career in web development in hindi

Web developer कैसे बने ? | Career in web development in hindi

पोस्ट को share करें-

कैसे बने एक web developer, वेबसाइट कैसे बनाये, [How to become web developer, web developer career], web designer कैसे बने, web developer कितना की salary, web development courses, IT सेक्टर में नौकरी, भारत में नौकरी.

आज पूरी दुनिया के आईटी क्षेत्रों में, खासकर वेब टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में काफी वृद्धि देखि जा रही है। और यह कहना गलत नही होगा की, आज वेब टेक्नोलॉजी कंपनियां इस दुनिया पर पूरी तरह से हावी हैं। यही कारण है की आज Web development में करियर की गुंजाइश भी काफी ज्यादा बढ़ गयी है। 

इसके अलावा, आज प्रत्येक संगठन को अपनी एक डिजिटल उपस्थिति की आवश्यकता होती है, जिसे Web development के द्वारा उनके लिए एक वेबसाइट तैयार कर पूरी की जा सकती है। और इस प्रकार, इस क्षेत्र में आज बहुत ज्यादा गुंजाइश है, और आने वाले समय में भिन्न छेत्रो में digitization की बढती मांग के साथ Web development की मांग भी और ज्यादा बढ़ने वाली है। 

इसीलिए आज एक छात्र, जिसे कंप्यूटर, कोडिंग और Web development  में रुचि हो, वो आज मौजूद शॉर्ट टर्म से लेकर डिग्री प्रोग्राम तक के माध्यम से इस छेत्र में अपना करियर बना सकते है। 

वेब विकास के विभिन्न पहलू होते हैं, जैसे की –

  • Front-end
  • Back-end
  • UI/UX
  • Database   इत्यादि। 

और हाल ही में इस क्षेत्र में देखे गए विकास को आगे बढ़ाने और web development के तहत वेबसाइट को और ज्यादा आकर्षक, उपयोगी, और आसान बनाने के लिए नई तकनीकों और उपकरणों का भी पूरा उपयोग किया जा रहा है।

Table of Contents

Web development में करियर कैसे शुरू करें?

इस छेत्र में करियर शुरू करने के लिए, उम्मीदवार पहले अपनी 10+2 परीक्षा पास करने के बाद कंप्यूटर साइंस में स्नातक पाठ्यक्रम या डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी कर सकते हैं। Web development  में आम-तौर पे तीन अलग-अलग विशेषज्ञताएं होती हैं, जो की है – फ्रंट-एंड डेवलपर, बैक-एंड डेवलपर और फुल-स्टैक डेवलपर।

हालाँकि, Web development के क्षेत्र में करियर बनाने की शुरुआत कैसे करें, यह अक्सर बहुत भ्रमित करने वाला सवाल होता है। मगर एक उम्मीदवार के लिए इस छेत्र में आसानी से काम शुरू करने के लिए कई महत्वपूर्ण तरीके होते है, जैसे की –

करे कोई कोर्स (Enroll for a Course) – यदि आप भी web development में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास एक औपचारिक डिग्री हो सकती है, जिसमें कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक शामिल हो। हालांकि, इसके अलावा भी web development में अपना करियर शुरू करने के लिए कई अनौपचारिक शॉर्ट टर्म कोर्स भी किए जा सकते हैं।

अभ्यास (Practice) – कोडिंग सिखने के बाद, web development में महारत हासिल करने का एक तरीका इसका अधिक से अधिक अभ्यास करना होता है। इसके लिए आप विभिन्न कोडिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने और अपने प्रोग्रामिंग कौशल को तेज करने के लिए कोई भी कोडशेफ, हैकरअर्थ आदि का उपयोग कर सकते है।

इंटर्नशिप (Internship) – आप कोई वेबसाइट तैयार करने वाली कंपनी में internship कर सकते है, जिससे आप इस छेत्र में होने वाले कामो के बारे में अच्छी-खासी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जो आगे चलकर आपके करियर ग्रोथ में काफी ज्यादा सहायता करेगी।

एक हैकथॉन में लें भाग (Participate in hackathon) – एक प्रोग्रामर या डेवलपर के लिए किसी हैकथॉन में भाग लेना काफी ज्यादा आवश्यक होता है, जहाँ उन्हें नए-नए projects और अन्य वेब डेवलपर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्राप्त होता है।

फ्रीलांस प्रोजेक्ट (freelance projects) – आप एक freelancer के तौर पे भी काम कर सकते हो, जिससे आपकी skills काम करने के साथ-साथ और भी ज्यादा बढती जाएगी। ऐसा करने पर आपकी महारत और confidence काफी बढ़ जाएगी, और आप अपने डोमेन में माहिर हो जाओगे। Freelancer, Upwork, आदि ऐसे कुछ लोकप्रिय स्थान है, जहाँ से आप freelancing की शुरुवात कर सकते हो।  

GitHub पर डाले अपना कोड (Put code on GitHub) – GitHub प्रत्येक वेब डेवलपर के लिए एक आवश्यक प्लेटफ़ॉर्म है, जहा वे ऑनलाइन अपने लिखे कोड दूसरों के साथ शेयर कर सकते है। ऐसा करने पर आपकी community बढ़ेगी, साथ ही आप अन्य डेवलपर्स के साथ अपने कोड के मुद्दों पर भी चर्चा भी कर सकते हैं।

रहे अपडेट (Stay updated) – आज के समय यह काफी जरुरी है की, आप industry में होने वाले किसी भी बदलाव से परिचित रहे, ताकि आप उन सभी का बहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके। 

वेब डेवलपमेंट में अलग-अलग कोर्स? (Courses in web development)

आज web development में अपना करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों के पास कई अलग-अलग तरह के कोर्स मौजूद है। इसके अलावा वे इस छेत्र में अपनी शुरुवात किसी डिग्री प्रोग्राम से भी कर सकते है, जैसे की BCA, b.tech, आदि। इन सब के अलावा आज web से जुड़े कई ऐसे विषय मौजूद है, जिनमे specialization करके एक छात्र web development के छेत्र में अपने कदम बढ़ा सकता है, जैसे की –

.NET Ruby on RailsAJAX
BackendJava EE/J2EEJava
C#ASPPython
frontendPHPReact 

वेब डेवलपमेंट में करियर के लिए कौशल (skills for web development)

Web development में अपना करियर बनाने के लिए किसी उम्मीदवार में कई तरह के कौशल मौजूद होने चाहिए, जैसे की – 

  • प्रोग्रामिंग language और logics की जानकारी।
  • HTML, CSS, Javascript, आदि की जानकारी।
  • फोटोशोप, adobe illustrator, और designs की जानकारी।
  • मल्टीमीडिया प्रोग्रामिंग, विडियो एडिटिंग वगेरा की जानकारी।    आदि।

वेब डेवलपमेंट में अलग-अलग जॉब (Job roles in web development)

Web development के छेत्र में कई अलग-अलग तरह की नौकरिया मौजूद होती है, जहाँ एक उम्मीदवार को अपना करियरबनाने का मौका मिल सकता है, जैसे की –

Front-end web developers – यह किसी वेबसाइट का main डिजाईन तैयार करते है, जो वास्तव में किसी यूजर द्वारा इस्तेमाल किया जायेगा। इनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की, एक वेबसाइट अच्छी दिखे और एक उपयोगकर्ता इसे अच्छे से समझ पाए और आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके। 

और यह अलग-अलग तरह के तकनीको का जैसे की HTML, CSS, jQuery, आदि वगेरा का इस्तेमाल करते है, ताकि एक वेबसाइट को काम लायक बनाया जा सके।

Back-end web developers – इसका काम किसी वेबसाइट को server और डेटाबेस से connect करना होता है। इनका ध्यान किसी वेबसाइट के डिजाईन पे कम और उसके functions को काम लायक बनाने पर ज्यादा होता है। साथ ही वे वेबसाइट के security और performance को बढ़ाने में भी पूरा काम करते है। 

इनके अलावा यह सुनिश्चित करते है की किसी वेबसाइट के सारे parts एक साथ सही से काम कर रहे हो, ताकि इसके इस्तेमाल के समय किसी यूजर को किसी तरह की परेशानी का आ सके। और इनके काम में Ruby, Python, और अन्य server-side languages का पूरा इस्तेमाल किया जाता है।

Software Engineer – इनका काम clients की जरूरतों के अनुसार नए सॉफ्टवेयर तैयार करना होता है, ताकि वो उनके business की जरूरतों को पूरा कर सके। और यह हाईलेवल प्रोग्रामिंग languages जैसे की, java, python, C#, आदि का इस्तेमाल कर नए एप्लीकेशन को तैयार करते है।

Full stack developer – यह किसी वेबसाइट के डिजाईन से लेकर, उसमे इस्तेमाल होने वाली हर एक functions को खुद ही तैयार करते है। आसान भाषा में देखा जाये तो यह लोग किसी website को तैयार करने में frontend और backend दोनों का ही काम सँभालते है। 

iOS Developer – इनका मुख्य काम, iOS प्लेटफार्म यानि की apple devices में चलने वाले applications को तैयार करना होता है।

App Developer – इनका काम मोबाइल फ़ोन में चलने वाले एप्लीकेशन को develop करना होता है।

Technical Assistant – इनका काम किसी कंपनी के कंप्यूटर संरचना और वहा इस्तेमाल होने वाली नेटवर्क की निगरानी करता होता है। इसके अलावा इनलोगों का काम कंप्यूटर सिस्टम में आने वाली सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों को भी हल करना होता हैं।

Web development के छेत्र में प्रमुख जिम्मेदारियां? (Key responsibilities in the field of web development)

एक उम्मीदवार जो एक web developer बनना चाहता है, इस छेत्र में उसके सामने कई सारी जिम्मेदारियां आती है, जिसे उन्हें यहा एज अच्छा करियर बनाने के लिए पूरा करना होता है, जैसे की –

  • किसी problem को solve करने के लिए सही कोड तैयार करना।
  • Web applications को तैयार करना, उनका टेस्ट करना, और उन्हें deploy करना।
  • Bug fix करना, troubleshoot करना, और एप्लीकेशन में आने वाली परेशानियों को दूर करना।
  • वेबसाइट को अच्छे से maintain करना।
  • किसी सिस्टम failure के समय, जरुरत के सभी plans को सही से लागु करना।
  • दूसरे designers और coders के साथ मिलके किसी project पे काम करना।    आदि।

इंडस्ट्रीज जहाँ web developers को मिल सकता है काम? (Web developer employment sectors)

अपनी कंप्यूटर की डिग्री पूरी करने, और किसी विषय में specialization करने के बाद, एक web development के उम्मीदवार को कई सारी industries में नौकरी मिल सकती है, जहा वे अपना एक बहतरीन करियर तैयार कर सकते है, जैसे की –

  • वेब डिजाइनिंग कंपनी (Web Designing Company)
  • सॉफ्टवेयर उद्योग (Software Industry)
  • मोबाइल एप्लिकेशन विकास (Mobile Application Development)
  • डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
  • मनोरंजन उद्योग (Entertainment Industry)
  • विज्ञापन एजेंसी (Advertisement Agency)
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा उद्योग (Medicine and Healthcare Industry)
  • बैंकिंग उद्योग (Banking Industry)
  • निर्माण उद्योग (Manufacturing Industry)
  • बीमा क्षेत्र (Insurance Field)

Web development में कितना मिलता है पैसा? (Salary in web development)

एक उम्मीदवार को Web development के अलग-अलग domains के मुताबिक अलग-अलग सैलरी ऑफर की जा सकती है, जो भिन्न पदों के अनुसार भिन्न हो सकते है, जो उनके अनुभव के साथ बढती जाती है। वैसे कुछ पद है –

पद (Designations)बेतन (Salary) 
Web Application Developer3.5 से 4 लाख सालाना 
Senior Web Analyst4 से 5 लाख सालाना 
Front End Web Developer3 से 4 लाख सालाना 
Back End Web Developer2.5 से 3 लाख सालाना 
Design and Layout Analyst5 से 6 लाख सालाना 
UI Designer4 से 5 लाख सालाना 
Web Marketing Analyst2 से 3 लाख सालाना 

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. क्या web development के लिए कंप्यूटर साइंस पढना जरुरी होता है?

A. ऐसी कोई आवश्यकता तो नही होती, हालाँकि web development खुद ही कंप्यूटर साइंस का एक हिस्सा है, और इसे पढने से छात्रों के अंदर computational skills विकशित होती है। इसके अलावा उनकी problem solving, और creative thinking भी काफी अच्छी हो जाती है, जो आगे चलके उन्हें एक अच्छा web developer बनने में सहायता कर सकती है।

Q. आज वेब डेवलपर्स के लिए नौकरी के क्या अवसर मौजूद हैं?

A. आज हर एक छेत्र धीरे -धीरे digital बनने की ओर आगे बढ़ रहा है, और इसी कारण आज और आने वाला समय सिर्फ web टेक्नोलॉजी का ही है। और इस छेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्रों को को कई अलग-अलग sectors में अच्छी नौकरी मिल सकती है, जैसे की – web technologies, finance, banking, e-commerce,आदि।

Q. भारत में web developers की शुरुआती सैलरी क्या है?

A. भारत में web development के छेत्र में किसी fresher को मिलने वाली शुरुआती सैलरी लगभग 3 से 5 लाख सालान के बिच होती है।

Q. वेब डेवलपर बनने के लिए किन प्रोग्रामिंग भाषाओ को जानना जरुरी होता है?

A. Web development के छेत्र में कदम रखने के लिए एक उम्मीदवार को कई तरह की प्रोग्रामिंग languages को अच्छे से सिखने की जरुरत होती है, जैसे की – HTML, CSS, JavaScript, SQL, PHP/RUBY/Python, JQuery आदि।

Q. क्या वेब डेवलपर बनना एक कठिन काम है?

A. हां, बिलकुल, इसे सिखने और इस डोमेन में काम करने में काफी महनत करनी पड़ती है। साथ ही एक वेब डेवलपर को हमेशा नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ काम करना होता है, और इसी कारण किसी व्यक्ति को एक माहिर वेब डेवलपर बनने में वर्षो का समय लग सकता है।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

SQL के महत्वपूर्ण इंटरव्यू प्रश्न

Java के इंटरव्यू प्रश्न और उत्तर


पोस्ट को share करें-

Similar Posts

7 Comments

  1. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

  2. Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit, but instead of that, this is great blog. A fantastic read. I will certainly be back.

  3. Nice post. I study one thing tougher on totally different blogs everyday. It will always be stimulating to learn content from different writers and apply somewhat something from their store. I’d choose to make use of some with the content material on my weblog whether or not you don’t mind. Natually I’ll provide you with a link in your internet blog. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *