगर तब क्या हो जब हमे कुछ नया सीखना हो, मगर हमारे पास किसी institution में या किसी कॉलेज में जाकर कुछ पढने का समय ना हो? तो इसका सीधा जवाब है internet। आज हम internet की मदद से दुनिया भर के बेहतरीन से बेहतरीन courses को अपने घर बैठे ही पूरा कर सकते है।
साथ ही आज कई ऐसे online learning platforms भी मौजूद है, जिनकी मदद से हम किसी course को घर बैठे पूरा करके उसका certificate भी हासिल कर सकते है, जो हमें अपने future में काफी ज्यादा काम में आएगा।
और इन online learning sites से सीखे नए skills, हमे हमारे सपनों को पूरा करने में काफी ज्यादा मदद करेंगे। तो आइए आज हम जानते है ऐसे ही 20 websites के बारे में, जिनकी मदद से हम घर बैठे ही ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
Table of Contents
1-5 : Learning online websites
1 : Coursera
यह एक online learning website है, जो ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आज यह दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों से साथ जुड़ा हुआ है, जिसमे “Stanford”, “Duke”, “Penn”, “Princeton”, “Michigan”, “Peking”, और “HEC Paris” जैसी संस्थाए शामिल है । वर्तमान में इसके 48 देशों के 200 से अधिक साझेदार हैं, और इसमें लगभग 6 हज़ार ऑनलाइन courses शामिल है।
साथ ही इसने IBM, Google और PwC जैसी कंपनियों के साथ भी साझेदारी शुरू कर दी है, जो अपने courses इस platform पर करवाएगी। इसमें पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो मौजूद रहते है, जिन्हें हम अपने समय अनुसार देख कर अपने courses को आसानी से पूरा कर सकते है।
2 : Udacity
यह भी एक online learning प्रदाता है, जिसमे कई तरह के ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते है। दूसरे प्रदाता की तुलना में udacity में job training skills पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है । यहाँ एक तरह के courses उपलब्ध कराए जाते है, जिन्हें “nanodegree” कहा जाता है। इनमे टेक्नोलॉजी के field में जरूरी skills को develop करने में मदद की जाती है। साथ ही यहाँ वीडियो courses के अलावा कई projects भी प्रदान किए जाते है, जिन्हें कई universities के साथ मिलकर तैयार किया जाता है।
3 : The Khan Academy
यह एक गैर-लाभकारी शैक्षणिक संगठन है, जो मुफ्त वीडियो tutorial और interactive अभ्यास प्रदान करती है। इसके lessons ज्यादा तर distance education के लिए इस्तेमाल किए जाते है, मगर यह कक्षाओं में उपयोग के लिए भी उपयुक्त हैं।
lessons को काफी सरल तरीकों से तैयार किया जाता है, ताकि इन्हें आसानी से समझा जा सके। साथ ही कई विषयों को किसी जानकार व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक ब्लैकबोर्ड के माध्यम से भी समझाया जाता है, ताकि विषयों को सीखने में किसी तरह की परेशानी ना हो।
4 : Audible
यह एक अमेरिकी ऑनलाइन ऑडियो book और podcast सेवाएं प्रदान करने वाली संस्था है, जिसे Amazon द्वारा बनाया गया है। इसमें हम कई तरह के विषयों की किताबों का audiobook खरीद सकते है, और उन्हें सुनकर काफी ज्ञान हासिल कर सकते है। साथ ही इसमें कई सफल लोगों के podcast भी उपलब्ध है, जिन्हें सुनकर हम उनके बताये मार्ग पर चल सकते है, ताकि हमें भी उनकी जैसी सफलता मिल सके।
यहाँ हम content को अलग-अलग भी खरीद सकते या फिर इसका एक निर्धारित समय के लिए subscription भी ले सकते, ताकि उस निर्धारित समय तक हम यहाँ के किसी भी content को बिना परेशानी के सुन सके। साथ ही इन भिन्न खिताबों से ज्ञान लेकर अपने skills को सुधार सके।
5 : Skillshare
यह एक अमेरिकी online learning समुदाय है, जहां लोग शैक्षिक वीडियो के माध्यम से नई चीज़े सीखते है। यहां lectures की जहां लोग एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा interact करके नई चीजों को सीखते है। यहाँ के मुख्य पाठ्यक्रम श्रेणियों में रचनात्मक कला, डिज़ाइन, उद्यमशीलता, जीवन शैली और टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
6-10 : Online learning websites for students
6 : EDX
यह एक ऑनलाइन e-learning प्लेटफ़ॉर्म है, जो interactive पाठ्यक्रम प्रदान करता है । इसे वास्तव में Harvard और MIT के प्रोफेसरों द्वारा स्थापित किया गया था, और यहां के सबसे लोकप्रिय विषय क्षेत्र हैं कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, मानविकी, सांख्यिकी और डेटा विश्लेषण।
इनके अलावा यहां 3,000 से ज्यादा interactive ऑनलाइन पाठ्यक्रम और साथ ही 300 से अधिक प्रोग्राम मौजूद है, जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संगठनों के साथ भागीदारी में तैयार किया गया है।
7 : Google Books
यह एक google द्वारा चलाई जाने वाली एक online learning service है, जिसमें किताबों और magazines को digital रूप में स्टोर किया जाता है । ऐसा करने पर इन्हें दुनिया के कोने-कोने तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इसे साल 2005 में शुरू किया गया था, और इसकी मदद से हम कई तरह की किताबों को अपने घर बैठे ही पढ सकते है।
आज लाखों students इस online learning service का इस्तेमाल कर रहे है । इसमें कई तरह की किताबें और magazines उपलब्ध होती है, जो आम तौर पर हमारे इकालो में मिलती भी नहीं है । फलस्वरूप अब बिना किसी बाधा के हम काफी तरह का ज्ञान आसानी से हासिल कर सकते है।
8 : Unacademy
यह बैंगलोर में स्थित एक भारतीय online learning प्रौद्योगिकी कंपनी है। इसे मूल रूप से 2010 में “गौरव मुंजाल” द्वारा एक YouTube चैनल के रूप में शुरू किया गया था। एक कंपनी के रूप में, इसकी स्थापना 2015 में की गयी और इसका मुख्यालय बैंगलोर में बनाया गया।
इस कंपनी के पास 18,000 से अधिक शिक्षकों का network है, और आज यह कई पेशेवर और शैक्षिक प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाता है। Unacademy के पाठ live classes के रूप में होते है, जो free और subscription दोनों के माध्यम से उपलब्ध है।
9 : Teachable
यह एक ऐसी online learning website है, जिसमे हुम कुछ पढने के साथ-साथ बड़ी आसानी से अपने खुद के courses को भी बना और बेच सकते है। यहां खास बात यह है की, इसे बनाने के लिए हमे किसी खास टेक्निकल knowledge की भी जरुरत नही पड़ती। तो अगर आप भी अपने ज्ञान को दूसरो तक पहुचना चाहते है, और उससे कुछ पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए Teachable एक बहतरीन जगह है।
साथ ही यहां हमें अच्छे से अच्छे features इस platform के द्वारा provide करवाए जाते है, ताकि हमारा काम आसानी से हो जाए। इन सब के अलावा हम इसमें मौजूद हजारों courses में से खुद के लिए कोई course खरीद सकते है, ताकि हम भी कुछ नया सीख सके।
10 : Ted Talks
यह एक अमेरिकी मीडिया संस्थान है, जो conferences का आयोजन करवाती है। यहाँ हमे कई तरह के सफल लोगों की कहानी सुनने को मिलती है, जो यहां आकर अपने संघर्ष और सफलता की दास्तां को बयां करते है। यहां हमें कई तरह की नई जानकारी मिलती है, साथ ही हम सफल लोगों की बाते सुनकर अपने जीवन को भी एक नए राह पर ले जा सकते है।
सफल लोगों की बातों से हमें उनके द्वारा की गयी गलतियों की भी जानकारी मिलती है, जिसे हम याद रख सकते है ताकि हम उन गलतियों को अपने जीवन में कभी भी ना दौराहे। साथ ही कई लोगों द्वारा यहां नए-नए ideas भी share किए जाते है, ताकि हम उन्हें अपनाकर अपने जीवन को भी सफल बना सके।
11-15 : Best website for online learning
11 : Youtube
यह आज के समय का एक काफी लोकप्रिय ऑनलाइन video platform, जिसमे हमे कई तरह के videos देखने को मिलते है । आज इस platform पर videos की कोई कमी नहीं है, जिसे देखकर लोगों का काफी ज्यादा मनोरंजन होता है। मगर मनोरंजन के साथ-साथ यह ऑनलाइन learning की भी एक बढ़िया जगह है।
यहां हमे कई अलग-अलग विषयों के बारे में सिखने को मिल सकता है, जो की बिलकुल मुफ्त होते है। यहाँ कई अच्छे teachers द्वारा बनाए गए educational videos मौजूद है, जिनसे हम आसानी से अपना ज्ञान बढ़ा सकते है, और साथ ही रोज कुछ नया सीख सकते है।
12 : Udemy
Udemy दुनिया के सबसे बड़े online learning कोर्स प्रदाता में से एक है, जिसमे हमे भिन्न तरह के courses सिखने को मिलते है। इसे अमेरिका में साल 2010 में शुरु लिया गया था। यहां courses को modules के रूप में रखा जाता है, जिनमे videos, notes और assignments भी शामिल होते है। साथ ही Udemy के वीडियो player में हमे caption और notes लेने के option भी मिलते है, जिनसे students को काफी मदद मिलती है।
हालांकि इस online learning platform के videos को हम डाउनलोड नहीं कर सकते, मगर इसके मोबाइल app में हम इसके classes को ऑफलाइन mode में भी देख सकते है, और इसके lectures को किसी podcast के रूप में सुन सकते है। आज इस platform में experts द्वारा बनाए लाखों courses मौजूद है, जिन्हें हम काफी किफायती दामों पर खरीद सकते है।
13 : Wiki-How
यह एक open source वेबसाइट है, जिसमे हमें किसी सवाल का step by step तरीकों से solution बताया जाता है। इसे साल 2005 में शुरू किया गया था, और इसमें भिन्न सवालो के जवाब कई भाषाओं में मौजूद है। इस वेबसाइट का उद्देश्य है कि, सरल निर्देशों की मदद से हर सवाल को सुलझाया जाए, ताकि दुनिया में हर कोई हर तरीके की चीजों को आसानी से सीख सकें। इस online learning website की मदद हम भी कई चीजों को आसानी से सीख सकते है, और अपना ज्ञान बढ़ा सकते है।
14 : Do It Yourself
यह youtube के तरह ही एक ऑनलाइन platform है, जिसमे लोग अपने द्वारा बनाए गए नई-नई चीजों को दूसरों के साथ share करते है। इसके इस्तेमाल से हमें दुनिया भर के लोगों के साथ interact करने का मौका मिल सकता है। साथ ही यहाँ हम कई नई innovations को समझ सकते है, और उनसे ज्ञान प्राप्त कर सकते है, जो हमारे future में काफी काम में आ सकता है।
15 : Lynda
यह एक subscription पर आधारित online learning website है, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा रचनात्मक, टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक विषयों के हजारों पाठ्यक्रम मौजूद है। यहां सारे courses को पेशेवर रूप से तैयार किया गया है, ताकि इन से अच्छे से सिखा जा सके।
यहां सारे courses को chapter wise अलग-अलग videos में बनाया गया है, और प्रत्येक video की लंबाई लगभग 5 मिनट रखी गयी है। साथ ही इसकी सदस्यता लेने पर हम इसमें मौजूद सारे courses को एक ही बार में access कर सकते है।
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Also read –
SQL के 50 इंटरव्यू प्रश्न और उत्तर
Java के 50 इंटरव्यू प्रश्न और उत्तर
Metal reclamation management Ferrous material purchasing Iron repurposing yard
Ferrous metal retrieval, Iron scrap reconstruction, Scrap metal volume estimation