15 amazing myths in hindi

15 myths जिन्हें कई लोग आज भी मानते है असली? | 15 crazy myths in hindi?

पोस्ट को share करें-

myths meaning, रोचक मिथक, [myths and legends, myths], myths examples, myths stories, असाधारण मिथक, myths definition, unknown myths.

आज दुनिया में कई ऐसे myths है जिन्हें कई लोग असली मानते हैं। इनमे से कई myth तो ऐसे हैं, जो सदियों से चले आ रहे हैं और जिन्हें काफी लोग आज भी सच मानते है और उनके बारे में चर्चा भी करते हैं। 

तो क्या आपको भी मालूम मई दुनिया की कुछ ऐसी ही रोचक और दिलचस्प myths के बारे है, जो अपने आप में काफी अद्भुत है? अगर नही तो आइये आज हम जानते है वैसी कुछ दिलचस्प myths, जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम हो।

01-05 : Interesting myths in hindi

1 : बैलों को लाल रंग से है नफरत?

वास्तव में बैल रंग के अंधे होते हैं, अर्थात वे किसी भी रंग को सही से नही पहचान सकते है। असल में बैल लाल कपड़े को नही, बल्कि उस कपड़े को हिला रहे लोगों को एक कथित खतरे के रूप में देखते है, और फलस्वरूप उन पर हमला करने का प्रयास करते है।

2 : नेपोलियन का कद था छोटा?

असल में नेपोलियन बोनापार्ट का कद लगभग 5 फीट 7 इंच था। और वास्तव में यह कद उस समय के एक फ्रेंच मैन के लिए औसत ऊंचाई से भी ऊपर था।

3 : चमगादड़ होते हैं अंधे?

तथ्य यह है कि चमगादड़ ना केवल देख सकते हैं, बल्कि देखने के साथ-साथ साथ वे अपने शिकार के लिए echo-location तकनीक का भी इस्तेमाल करते है। इसी कारण इसे एक असाधारण और भयानक जीव माना जाता हैं। 

4 : एक दिन बाद लिखी जाती है लापता व्यक्ति की रिपोर्ट?

यह एक myth बना हुआ है कि पुलिस गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट 24 घंटे से पहले नहीं लिखती। मगर यह सरासर एक गलत धारणा है। असलियत यह है की गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट को स्वीकार करने से पहले पुलिस कभी भी 24 घंटे की अवधि की मांग नहीं करती है।

5 : टीके बनते है Autism का कारण?

धोखाधड़ी के प्रयोगों के आधार पर इन आशंकाओं को दिखाया गया था, जो की बिलकुल नकली और आधारहीन थे। असलियत में टिको के इस्तेमाल से ऐसी कुछ खतरनाक बीमारियों के होने के पक्के सबूत अभी तक नही मिले है।

06-10 : Amazing myths in hindi

6 : Chewing gum को पचने में लगते है 7 साल?

असल में chewing gum का चबाने वाला तत्व अपचनीय होता है । फलस्वरूप मल के रास्ते वह हमारे शरीर से सीधे बाहर निकल जाता है। और बचा हुआ शेष हिस्सा सामान्य तौर पर पच जाता है। 

7 : हम करते केवल अपने मस्तिष्क का 10% उपयोग?

यह एक बिलकुल गलतफहमी रूपक धारणा है। हमारे मस्तिष्क का अनुपात कार्य-निर्भर है। अंततः सभी कोशिकाएं सामान्य रूप से महत्वपूर्ण होती हैं।

8 : शेविंग से बाल होते हैं घने? 

असल में shaving के बाद दोबारा उगने वाले बाल अधिक मोटे या गहरे रंग के नहीं होते हैं। यह ऐसे सिर्फ इसलिए दिखाई देता है, क्योंकि यह नए बाल उतने लम्बे नहीं होते । मगर समय के साथ जब बाल लम्बे होते है, तब यह दोबारा वैसे ही पतले लगने लगते है।

9 : शराब रखती है हमें गर्म?

यह बिलकुल एक myth है। असल में यह त्वचा के पास मौजूद रक्त वाहिकाओं को गर्माहट का आभास कराती है। असलियत में यह हमारे शरीर के तापमान को गिरा भी सकती है।

10 : हमारे पास है पाँच इन्द्रियाँ?

वास्तव में, हमारे पास लगभग 20 इन्द्रियाँ होती है । इनमे संतुलन, दर्द, भूख, प्यास आदि शामिल हैं।

11-15 : cool myths in hindi

11 : ब्लैक होल होते हैं गड्ढे?

ब्लैक होल्स असल में गड्ढे नही बल्कि काफी घने objects होते हैं, जिनमें काफी ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है। जिसकी मदद से वे प्रकाश को भी अपनी तरफ मोड़ने में सक्षम होते है।

12 : शार्क को नहीं होता कैंसर?

यह एक बिलकुल गलत धारणा है । असल में शार्क को भी कैंसर होता है, विशेष रूप से त्वचा का कैंसर।

13 : पेड़ों पर उगता है केले?

वास्तव में केले बड़ी जड़ी बूटियों पर उगते हैं, जो पेड़ों से मिलते जुलते होते हैं। शर्त लगा सकता हूँ, कि आप यह नहीं जानते होंगे।

14 : मस्तिष्क के होते हैं दो हिस्से?

वास्तव में मस्तिष्क के दोनों हिस्सों के बीच कोई ठोस विभाजन मौजूद नहीं होता है। असल में बांया मस्तिष्क दाएं मस्तिष्क के कार्यों को और दाहिना हिस्सा बाएं हिस्से के कार्यों को आसानी से सीख सकता है।  

15 : चाँद से दिखती है चीन की दीवार?

असलियत में पृथ्वी पर मौजूद किसी भी वस्तु को अंतरिक्ष से नहीं देखा जा सकता है। फलस्वरुप यह एक बिल्कुल गलत धारणा है कि “The great wall China” को चांद से भी देखा जा सकता है, जो की बिलकुल नामुमकिन है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

North korea से जुड़े 25 रोचक और अनसुने तथ्य


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

2 Comments

  1. Hello mera naam aafreen hai agr aap apni website k lie content likhwana chahte hai toh. M Ek content writer hon mujhe email kr skte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *