आसमानी बिजली से बचाव के 3 तरीके | 3 ways to survive lightning strike in hindi
lightning strikes से बचने के तरीके, आसमानी बिजली से बचाव, survive lightning thunder in hindi, [survive lightning storm] बिजली के झटकों से बचाव, how to survive when lightning strikes.
बारिश का मौसम आज किसे पसंद नही । दुनिया भर में लोग इस मौसम का काफी ज्यादा लुप्त उठाते है। मगर बारिश और तूफान के दौरान बिजली की गड़गड़ाहट किसी को खास पसंद नही आती। काफी सारे लोग, खासकर छोटे बच्चों को तेज़ बिजली की गड़गड़ाहट से काफी ज्यादा डर लगता है। डरावना होने के साथ-साथ यह काफी जानलेवा भी होता है।
हर साल पूरी दुनिया में लगभग 25 हज़ार लोगों की मौत बिजली गिरने के कारण होती है, और लगभग ढाई लाख लोग इससे बुरी तरह घायल हो जाते है । बिजली गिरने से बच भी जाने पर, लोगों को सालो तक कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो की बिजली के तेज करंट से हुए नसों की हानि के कारण उत्पन्न होती है। कई लोगों को इस कारण जीवन भर लकवे से भी गुज़ारना परता है।
यदि तेज बारिश और तूफान के दौरान आप कही बाहर फस गए है, और अचानक आपके शरीर के बाल खड़े होने लगे या आपकी त्वचा में झुनझुनी सा अहसास हो, तो इसका मतलब ये है की बिजली कभी भी गिर सकती है। आज यह बहुत जरुरी है की हमे इस आपदा से बचने के सही उपाय मालूम हो। तो आइए आज हम जानते है, आसमानी बिजली से बचने के कुछ उपाय, जिनकी मदद से हम खुद को सही-सलामत रख सके।
Table of Contents
1 : खुद को lightning strike/आसमानी बिजली से कैसे बचाए?
नियम यह कहते है की अगर आपको बिजली की चमक दिखे और आपके 30 गिनने से पहले ही आपको बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दी जाए, तब आपको सचेत हो जाना चाहिए और किसी घर के अंदर या किसी गाड़ी के अंदर चले जाना चाहिए। यह काफी जरुरी है की, घर का ढांचा बिलकुल सही हो और अच्छे से बना हुआ हो, ना की कोई साधारण दीवारों और शेड वाला घर या कोई साधारण बस स्टॉप का शेड।
अच्छे से बने घर की wiring और plumbing प्रणाली आसमानी बिजली के प्रवाओं और उसकी दिशा को बदलने में सक्षम होती है । साथ ही अगर आप किसी गाड़ी के अंदर हो, तो यह जरुरी है की उस गाड़ी की छत काफी मजबूत हो और गाड़ी की सभी खिरकिया बंद हो । तभी आप उसके अंदर आसमानी बिजली से बच सकते हो।
2 : lightning strike/आसमानी बिजली से खुले में खुद को कैसे बचाए?
मगर तब क्या हो जब आप पूरी तरह खुले में कहीं फस जाए, और आस-पास जाने की कोई जगह ना हो । Lightning strikes के दौरान ऐसी हालत में आप खुद को जितना छोटा बना लो, उतनी ही आपकी बचने की सम्भावना बढ़ जाएगी। ऐसे में अपने सिर को आपके घुटनों के बीच झुका लेना चाहिए, और यह सुनिश्चित करना चाहिए की जमीन को छूने वाली एकमात्र चीज आपके पैर ही हो, बाकि और कुछ नही । इसीलिए जमीन पर पूरी तरह से लेटने की गलती कभी भी ना करे।
क्युकी lightning strikes में बिजली सबसे पहले जमीन पर ही गिरती है, तो आपका शरीर जितना जमीन को कम छुएगा, उतना ही आपके बिजली के झटके से बचने की उम्मीद बढ़ेगी । आपके हाथ भी अपने कानों पर रहने चाहिए ताकि बिजली की तेज़ आवाज से उन्हें कम से कम नुकसान हो। यह भी काफी जरुरी है की, अपने शरीर से सारे metal की चीजों को निकल कर फेक दिया जाए, जैसे की बेल्ट, घडी या कोई आभूषण, जो अपनी तरफ बिजली को आकर्षित करने में सक्षम होती है।
3 : बारिस/तूफान में किन चीजों से रहना चाहिए दूर?
Lightning strikes के दौरान बिजली अक्सर सबसे ऊंची वस्तुओं पर प्रहार करती है, जैसे की कोई बिजली का खम्बा, टेलीफोन का खम्बा या कोई बड़ा पेड़। तो यह काफी जरुरी होता है की, तेज तूफान में कही फस जाने पर इन वस्तुओं के नीचे जाने से बचा जाए। नही हो इन वस्तुओं के साथ बिजली आपको भी अपना निशाना बना सकती है।
साथ ही lightning strikes में खुद को पानी से भी दूर रखना चाहिए, जैसे की कोई तालाब या कोई नदी, क्युकी पानी भी बिजली को अपनी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित करती है। ऐसे में सबसे अच्छा यह होता है की, आप किसी निचले इलाके में चले जाए जिससे आपकी आसमानी बिजली से बचने की सम्भावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Q. lightning strikes होने का कारण क्या होता है?
A. lightning strike बादलों के भीतर होनी वाली असंतुलन के कारण उत्पन्न होती है। अधिकांश बिजली बादलों के भीतर ही मौजूद होती है। और इसीलिए गर्मी के कारण इसकी आसपास की हवा तेजी से फैलती है और कंपन करती है, जिससे एक गड़गड़ाहट पैदा होती है, जो की हमें बिजली की चमक देखने के थोड़ी देर बाद में सुनाई देती है।
Q. आसमानी बिजली कितने प्रकार की होती है?
A. आसमानी बिजली आम तौर पे छह प्रकार की होती है, जो की है –
1. बादल से जमीन पे
2. बादल से हवा में
3. जमीन से बादल में
4. पॉजिटिव बादल से जमीन (-CG)
5. नेगेटिव बादल से जमीन (-CG)
6. इंट्राक्लाउड (IC) बिजली
आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।
Also read –
साइकिल चलाने के 15 अद्भुत फायदे
I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog and was curious what all is required to get set up? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny? I’m not very internet smart so I’m not 100 sure. Any tips or advice would be greatly appreciated. Thank you
Metal waste recovery and reuse Ferrous material inspection Scrap iron reclamation
Ferrous material prices, Iron scrap reprocessing facility, Scrap metal smelting