S. S. Rajamouli biography in hindi

एसएस राजामौली का जीवन परिचय। S. S. Rajamouli biography in hindi

पोस्ट को share करें-

एसएस राजामौली की जीवनी,जीवन परिचय,शिक्षा, फैमिली, जन्म तारीख, जन्म स्थान,धर्म, राष्टीयता, स्कूल, पत्नी, फिल्म, पसंंद, पुरस्कार, नेट वर्थ [S. S. Rajamouli Biography In Hindi, net worth, movie list, age, date of birth, family, nationality, school, wife, awards, birth place, profession], एसएस राजामौली की कहानी, जीवन.

S. S. Rajamouli जिन्हें की कोडुरी श्रीसैला श्री राजामौली के नाम से भी जाना जाता है, एक काफी बड़े और प्रशिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं, जो की तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। इन्होने अपनी फिल्मी जीवन की शुरुवात फिल्म “स्टूडेंट नंबर 1” के निर्देशन से की थी, जिसमे “जूनियर एनटीआर” ने काम किया था। 

S. S. Rajamouli एक काफी बड़े पहमाने के निर्देशक है, और उन्हें उनके कुछ बहतरीन काम जैसे की मगधीरा, ईगा और बाहुबली : द बिगिनिंग, बाहुबली : द कांक्लसन, आदि जैसी हिट फिल्मों के निर्माण के लिए ज्यादा जाना जाता हैं। 

नाम (Name)एसएस राजामौली
पूरा नाम (Real name)कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली
उपनाम (Nick name)जक्कन्ना
जन्मदिन (Date of birth)10 अक्टूबर 1973
जन्म स्थान (Birth place)रायचूर, कर्नाटक, भारत
गृह नगर (Hometown)कोव्वूर, पश्चिम गोदावरी जिला,आंध्र प्रदेश
उम्र (Age )48 साल (साल 2022)
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि (Zodiac sign)तुला राशि
शिक्षा  (Education)ग्रेजुएट
कॉलेज का नाम (Collage name)सीआर रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,एलुरु, आंध्र प्रदेश
पेशा (Occupation)अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक
वैवाहिक स्थिति (Marital status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage date )साल 2001
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
आँखों का रंग (Eye color)काला
लम्बाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)70 किलो
बालो का रंग( Hair color)सफ़ेद एवं काला
पहली फिल्म (Debut)फिल्म डेब्यू: सई (तेलुगु, 2004), ईगा (तमिल, 2012)फिल्म निर्देशन में डेब्यू : स्टूडेंट नंबर 1 (तेलुगु, 2001), ईगा (तमिल, 2012)टीवी निर्देशन में डेब्यू: शांति निवासम (तेलुगु)
कुल संपत्ति (Net Worth 2022)13 मिलियन (95 करोड़ रूपये )
प्रत्येक फिल्म की फीस (Per movie fees)25 से 30 करोड़ प्रति फिल्म 

S. S. Rajamouli को काफी सारे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चूका है, जिनमे तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , चार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, पांच राज्य नंदी पुरस्कार, दो एसआईआईएमए पुरस्कार, आईफा पुरस्कार, स्टार वर्ल्ड इंडिया, आदि  सहित कई सम्मान शामिल हैं।

एसएस राजामौली का जन्म और शुरुआती जीवन (S. S. Rajamouli birth and early life)

S. S. Rajamouli का जन्म 10 अक्टूबर साल 1973 को भारत के कर्नाटक राज्ये के “रायचूर” नामक जगह में हुआ था। इनके पिता का नाम “केवी विजयेंद्र प्रसाद” है, जो एक पटकथा लेखक थे और उनकी माँ का नाम “राजा नंदिनी” है, जिनका की अब निधन हो चुका है। 

राजामौली एक भारतीय फिल्मों के निर्देशक, पटकथा लेखक और कोरियोग्राफर भी हैं, जो की तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हैं।

S. S. Rajamouli के चचेरे भाई, “एमएम कीरवानी” ने उनकी लगभग सभी फिल्मों के लिए बतौर रक  संगीतकार के रूप में काम किया है। साथ ही उनके चचेरे भाई और कीरवानी के भाई “कल्याणी मलिक” और उनके चचेरे भाई एमएम श्रीलेखा भी एक जाने-माने संगीतकार हैं।

एसएस राजामौली का परिवार (S. S. Rajamouli Teja family)

एसएस राजामौली के परिवार में उनके पिता, उनकी माता, उनकी पत्नी, और उनके दो बच्चे है, जिनकी जानकारी निचे दी गयी है-

पिता का नाम (Father)कोदुरी वेंकट विजयेंद्र प्रसाद
माता का नाम (Mother)स्वर्गीय राजा नंदिनी
पत्नी का नाम (Wife)रामा राजामौली
बच्चो का नाम (Children)बेटी – एसएस मयूखा
बेटा – एसएस कार्तिकेय

एसएस राजामौली की शिक्षा (S. S. Rajamouli education)

S. S. Rajamouli ने कर्नाटक राज्य के कोव्वूर जिले के एक स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की थी। अपनी शुरुआती पढाई पूरी करने के बाद एसएस राजामौली आंध्र प्रदेश राज्य में चले गए और वहां उन्होंने अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए “रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग” में दाखिला लिया ,और वहा से अपनी ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। जिसके बाद वह फिल्मो की दुनिया में आए। 

एसएस राजामौली का फिल्मी करियर (S. S. Rajamouli film Career)

S. S. Rajamouli ने अपने करियर की शुरुआत ईनाडु टेलीविजन पर आने वाली एक तेलुगु टेलीविजन शो के लिए एक निर्देशक के रूप में की थी। जिसके बाद उन्होंने जूनियर एनटीआर और गजला के साथ अपनी पहली तेलुगु फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 (2001) का निर्देशन किया।

उनकी अगली फिल्म सिम्हाद्री भी जूनियर एनटीआर के साथ ही में थी, जिसमे भूमिका चावला ने भी काम किया था, जो की साल (2003) में आई थी। इस फिल्म को कन्नड़ और तमिल भाषा दोनों में बनाया गया था। इसके अलावा राजामौली ने साईं (2004), छत्रपति (2005), विक्रमारकुडु (2006), यामाडोंगा (2007), मगधीरा (2009), मर्यादा रमन्ना (2010) और ईगा / नान ई (2012) सहित कई अन्य बहतरीन फिल्में भी बनाईं।

फिर जाकर S. S. Rajamouli ने अपनी फिल्मी जिंदगी का एक मेगा प्रोजेक्ट “बाहुबली फ्रैंचाइज़ी” पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया।जिसमे एक्शन फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) को तेलुगु और तमिल में शूट किया गया था, और हिंदी और मलयालम में डब किया गया था। और इसे राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा था।

बाहुबली फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्नाह भाटिया, राम्या कृष्णन, राणा दग्गुबाती, सत्यराज, आदि  जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था। यह फिल्म एक काफी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई, जिसने पूरी दुनिया में हजारों करोड़ रुपये कमाए, साथ में कई सारे पुरस्कार भी जीते।

इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट बाहुबली : द कन्क्लूजन साल 2017 में रिलीज़ हुई और यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई। इस फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, इसे 44वें सैटर्न पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए सैटर्न पुरस्कार मिला, और 65वें फिल्मफेयर पुरस्कार (दक्षिण) में भी इसने छह पुरस्कार जीते।

एसएस राजामौली की शादी, पत्नी (S. S. Rajamouli Marriage, Wife)

S. S. Rajamouli ने साल 2001 में “रामा राजामौली” से साथ शादी की थी। रामा की पहले भी शादी हो चुकी थी, जिसके बाद उनकी शादी राजामौली के साथ हुई और उन्होंने अपनी पत्नी की पिछली शादी से पैदा हुए बच्चे को भी गोद लिया है जिसका नाम कार्तिकेय है। इसके अलावा राजामौली एवं उनकी पत्नी ने एक बेटी को भी गोद लिया है।

रामा ने राजामौली की कई फिल्मों के लिए बतौर एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया है। राजामौली की पत्नी की पिछली शादी से पैदा हुए बेटे कार्तिकेय की शादी तेलुगु अभिनेता जगपति बाबू की भतीजी पूजा प्रसाद से हुई है।

एसएस राजामौली की फिल्मे (S. S. Rajamouli movies list)

S. S. Rajamouli ने आजतक कई सारे फिल्मो में काम किया है, जिनमे से कईयों की सूचि निचे दी गयी है –

फिल्म का नाम साल (year)
सिम्हाद्री  2003
साय 2004
छत्रपति2005
विक्रमारकुडू2006
यामाडोंगा 2007
मर्यादा रमन्ना2010
बाहुबली द बिगिनिंग2015
ईगा 2012
बाहुबली द कंक्लूजन2017
रूद्रम रनम रूधिरम2021

एसएस राजामौली को मिले पुरस्कार (S. S. Rajamouli Awards)

आइये अब हम जानते है, साउथ फिल्मो के इस मसहुर निर्देशक को अब तक कौन-कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है, जिसकी सूचि निचे दी गयी है, जो की है –

साल (year)अवार्ड्स का नाम (Award)
2009बेस्ट डायरेक्टर : फिल्म “मगधीरा”  
2009फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगू फिल्म “मगधीरा”
2012फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगु फिल्म “ईगा” 
2012नंदी अवॉर्ड फॉर बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर : फिल्म “ईगा”  
2014बोम्मीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी नेशनल अवार्ड  
2015फर्स्ट आइफा उत्सवम एंड सिनेमा अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर   
2015नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड फॉर फीचर फिल्म 
2015बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगू फिल्म “बाहुबली द बिगिनिंग”  
2015नंदी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : फिल्म “बाहुबली द बिगिनिंग”  
2015आइफा अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगू फिल्म “बाहुबली द बिगिनिंग” 
2015सीमा अवॉर्ड फॉर बेस्ट तेलुगू डायरेक्टर : फिल्म “बाहुबली द बिगिनिंग”  
2015बेस्ट डायरेक्टर : फिल्म “बाहुबली द बिगिनिंग”
2017फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर : तेलुगू फिल्म “बाहुबली द कंक्लूजन”  
2017सीमा अवॉर्ड फॉर बेस्ट तेलुगू डायरेक्टर : फिल्म “बाहुबली द कंक्लूजन”  

एसएस राजामौली की ”RRR” फिल्म (S. S. Rajamouli RRR film)

S. S. Rajamouli की 2021 की आने वाली फिल्म ”’RRR” (आरआरआर)  भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा, आलिया भट, आदि को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है। साथ ही इस मेगा मूवी को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है, जो की अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।

एसएस राजामौली की कुल संपत्ति, कमाई (S. S. Rajamouli net worth)

एसएस राजामौली ने बतौर एक निर्देशक अपने बड़े नाम के साथ-साथ काफी धन और संपत्ति भी अर्जित की है, जिनके बेरे में कुछ जानकारी निचे दी गयी है-

कुल संपत्ति (Net Worth 2022)$13-14 मिलियन डॉलर 
कुल संपत्ति रुपयों में (Net worth in indian rupees)लगभग 95 करोड़ रूपये
प्रत्येक फिल्म की फीस (Movie fees)25 से 30 करोड़ प्रति फिल्म 

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. एसएस राजामौली कौन है?

A. एसएस राजामौली एक भारतीय फिल्मों के निर्देशक, पटकथा लेखक और कोरियोग्राफर भी हैं, जिन्हें की तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए ज्यादा जाना हैं।

Q. एसएस राजामौली का असली नाम क्या है?

A. एसएस राजामौली का असली नाम “कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली” है।

Q. एसएस राजामौली की पत्नी कौन है?

A. एसएस राजामौली ने साल 2001 में “रामा राजामौली” से शादी की थी। और उनकी पत्नी रामा ने एसएस राजामौली की कई फिल्मों के लिए बतौर एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया है।

Q. एसएस राजामौली फिल्मो में कितना पैसा लेते है?

A. एसएस राजामौली की प्रतेक फिल्म की फीस 25 से लेकर 30 करोड़ रुपियो के बिच होती है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।  

Also read –

महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का जीवन परिचय

पोप फ्रांसिस की जीवनी


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *